दुनिया के खतरनाक तेज गेंदबाज डेल स्टेन के जन्मदिवस पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

Updated: Wed, Jun 27 2018 17:04 IST
दुनिया के खतरनाक तेज गेंदबाज डेल स्टेन के जन्मदिवस पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें Images (google search)

वर्ल्ड के खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्टेन उन गेंदबाजों में से हैं जिसकी तेज गेंदों ने अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आइये जानते है उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें। 

जन्मस्थल - स्टेन का जन्म 27 जून 1983 को साउथ अफ्रीका के फलबोरवा नामक स्थान पर हुआ है। स्टेन के दोस्त बचपन से उन्हें स्टेन रिमूवर के नाम से बुलाते हैं और अपनी तेज गेंदबाजी के कारण वो अपने शहर में फलबोरवा एक्सप्रेस नाम से प्रसिद्ध हुए। क्रिकेट के मैदान पर तेज गति की गेंद फेंकने के कारण उन्हें निकनेम स्टेन गन के नाम से भी बुलाया जाता है।

बचपन से स्केटबोर्डिंग का शौक - डेल स्टेन को बचपन से स्केटबोर्डिंग का शौक रहा पर बाद में फलबोरवा से प्रिटोरिया आने के बाद उन्होंने क्रिकेट की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया और तेज गेंदबाज बनाने का के लिए मेहनत करने लगे। 

 

शॉन पोलक का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे डेल स्टेन-  साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलक के नाम है। स्टेन उनके इस रिकॉर्ड से बस 2 विकेट पीछे हैं। पोलक ने अपने टेस्ट करियर में 421 विकेट लिए हैं और स्टेन ने अपने अभी तक के टेस्ट करियर में 419 विकेट चटका लिए हैं। साउथ अफ्रिका के तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर इस समय तक मौजूद हैं।

इस बल्लेबाज को बनाया है सबसे ज्यादा शिकार - हर गेंदबाज का एक ना एक पसंदीदा बल्लेबाज होता है। डेल स्टेन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा बार पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हाफ़ीज़ को आउट किया। इंटरनेशनल करियर के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर स्टेन ने हाफीज़ को 23 पारियों में रिकॉर्ड 15 बार आउट करने का कमाल किया है। साल 2013 में स्टेन ने अलग अलग मौकों पर हाफीज़ को 10 बार आउट किया।

उनके पसंदीदा खिलाड़ी: डेल स्टेन के पसंदीदा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उनके ही हमवतन और क्रिकेट इतिहास के सबसे महान फील्डर जोंटी रोड्स हैं।  

ये कारनामा करने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज - डेल स्टेन ने अपनी शानदार और सटीक गेंदबाजी से एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने एक रिकॉर्ड ऐसा बनाया है जिसे तोड़ पानाआसान नहीं होगा। स्टेन दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिसने टेस्ट मैच खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।  

नोट: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया तो वही अफ़ग़ानिस्तान ने इसी साल भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा है। साउथ अफ्रीका ने इन दो टीमों के खिलाफ अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेला है इसलिए ये रिकॉर्ड केवल साल 2016 तक टेस्ट टीम का दर्जा पाने वाली सभी टीमों के खिलाफ मान्य है।    

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें