इन 5 टीमों ने टेस्ट क्रिकेट में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, ये टीम पूरे करने वाली है 1000 मैच

Updated: Mon, Jul 23 2018 11:58 IST
CRICKETNMORE

वनडे औऱ टी-20 क्रिकेट के आगमन के बाद भी टेस्ट क्रिकेट को सबसे बेस्ट फॉर्मेट माना जाता है। 141 साल पुराने इस फॉर्मेट में अभी भी जबरदस्त रोमांच बाकी है। इसके चलते ही टीमें अब भी ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना चाहती हैं। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले टॉप 5 टीमें।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

इंग्लैंड

क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच 15 मार्च साल 1987 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जो इतिहास का पहला टेस्ट मैच भी था। इंग्लैंड ने अब तक कुल 999  टेस्ट मैच खेल चुकी है जिसमें उन्हें 357  मैचों में जीत ,297  में हार  का सामना करना पड़ा तो वही 345 मैच ड्रा हुए हैं। 

 

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 15 मार्च 1987 को इंग्लैंड के खिलाफ  मेलबर्न के मैदान पर खेला था। शुरू से तेज तर्रार क्रिकेट खेलने में माहिर ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल 812 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्हें 383 मैचों में जीत मिली, 219 मैचों  में हार का मुँह देखना पड़ा और 208 मैच ड्रा हुए। इसके अलावा 2 मैच टाई भी हुए है। 

 

वेस्टइंडीज

एक समय वर्ल्ड क्रिकेट की बादशाह रही वेस्टइंडीज टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 23 जून साल 1928 को  इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला। वेस्टइंडीज ने अभी तक कूल 534  टेस्ट मैच खेले है जिसमें 170 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई 188  मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वही 175  मैच ड्रा हुए। इसका अलावा एक मैच टाई हुआ है। 

 

भारत 

मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट की नंबर 1 टीम भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 25 जून साल 1932 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर की। अभी तक भारत ने कुल 522  टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 145  मैच जीते है ,160 में हार का सामना करना पड़ा और 216 मैच ड्रा हुए। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा। 

 

न्यूज़ीलैंड

 इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर न्यूज़ीलैंड की टीम काबिज है। न्यूज़ीलैण्ड ने अपना पहला टेस्ट मैच 10 जनवरी साल 1930 को इंग्लैंड के खिलाफ लंकास्टर के मैदान पर खेला। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने अभी तक 426 टेस्ट खेले है जिसमें उन्हें 92 मैचों में जीत ,170 में हार तथा 164 मैच ड्रा हुए।    

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें