क्रिकेट न्यूज - महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2023-02-01 16:32:12 - LAST UPDATED : Thu 16, 2023 09:07 0thIST
Feb.16 - आज की क्रिकेट न्यूज और मैचों से जुड़ी सारी अपडेट्स
#T20WorldCup2023 - महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से हराकर… Read More
Feb.16 - आज की क्रिकेट न्यूज और मैचों से जुड़ी सारी अपडेट्स
#T20WorldCup2023 - महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया को मिली इस जीत में दीप्ति शर्मा ने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके और वेस्टइंडीज महिला टीम की कमर तोड़कर रख दी। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 119 रनों की जरूरत थी जिसे भारत ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।
#T20WorldCup2023 - महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दे दी है। बांग्लादेश की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया लेकिन 20 ओवर में महज 107 रन हे बना सकी।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
#WIvsZIM - वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को दुसरे टेस्ट में एक पारी और 4 रनों से हराया। वेस्ट इंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती ने टेस्ट में विकेट लिए। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लिया है।
#PSL2023 -फखर जमान (Fakhar Zaman) के शानदार अर्धशतक के दम पर लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने सोमवार (13 फरवरी) को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 1 रन से हरा दिया। लाहौर के 175 रन के जवाब में मुल्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जमान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इयोन मोर्गन ने 2019 में अपने पहले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खिताब के लिए इंग्लैंड का नेतृत्व किया था। उन्होंने सोमवार को तत्काल प्रभाव से पेशेवर क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की।
मोर्गन ने 16 साल के लंबे करियर के बाद पिछले साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसकी शुरुआत आयरलैंड के साथ हुई थी। इसके बाद वह इंग्लैंड चले गए, लेकिन उन्होंने दुनिया भर में वैश्विक फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखा।
#WIvsZIM - जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सिर्फ 115 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं।स्कोरकार्ड
#ILT20 - क्रिस लिन के तूफानी अर्धशतक और कार्लोस ब्रैथवेट की गेंदबाजी के दम पर गल्फ जायंट्स ने रविवार (12 फरवरी) को खेले गए इंटरनेशनल लीग-20 (ILT20) के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हरा दिया। वाइपर्स के 146 रन के जवाब में गल्फ ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। ब्रैथवेट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
#T20WorldCup2023 - भारत ने रविवार को यहां न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में महिला टी20 विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।150 रनों का पीछा करते हुए, भारत के लिए शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने अच्छी बल्लेबाजी की। पावरप्ले के अंतिम ओवर में सादिया इकबाल द्वारा यास्तिक (17) को आउट कर दिया गया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। देखें स्कोरकार्ड
#T20WorldCup2023 - ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को 97 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 76 रनों पर ऑलआउट हो गई।
#T20Worldcup2023 - वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
#IndvsAus - भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रनों से जीता जीत लिया है। पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। देखें स्कोरकार्ड
#ILT20 - इंटरनेशनल लीग टी20 क्वालीफायर 2 मुकाबले में Gulf Giants ने MI Emirates 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
महिला टी20 वर्ल्डकप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका वुमेन को अपने ही घर पर श्रीलंका वुमेन के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे।20 ओवर में अफ्रीकी टीम 126 रन ही बना सकी और इस महत्वपूर्ण मुकाबले को 3 रनों से हार गई। देखें स्कोरकार्ड
#INDvsAUS - कप्तान रोहित शर्मा के शतक के बाद रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत की कुल बढ़त 144 रन की हो गई।
रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए, क्योंकि उन्होंने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी का विकेट हासिल किया।
जिससे अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में अपना 450वां शिकार मिला। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की।
#SA20 - राइली रूसो के अर्धशतक औऱ गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन से प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बुधवार (8 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स को 29 रनों से हरा दिया। कैपिटल्स इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कैपिटल्स के 153 रन के जवाब में रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 124 रनों पर ऑलआउट हो गई।
#ILT20 - टॉम कुरेन और वानिंदु हसरंगा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर डेजर्ट वाइपर्स ने बुधवार (8 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 (ILT20) के पहले क्वालिफायर में गल्फ जायंट्स को 19 रन से हरा दिया। वाइपर्स के 178 रन के जवाब जायंट्स की टीम 19.4 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई।
#WIvsZIM - जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांचवें दिन वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में मिली 68 रनों की बढ़त के बाद वेस्टइंडीज ने जीत के लिए जिम्बाब्वे के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 6 विकेट गंवाकर 134 रन ही बना सकी।
#SA20 - प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में पार्ल रॉयल्स को 59 रनों से हरा दिया। एक नज़र स्कोरकार्ड पर
वुमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023 Auction) का पहला सीजन 4 से 26 मार्च 2023 तक मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मंगलवार (7 फरवरी) को इसकी आधिकारिक घोषणा की। टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका आयोजन ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
एरॉन फिंच ने टी-20 इंटरनेशऩल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, इसके साथ बतौर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उनका इंटरनेशनल क्रिकेट समाप्त हो गया है। फिंच ने खराब प्रदर्शन के चलते पिछले साल वनडे से भी संन्यास ले लिया था। फिंच ने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट मे ंडेब्यू किया था।