साल 2015: क्यों स्टीवन स्मिथ बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Updated: Wed, Dec 30 2015 13:48 IST

एशेज 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हारने के बाद कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने संन्यास की घोषणा कर दी। लकिन उसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना देरी करते हुए नए कप्तान के रूप में युवा स्टीवन स्मिथ को वर्ल्ड के सामने खड़ा  कर दिया।

आमतौर पर कोई भी टीम अपने नए कप्तान को लेकर बात करती है तो इसके पीछे क्रिकेट पंडित सबसे पहले अपनी च्वाइस को रख डालते हैं। लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा नहीं हुआ, स्टीवन स्मिथ की कप्तान के तौर पर नियुक्त करने का फैसला क्षण भर में हो गया। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के इस फैसले के बाद मानों ऐसा लग रहा था कि बोर्ड इसी पल के लिए बैठा हो।

कप्तान बननें के साथ स्टीवन स्मिथ ने जो करिश्मा किया वो बेहद ही शानदार है। स्टीवन स्मिथ ने अपनी कप्तानी में नई ऊर्जा का संचार किया है। मैदान पर संयम दिखाकर विरोधी खेमें में घूसने की रणनीति स्मिथ को अपने ही देश के दूसरे कप्तानों से जूदा करती है। रिकी पोटिंग औऱ माइकल क्लार्क अपनी कप्तानी में आक्रमकता का सहारा ज्यादा लेते थे जिससे कई बार इन कप्तानों की आलोचना होती थी।

स्टीवन स्मिथ के साथ ये बात नहीं रही है वो बिल्कुल ही अलग तरह के कप्तान हैं। युवा होने के बाद भी स्मिथ ना तो कोहली की तरह मैदान पर आक्रमक होकर कुछ कहते हैं औऱ ना ही विराधी टीम के खिलाड़ी पर तंज कसते हैं। अपनी कप्तानी में स्मिथ ने साल 2015 में गजब का फॉर्म दिखाया है। बल्लेबाजी में तो स्मिथ शानदार रहे हैं।

यही कारण है कि आईसीसी ने साल 2015 में स्टीवन स्मिथ को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी यानि आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है।


स्टीव वॉ ने एक बार स्टीवन स्मिथ के बारे में कहा था स्मिथ  तकनीकी रूप से बेहतरीन बल्लेबाजों नहीं है, लेकिन उसके क्षमता बड़ा स्कोर करने की है जैसे की भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर में थी।

महज पांच साल के करियर में इस मुकाम पर पहुंचकर स्टीवन स्मिथ ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को अपना मूरीद बना लिया है। साल 2015 में एक तरफ जहां स्मिथ ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया तो वहीं क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब अपने नाम करके इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है।

स्टीवन स्मिथ के कारनामें पर एक नजर:
1 साल 2015 में 1474 टेस्ट रन स्मिथ ने 73.70 औसत के साथ बनाए हैं। स्मिथ ने इस साल 6 टेस्ट शतक भी जमाए हैं। 
2 स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कराई तो वहीं न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को अपने घर में पटखनी दी।
3 वर्ल्ड कप 2015 में स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करी थी और पूरे टूर्नामेंट में 7 मैच में 402 रन 67.00 के बल्लेबाजी औसत के साथ बनाए थे। 
4 इंग्लैंड के खिलाफ ऐशेज सीरीज में स्टीवन स्मिथ ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरा शतक जमाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का जो हाल किया था वो अविश्वसनीय था।
5 वेस्टइंडीज के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर शुरु हुए टेस्ट मैच में स्मिथ ने कप्तान के तौर पर एक ऐसी मिशाल कायम करी थी वो बेहद ही लाजबाव था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में स्मिथ जब 70 रन पर खेल रहे थे तो उन्होंने पारी की घोषणा कर दी थी।
6 यदि स्मिथ 30 रन और बना लेते तो एक कैलेंडर ईयर में 1500 रनों का आंकड़े को छुने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाते।
7 ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट के एक कैंलेंडर ईयर में 7 शतक जमाए हैं तो वहीं स्मिथ उनकी बराबरी करने से केवल 1 शतक पीछे रह गए।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें