ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किंग कोहली तोड़ देंगे महान सचिन का अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 30 2018 13:03 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किंग कोहली तोड़ देंगे महान सचिन का अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड Im (Twitter)

30 नवंबर।  टेस्ट सीरीज का हर कोई बेसर्बी से इंतजार कर रहा है। एक बार फिर हर किसी को उम्मीद है कि किंग कोहली कमाल करेंगे और भारत को पहली दफा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीताने वाले कप्तान बनेंगे। पूरा स्कोरकार्ड

इसके अलावा आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

महान सचिन  तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया दौरा 6 दफा करने में सफल रहे और इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक जमाने में सफल रहे।

महान सचिन तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में उच्चतम स्कोर की पारी साल 2003-04 सिडनी टेस्ट मैच के दौरान खेला था। महान सचिन ने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान नाबाद 241 रन की पारी खेली थी।

आपको बता दें कि विराट कोहली का उनके टेस्ट करियर में यह तीसरा ऑस्ट्रेलियाई दौरा है। इससे पहले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली ने कमाल का परफॉर्मेंस कर 5 शतक जमाने में सफल रहे हैं। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में सर्वोत्तम स्कोर 169 रन है जो उन्होंने साल 2014 में मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान जमाए थे। पूरा स्कोरकार्ड

ऐसे में इस नए दौरे पर विराट कोहली 2 शतक जड़ पाने में सफल रहे तो सचिन तेंदुलकर के 6 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। आपको बता दें कि महान सुनील गावस्कर भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में 5 शतक जमा पाने में सफल रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें