वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, 3 नाम चौंकाने वाले
क्रिकेट के मैदान पर वर्ल्ड के धुरंधर बल्लेबाजों ने अपने बैट से एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं। जब भी बल्लेबाजों को मौका मिला उन्होंने गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए मैदान के चारो तरफ गेंद भेजने में तनिक भी देरी नहीं की और जम कर रन बनाए।
जब मैच के दौरान बल्लेबाज गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचते हैं तो दर्शकों का रोमांच देखते बनता है। ऐसे में हम जानते हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल के दौरान सबसे ज्यादा चौके जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
सचिन तेंदुलकर का नाम बल्लेबाजी में किसी रिकॉर्ड में ना हो ऐसा शायद ही हो सकता है। तेंदुलकर ने अपने 24 सालों के सुनहरे करियर में बल्लेबाजी से कई कीर्तिमान अपने नाम बनाए हैं।
वनडे इंटरनेशनल में सचिन के नाम सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 463 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 2016 चौके लगाए हैं।
अपने वनडे करियर में जयसूर्या ने कुल 445 मैच खेले और इस दौरान 1500 चौके लगाए और सचिन के बाद सबसे ज़्यादा चौके लगाने वालों के मामले में दूसरे पायेदान पर मौजूद हैं।
कुमार संगकारा - तीसरे पायदान पर काबिज है वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन विकेट-कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा।
संगकारा ने अपने वनडे करियर में कुल 404 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 1385 चौके लगाने का कमाल कर रखा है। कुमार संगकारा अपने करियर में बेहतीन ग्राउंड शॉट खेलने के लिए जाने जाते रहे हैं।
अपने वनडे करियर के दौरान उन्होंने कुल 365 मैच खेले और अपनी बल्लेबाजी से कुल 1231 चौके लगाए।
एडम गिलक्रिस्ट
वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने अपने टीम के लिए वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए कई शानदार पारियां खेली है।
अपने वनडे करियर में गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 287 मैचों में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने 1162 चौके लगाने का कमाल कर दिखाया है।