भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज 

Updated: Tue, Oct 16 2018 13:41 IST
Google Search

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा । दोनों ही टीमों ने इसके लिए अपने कमर कस ली है। आइए जानते हैं अब तक  दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज। 

कोर्टनी वॉल्श

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श के नाम दोनो टीमों के बीच खेले गए आज तक के सभी वनडे  मुकाबलें में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 38 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 44 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 3.24 का रहा।

 

कपिल देव

भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 42 मैच खेले। जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेटचटकाए । कपिल ने ये विकेट 3.62 की इकॉनमी रेट से चटकाए हैं।

 

अनिल कुंबले

भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम 26 मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.36 की रही।

 

विवियन रिचर्ड्स

वैसे तो विवियन रिचर्ड्स अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। लेकिन भारत के खिलाफ वनडे मैचों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का भी कमाल दिखा। विव रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ 31 मैचों में 4.63 की इकॉनमी रेट से कुल 36 विकेट चटकाए।

 

कार्ल हूपर

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कार्ल हूपर ने भारत के खिलाफ 45 मैचों में कुल 36 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान इनकी इकॉनमी रेट 4.65 का रहा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें