Pat Cummins के पास मेलबर्न टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 7 विकेट चटकाकर तोड़ सकते हैं R. Ashwin का महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 19 2024 12:04 IST
Pat Cummins

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार, 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।

WTC में नंबर-1 बॉलर बन सकते हैं पैट कमिंस

मेलबर्न टेस्ट में अगर पैट कमिंस सिर्फ 7 विकेट चटका लेते हैं तो ऐसा करके वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं जिन्होंने WTC में 41 टेस्ट की 78 पारियों में 195 विकेट चटकाए हैं।

दूसरी तरफ पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC में अब तक 45 टेस्ट की 84 इनिंग में 189 विकेट झटक चुके हैं। वो 189 विकेट के साथ WTC में अश्विन और लियोन के बाद तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, यही वजह है अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पास ये महारिकॉर्ड अपने नाम करने का अच्छा मौका है।

300 टेस्ट विकेट पूरे करने के बेहद करीब हैं कमिंस

गौरतलब है कि पैट कमिंस अपने टेस्ट करियर में अब तक 65 मैचों की 121 इनिंग में 283 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में अब वो जल्द से जल्द 300 टेस्ट विकेट के आंकड़ें तक पहुंचना चाहेंगे। ऐसा करने के लिए उन्हें महज़ 17 विकेट की दरकार है। ये विकेट हासिल करते ही पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 टेस्ट विकेट चटकाने का कारनामा करने वाले सिर्फ 8वें गेंदबाज़ होंगे।

BGT 2024-25 के लिए ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंग (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन, ब्रेंडन डोगेट, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, बीयू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें