लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर से जुड़ी कुछ रोचक बातें
क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाजी के प्रति भारतीय खिलाड़ियों के रवैये को बदला। यही नही उनके चलते भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी उस समय के मजबूत टीम की सोच बदली। आइए जानते हैं लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
सुनील गावस्कर से जुड़ी कुछ रोचक बातें
# सुनील मनोहर गावस्कर के जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था।
# सुनील गावस्कर के जन्म से जुड़ा हुआ एक बहुत ही मशहूर किस्सा है। सुनील गावस्कर जब पैदा हुए थे हॉस्पिटल की नर्स ने गलती से उन्हें उस बैड पर रख दिया था जहां पैदा हुए अन्य बच्चों को रखा गया था। इसके बाद नर्स ने गलती से गावस्कर की मां को गलत बच्चा सौंप दिया था। लेकिन गावस्कर के अंकल ने नर्स की गलती पकड़ ली क्योंकि उन्होंने जन्म के दौरान उन्होंने नाटिस कर लिया था कि सुनील गावस्कर के कान में एक छोटा से छेद है। बड़ी मशक्कत के बाद वह मछुआरन महिला के पास मिले, जिसने उसी समय एक बच्चे को जन्म दिया था। शुक्र है सुनील गावस्कर ने उस समय यह गलती नोटिस कर ली थी। वरना भारत का यह महान क्रिकेटर आज एक मछुआरा होता।
# सुनील गावस्कर क्रिकेट की दुनिया में अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी पारी में दोहर शतक बनाया है।
# सुनील गावस्कर हाल में कमेंटटेटर के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हैं। लेकिन कमेंट्री करने से पहले एक टेस्ट औऱ पांच वन डे मैचों में रैफरी की भूमिका भी निभा चुके हैं।
# सुनील गावस्कर क्रिकेट के मैदान के अलावा सिल्वर स्क्रीन पर भी अपना जादू बिखेर चुके हैं। गावस्कर मराठी फिल्म “सावली प्रेमाची” में लीड रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा हिंदी फिल्म “मालामाल” में भी उन्होंने छोटा सा रोल किया है।
# क्रिकेट में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए साल 1975 में सुनील गावस्कर को अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
# सुनील गावस्कर को साल 1980 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था।
# साल 2012 में सुनील गावस्कर को कर्नल सी.के नायडू लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
# सुनील गावस्कर बचपन में एक पहलवान यानी रेसलर बनना चाहते थे। यही नही वह पहलवान मारूति वदार के बहुत बड़े फैन थे।
# इंटरनेशल क्रिकेट मे धमाल मचाने वाले सुनील गावस्कर ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। साल 1980 में उन्होंने समरसेट काउंटी क्लब के लिए केवल एक सत्र खेला था जिसमें उन्होंने 34.30 की औसत से 686 रन बनाए थे। इसमें दो शतक भी शामिल थे।
# सुनील गावस्कर पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट मैचों में 100 कैच लपके थे।
# सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 51.12 की एवरेज से 10122 रन बनाए बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वन डे क्रिकेट में 35.13 की एवरेज से 3092 रन बनाए हैं, इसमें एकमात्र शतक और 27 अर्शतक शामिल हैं।