Top-5 Players With Most Fifties In T20 World Cup History: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने का कारनामा किया।
5. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene): इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए 31 मैचों में 6 अर्धशतक ठोके। जान लें कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में 1 सेंचुरी भी लगाई और कुल 1016 रन बनाए।
4. डेविड वॉर्नर (David Warner): इस लिस्ट में चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 41 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले और इस दौरान 8 अर्धशतक बनाए। बताते चलें कि आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर के नाम 984 रन दर्ज हैं।
3. क्रिस गेल (Chris Gayle): वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल इस लिस्ट में शामिल ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 33 मैच खेले और 7 अर्धशतक ठोके। खास बात ये है कि इसी बीच उन्होंने 2 सेंचुरी जड़ते हुए कुल 965 रन बनाए।
2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत के महान बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 47 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 12 अर्धशतक ठोककर इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरा पायदान हासिल किया है। उन्होंने आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप में पूरे 1220 रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
1. विराट कोहली (Virat Kohli): टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक अर्धशतक ठोकने का महारिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 35 मैचों की 33 इनिंग में 15 बार फिफ्टी लगाकर ये कारनामा किया है। जान लें कि टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 58.72 की औसत से 1292 रन बनाए हैं।