IPL 2024 ऑक्शन में बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

Updated: Tue, Dec 19 2023 19:48 IST
Image Source: Google

Top 5 Most Expensive Player In IPL 2024: दुबई में आईपीएल 2024 के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा। इस मिनी ऑक्शन में आईपीएल ऑक्शन इतिहास के कई रिकॉर्ड टूटे और पहली बार टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया। आइए जानते हैं आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में।

मिचेल स्टार्क

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा और इसके साथ ही वह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। बता दें कि स्टार्क ने साल 2015 से आईपीएल नहीं खेला है।

 

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।  

डेरल मिचेल 

वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरल मिचेल आईपीएल 2024 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। मिचेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था और वह पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। 

हर्षल पटेल

भारतीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। हर्षल पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। 

अल्जारी जोसेफ

Also Read: Live Score

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। जोसेफ का बेस प्राइस सिर्फ 1 करोड़ रुपये था। वह इससे पहले गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें