ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Mon, Sep 17 2018 11:30 IST
Asia Cup Top 5 Bowlers (© IANS)

एशिया कप की धमाकेदार शुरुआत हुई हैं। करीब 1 साल बाद श्रीलंका की टीम में वापसी करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज ने पहले ही मैच में एशिया कप में अपने नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का का रिकॉर्ड बनाया किया। ऐसे में आइये आज जानते है एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के नाम।

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने मुरलीधरन को पछाड़ एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मलिंगा ने 14 मैचों में कुल 32 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.55 की रही। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने एशिया कप में 24 मैच खेले है। उन्होंने इस दौरान 3.75 की इकॉनमी रेट से कुल 30 विकेट चटकाए हैं।

 

अजंता मेंडिस

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी एक श्रीलंकाई खिलाड़ी ही शामिल हैं। श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने एशिया कप में 8 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3.98 की इकॉनमी रेट से कुल 26 विकेट चटकाए है।

 

सईद अजमल

पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल ने एशिया कप में 12 मैच खेलते हुए 4.21 की इकॉनमी से कुल 25 विकेट हासिल किए हैं।

 

चमिंडा वास

श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज स्विंग गेंदबाज चमिंडा वास ने एशिया कप में कुल 19 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 23 विकेट है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.19 की रही है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें