IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज,लिस्ट में सिर्फ 1 कंगारु

Updated: Fri, Nov 30 2018 18:56 IST
Google Search

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका आगाज 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा। इस सीरीज में जो भी टीम विजय हो, उसकी जीत में गेंदबाज अहम किरदार निभाएंगे। आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।  

अनिल कुंबले

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड महान स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट हासिल किए। इस दौरान एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 141 रन देकर 8 और एक मैच में 181 रन देकर 13 विकेट रहा। 

 

हरभजन सिंह

इस लिस्ट में दूसरा नाम हरभजन सिंह का है। हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 95 विकेट हासिल किए। इस दौरान एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 84 रन देकर 8 विकेट और एक मैच में 217 रन देकर 15 विकेट रहा।

 

कपिल देव

भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 79 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 109 रन देकर 8 विकेट रहा।

 

रविचंद्रन अश्विन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई मौजूदा टीम इंडिया के स्टार स्पिनर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। अश्विन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 71 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 103 रन देकर 7 विकेट औऱ एक मैच में 198 रन देकर 8 विकेट रहा है।

 

नाथन लियोन

मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे सफल गेंदबाज नाथन लियोन टॉप 5 की लिस्ट में अकेले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। लियोन ने अब तक भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 64 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट और एक मैच में 286 रन देकर 12 विकेट रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें