भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस), पटियाला में 30 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक 7वीं एनटीपीसी पैरा नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब आर्चरी एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देशभर के 20 से अधिक राज्यों से 190 से ज्यादा पैरा तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में भारत के नामचीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित तीरंदाजों की भागीदारी इसे और भी खास बना रही है।
पद्मश्री से सम्मानित हरविंदर सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता राकेश कुमार, और अर्जुन पुरस्कार व पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली शीतल देवी समेत कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
चैंपियनशिप के दौरान उभरते हुए पैरा तीरंदाजों के लिए स्पेशल क्लासिफिकेशन ड्राइव भी चल रही है, जिससे नए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर मिल सके। इसके साथ ही ब्लाइंड आर्चरी को पहली बार नेशनल चैंपियनशिप स्तर पर शामिल किया गया है, जो पैरा आर्चरी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इंडियन पैरा आर्चरी टीम की कोच अभिलाषा चौधरी ने कहा, "यह नेशनल चैंपियनशिप पूरे भारत के पैरा तीरंदाजों के लिए एक बड़ा मंच है। यहां अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ नए और क्लासिफिकेशन में आए खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। हरविंदर सिंह, शीतल देवी और राकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने देश को मेडल दिलाकर प्रेरणा दी है। ऐसे आयोजन से ही हमें भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिलते हैं। दूसरी बार पटियाला में यह चैंपियनशिप हो रही है और इसके लिए हम पंजाब आर्चरी एसोसिएशन और एनआईएस प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।"
शीतल देवी ने कहा, "मैं कई अंतरराष्ट्रीय और वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल चुकी हूं। यहां नेशनल चैंपियनशिप में इतने ज्यादा नए बच्चों को खेलते देखना बहुत अच्छा लग रहा है। मौसम और माहौल दोनों शानदार हैं। मुझे अर्जुन अवॉर्ड मेरी मेहनत और टैलेंट के लिए मिला, जिसका श्रेय मेरे परिवार और कोच को जाता है। मैं पंजाबी यूनिवर्सिटी में अभ्यास करती हूं और आज एनआईएस पटियाला में इस चैंपियनशिप का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं।"
इंडियन पैरा आर्चरी टीम की कोच अभिलाषा चौधरी ने कहा, "यह नेशनल चैंपियनशिप पूरे भारत के पैरा तीरंदाजों के लिए एक बड़ा मंच है। यहां अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ नए और क्लासिफिकेशन में आए खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। हरविंदर सिंह, शीतल देवी और राकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने देश को मेडल दिलाकर प्रेरणा दी है। ऐसे आयोजन से ही हमें भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिलते हैं। दूसरी बार पटियाला में यह चैंपियनशिप हो रही है और इसके लिए हम पंजाब आर्चरी एसोसिएशन और एनआईएस प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
आयोजकों ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से अपील की है कि वे 30 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक एनआईएस पटियाला में आयोजित इस ऐतिहासिक पैरा आर्चरी चैंपियनशिप का व्यापक कवरेज करें, ताकि पैरा खेलों को देशभर में और अधिक पहचान मिल सके।