श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, सभी को हैरान करते हुए यह दिग्गज बाहर

Updated: Wed, Nov 21 2018 16:44 IST
Twitter

21 नवंबर। श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आराम देने का फैसला किया है। उनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में जगह मिली है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वहीं इंग्लैंड ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि सैम कुरैन के स्थान पर जॉनी बेयरस्टो को टीम में जगह मिली है।   स्कोरकार्ड

इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इसलिए टीम प्रबंधन एंडरसन को आराम देना चाहता है। 

एंडरसन ने कहा, "इसके पीछे यह सोच है कि चूंकि सीरीज पहले ही जीती जा चुकी है ऐसे में मौका है खिलाड़ियों को रोटेट करने का। टीम प्रबंधन चाहता है कि ब्रॉड को वेस्टइंडीज जाने से पहले कुछ टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जाए।"इंग्लैंड को अपना अगला टेस्ट मैच बारबाडोस में खेलना है।   स्कोरकार्ड

एंडरसन ने हालांकि इस श्रीलंका दौरे पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए निराशाजनक दौरा रहा क्योंकि आप टीम की जीत की में योगदान देना चाहते है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन यह सीरीज तेज गेंदबाजों के लिए नहीं थी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें