वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सभी नाम एक से बढ़कर एक

Updated: Mon, Oct 22 2018 13:50 IST
Twitter

वनडे में हर बल्लेबाज बतौर ओपनर सफल नहीं होता लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई दिग्गज हुए जिन्होंने अपनी टीम के तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए कई रिकॉर्ड बनाएं।

ऐसे में एक रिकॉर्ड है बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के जमाने का, आईए जानते हैं ऐसे 5 ओपनर बल्लेबाज जिन्होंने जमाए हैं सबसे ज्यादा छ्क्के।

 

क्रिस गेल 

वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे आगे है। गेल ने 263 वनडे मैचों की 259 पारियों में ओपनिंग करते हुए कुल 271 छक्के जड़े हैं।

सनथ जयसूर्या 

श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में कुल 388 मैचों की 383 पारियों में बतौर ओपेनिंग बल्लेबाज खेलते हुए कुल 263 गगनचुंबी छक्के जमाए हैं।

रोहित शर्मा

भारत के  दाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने 105 वनडे मैचों की 104 पारियों में बतौर ओपनर कुल 168 शानदार छक्के लगाएं हैं।

सचिन तेंदुलकर 

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 344 वनडे मैचों की 340 पारियों में ओपेनिंग बल्लेबाजी की और इस दौरान कुल 167 छक्के लगाने में सफल रहे।

एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक ओपनर एडम गिलक्रिस्ट ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 260 वनडे मैचों की 259 पारियों में ओपनिंग की और कुल 144 गगनचुंबी छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें