एक एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज,सचिन तेंदुलकर ने भी मचाया है धमाल

Updated: Sun, Aug 26 2018 14:24 IST
Photo Source: Daily Mail

किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीतने के लिए यह आवश्यक है कि उसके किसी भी टीम के गेंदबाज उनके बल्लेबाज जितना ही योगदान दे औऱ विरोधी टीम के बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजे। आइए जानते हैं एशिया कप के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।

अजंता मेंडिस

साल 2008 के एशिया कप टूर्नामेंट में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने कुल 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.45 रही थी। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

इरफान पठान

भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज स्विंग गेंदबाज इरफान पठान ने साल 2004 एशिया कप टूर्नामेंट में 6 मैच खेलते हुए 4.37 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट चटकाए हैं।

 

सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज जितने बल्लेबाजी करने में माहिर थे उतने ही वो किफायती गेंदबाजी भी करते थे। साल 2004 के एशिया कप में सचिन ने 6 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.59 की रही।

 

मुथैया मुरलीधरन

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिन गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने साल 2008 के एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 3.83 की इकॉनमी से कुल 11 विकेट हासिल किए।

 

लसिथ मलिंगा

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शामिल है। मलिंगा ने 2013 एशिया कप में 4 मैच खेलते हुए कुल 11 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.42 की रही।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें