टेस्ट,वनडे औऱ टी-20 में विराट कोहली को ये फॉर्मेट है सबसे ज्यादा पसंद, कर किया खुलासा
6 अगस्त (CRICKETNMORE)| टेस्ट क्रिकेट की अहमियत पर उठ रहे संदेहों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि यह उनका सबसे पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पर कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। कोहली के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट ने भी टेस्ट क्रिकेट का समर्थन किया है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मैच के बाद कोहली ने कहा, "यह शानदार है। यह मेरा सबसे पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट है और क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है। हमें निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद है।"
कप्तान कोहली ने कहा, "जो लोग टेस्ट क्रिकेट देख रहे हैं, उन्हें भी इस फॉर्मेट से इतना ही प्रेम होगा। वे इस खेल को समझते हैं और पांच दिन के इस खेल में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता का परीक्षण करने के लिए इससे बेहतर खेल और हो ही नहीं सकता। मैं आश्वस्त हूं कि हर क्रिकेट खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद होगा।"
रूट ने कहा कि जो कोई भी कहता है कि टेस्ट क्रिकेट अब मर गया है, उन्हें इस खेल को रीपीट करते हुए देखना चाहिए।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी माइकल वॉन का कहना है कि वनडे क्रिकेट में आपको टेस्ट क्रिकेट जैसा माहौल नहीं मिलता।