बालयोगी स्टेडियम में खेले जा रहे महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल स्टेज में जीत दर्ज कर भारतीय रेलवे, हरियाणा, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
गत चैंपियन भारतीय रेलवे ने क्वार्टरफाइनल 1 में महाराष्ट्र पर 58-23 से बड़ी जीत हासिल की। साक्षी रेलवे के लिए 10 पॉइंट्स के साथ स्कोरिंग में सबसे आगे रहीं, जबकि पूजा ने टीम के अच्छे प्रदर्शन में नौ पॉइंट्स का योगदान दिया। सोनाली शिंगटे और मंदिरा संपत कोमकर ने डिफेंस में अहम पॉइंट्स जोड़े, जिससे रेलवे ने पूरे मुकाबले में महाराष्ट्र पर दबाव बनाए रखा।
दूसरे क्वार्टरफाइनल में हरियाणा ने नॉकआउट स्टेज के सबसे शानदार प्रदर्शनों में से एक दिखाया, जिसमें उसने मध्य प्रदेश को 63-16 से हराया। राज रानी ने 17 पॉइंट्स के साथ सबसे अच्छा परफॉर्म किया, जबकि रुचि ने 11 पॉइंट्स और निकिता ने 10 पॉइंट्स जोड़े।
क्वार्टर फाइनल का सबसे करीबी मुकाबला तीसरा मुकाबला था। इस मुकाबले में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 39-37 से हराया। चंडीगढ़ ने लीग-स्टेज के अपने अच्छे फॉर्म के दम पर मैच में एंट्री की थी।
कार्थिका आर ने एक बार फिर अहम भूमिका निभाई और 15 पॉइंट्स के साथ मैच खत्म किया, जबकि सूजी एम ने नौ पॉइंट्स के साथ उनका साथ दिया। अंजलि (10 पॉइंट्स) और मोनिका रानी (सात पॉइंट्स) के योगदान से चंडीगढ़ मुकाबले में बना रहा, लेकिन अहम मौकों पर तमिलनाडु की काबिलियत अहम साबित हुई।
क्वार्टर फाइनल का सबसे करीबी मुकाबला तीसरा मुकाबला था। इस मुकाबले में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 39-37 से हराया। चंडीगढ़ ने लीग-स्टेज के अपने अच्छे फॉर्म के दम पर मैच में एंट्री की थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
चार मजबूत टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के बेहद रोमांचक होने का स्टेज तैयार हो चुका है।