जानिए टेस्ट मैच की एक पारी में बने 5 सबसे बड़े स्कोर

Updated: Sat, Jun 16 2018 18:25 IST
Google Search

क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बनते है। कभी कभी एक टीम  बहुत कम स्कोर पर ढेर हो जाती है तो कभी कभी रनों का पहाड़ लगा देती है। आइये आज जानते है टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 टीमों के नाम। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर 

1. श्रीलंका 

श्रीलंका के नाम पर टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी  में साल 1997 में भारत के खिलाफ कोलोंबो के मैदान पर 6 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 952 रन बना डाले थे। श्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या ने सर्वाधिक 340 रन बनाए थे । 

 

2. इंग्लैंड 

इस लिस्ट में दूसरा नाम है क्रिकेट के जनक इंग्लैंड का। साल 1938 में ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुक़सान पर 903 रन ठोक डाले। इंग्लैंड की इस पारी में लैन हटन ने सर्वाधिक 364 रन बनाये। 

3. इंग्लैंड 

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भी इंग्लैंड की ही टीम काबिज है।  इंग्लैंड ने साल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन के मैदान पर अपने सभी विकेट खोकर 849 रन बनाये। इंग्लैंड के तरफ से ए सैंधम ने सर्वाधिक 325 रन बनाये। 

 

4. वेस्टइंडीज

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर नाम आता है वेस्टइंडीज का। वेस्टइंडीज ने साल 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ किंग्स्टन के मैदान पर 3 विकेट खोकर 790 रन बनाये। वेस्टइंडीज की इस पारी में गैरी सोबर्स ने सर्वाधिक 365 रन बनाये। 

 

5. पाकिस्तान 

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर नाम आता है पाकिस्तान का। पाकिस्तान ने साल 2009 में कराची के मैदान पर श्रीलंका के  खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 765 रन बना दिए। पाकिस्तान के तरफ से इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने सर्वाधिक 313 रनों की पारी खेली।

WRITER: SHUBHAM SHARMA

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें