Advertisement

Asia Cup 2023 Super 4s: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-09-10 09:34:32
  • LAST UPDATED : Mon 11, 2023 07:20 0thIST

भारत औऱ पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दौरान बारिश… Read More

Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप ने मचाया धमाल

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। चोट के कारण हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिससे पाकिस्तानी की पारी कां अंत हुआ। 

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के खाते में भी 1-1 विकेट आया। 

Advertisement

Asia Cup 2023: कुलदीप का कहर जारी, पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा

कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शादाब खान अपना विकेट गंवा बैठे, लॉन्ग ऑन में दौड़ते हुए शार्दुल ठाकुर ने शानदार चैक लपका। कुलदीप के खाते में आया तीसरा विकेट, पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 110 रन

Asia Cup 2023: आगा सलमान बने कुलदीप का दूसरा शिकार, आधी पाकिस्तान टीम पवेलियन में

आगा सलमान 32 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट। कुलदीप यादव की गेंद पर हुए एलबीडबल्यू आउट। पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवर के बाद 96 रन पर 5 विकेट।

Asia Cup 2023: कुलदीप ने फखर जमान को भेजा पवेलियन, पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा

फखर जमान बने कुलदीप यादव का शिकार, 50 गेंदों में 27 रनों की धीमी पारी खेलकर हुए आउट, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौके आए। क्रीज पर नए बल्लेबाज आए इफ्तिकार अहमद और उनके साथ मौजूद हैं आगा सलमाना। पाकिस्तान का स्कोर 19.3 ओवर के बाद 77-4

Advertisement

कोहली ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में बनाया विराट रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

विराट कोहली ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा। कोहली ने 94 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही उनके नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो वनडे इतिहास में दूसरी बार ही हुआ है। 

वनडे में एक स्टेडियम में लगातार सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह प्रेमदासा स्टेडियम में उनका लगातार चौथा शतक है। इससे पहले उन्होंने यहां खेले पिछले तीन मैच में शतक जड़ा था। 

इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी की, जिन्होंमे सेंचुरियन के मैदान पर लगातार 4 वनडे शतक बनाए थे। 

Asia Cup 2023: मोहम्मद रिजवान भी हुए फ्लॉप, पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

मोहम्मद रिजवान के रूप में पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा है। शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। रिजवान ने 5 गेंद खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए। पाकिस्तान 11.4 ओवर के बाद 47-3

Asia Cup 2023: 9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा मैच, ओवरों मे फिलहाल कोई कटौती नहीं की गई है। बारिश से कारण खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। फखर जमान और मोहम्मद रिजवान नाबाद हैं। पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक के रूपम ें दो झटके लगे हैं। 

Advertisement

Asia Cup 2023: विराट कोहली-केएल राहुल ने एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मैच में रिजर्व डे वाले दिन विराट कोहली (Virat Kohli) और चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद शतकीय पारियां खेलकर भारत के स्कोर को निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन के विशाल  स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान इन दोनों ने एशिया कप में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी अपने नाम कर ली। 

विराट कोहली ने 94 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 106 गेंद में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 111* रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अटूट 233* (194 गेंद) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई जो एशिया कप में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज के नाम थी जिन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रन की साझेदारी की थी। 

Asia Cup 2023: बारिश के काऱण रोका गया मैच, पाकिस्तान का स्कोर 44-2

बारिश के काऱण भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रोक दिया गया है। मैच रोके जाने तक पाकिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं।  फखर जमान (14) और मोहम्मद रिजवान (1) नाबाद हैं। पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम (10) और इमाम उल हक (9) के रूप में दो झटके लगे। बाबर को पांड्या और इमाम को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले रिजर्व डे पर पर 2 विकेट पर 147 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। कोहली ने 94 गेंदों में नाबाद 122 रन और राहुल ने 106 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। 

Asia Cup 2023: बाबर आजम हुए फ्लॉप, हार्दिक पांड्या की गेंद पर गच्चा खाकर हुए बोल्ड

हार्दिक पांड्या ने कप्तान बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान को दिया झटका। बाबर 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। पाकिस्तान का स्कोर 10.4 ओवर के बाद 43-2 

Advertisement

Asia Cup 2023: पाकिस्तान की धीमी शुरूआ, 10 ओवर के बाद स्कोर 43-1

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन। कप्तान बाबर आजम (10) और फखर जमान (14) की जोड़ी क्रीज पर। जीत के लिए 314 रनों की दरकार।

Asia Cup 2023: बुमराह ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका, इमाम 9 रन बनाकर हुए आउट

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका। इमाम उल हक 18 गेंदों में 9 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। पाकिस्तान का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 17-1

Asia Cup 2023,Super 4s: कोहली-राहुल ने जड़ा शतक,भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य दिया है। बारिश के काऱण रविवार को 24.1 ओवर का खेल हुआ था और भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। रिजर्व डे पर कोहली और राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया और शानदार शतक जड़े। 

कोहली ने अपने करियर का 47वां वनडे शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। वहीं राहुल ने 106 गेंदों में नााबाद 111 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। राहुल और कोहली ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की अटूट साझेदारी की।

पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट हासिल  किया। 

Advertisement

Asia Cup 2023: विराट कोहली सबसे तेज 47 वनडे शतक मारने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 47 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 267 पारियों में यह कारनामा कर के सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 435 पारियां खेली थी।

Asia Cup 2023: विराट कोहली सबसे तेज 13000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 13000 रन पूरे कर लिए हैं और वब सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।  अपनी पारी में 98वां रन बनाते ही कोहली ने यह मुकाम हासिल किया। 

विराट कोहली ने 267 पारियों में 13000 वनडे रन पूरे कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 321 पारियां खेली थी। 

तेंदुलकर,रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकार और सनथ जयसूर्या के बाद कोहली 13000 वनडे रन तक पहुंचने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी हैं।
 

Asia Cup 2023: विराट कोहली ने अर्धशतक जड़कर की रिकी पोंटिंग के महारिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह 112वीं बार है जब कोहली ने वनडे में 50 या उससे ज्यादा रन का आकड़ा पार किया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी की है। 145 पचास प्लस स्कोर के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं, वहीं कुमार संगाकार दूसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 118 बार पचास प्लस स्कोर बनाया है। 

Advertisement

Asia Cup 2023: विराट कोहली ने भी जड़ा पचासा, भारत का स्कोर 250 के करीब

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 66वां अर्धशतक जड़ दिया है। मौजूदा एशिया कप में यह उनका पहला अर्धशतक है। 38.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 239 रन।

Asia Cup 2023: केएल राहुल ने वापसी पर जड़ा अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार

लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। इस एशिया कप में यह राहुल का पहला मुकाबला है और उन्होंने अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक जड़ा। भारत का स्कोर 32.2 ओवर के बाद 205 पर 2 विकेट। 

Asia Cup 2023: हारिस रऊफ भारत के खिलाफ बाकी मैच से हुए बाहर, पाकिस्तान को तगड़ा झटका

पाकिस्तान के लिए बुरी खबर आई है। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल होने के कारण रिजर्व डे पर मैदान पर नहीं उतरेंगे। रविवार को खेल के बाद  रऊफ को दाईं बगल में दर्द से थोड़े असहज महसूस कर रहे थे। फिलहाल उनकी चोट को लेकर स्थिति साफ नहीं है और वह पाकिस्तान की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। रऊफ ने रविवार को 5 ओवर गेंदबाजी की थी और बिना कोई विकेट लिए 27 रन दिए थे। 

Advertisement

Asia Cup 2023: 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, जानें कितने ओवर का होगा मैच

भारतीय समय के अनुसार रिजर्व डे का खेल दोपहर 4 बजकर 40 बजे शुरू होग और ओवरों की संख्या में कोई कटौती नहीं गई है। ओवरों की संख्या 50 ओवर प्रति पारी रहेगी। बता दें कि रविवार को बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले भारत ने 24.1 ओवर  में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। विराट कोहली और केएल राहुल की की जोड़ी नाबाद रही थी। 

 

Asia Cup 2023: बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर हटाए गए, पाकिस्तान खिलाड़ी मैदान पर उतरे

बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर हटा दिए गए हैं और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर आ गए। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही मुकाबले को लेकर अच्छी खबर आ सकती है। 

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर आई फैंस के लिए अच्छी खबर

भारत-पाकिस्तान के रिजर्व डे का खेल मैदान बारिश के  कारण तय समय यानी दोपहर 3 बजे शुरू नहीं हो सका। फिलहाल कोलंबो में बारिश रुक गई है और ग्राउंड स्टाफ मैदान से कवर हटाने शुरू कर दिए हैं। 

Advertisement

Asia Cup 2023: फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान के रिजर्व डे के खेल से पहले शुरू हुई बारिश

भारत-पाकिस्तान का रिजर्व डे पर होने वाला मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होना है। मैच शुरू होने में डेढ़ घंटे से कम का समय बचा है औऱ कोलंबो में बारिश शुरू हो गई है। बता दें कि सोमवार को भी कोलंबो में भारी बारिश का अनुमान है। पहले दिन सिर्फ 24.1 ओवर का खेल हो सका था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद हैं। 

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने बनाया वो महारिकॉर्ड, जो कोई भारतीय कप्तान नहीं बना पाया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया। रोहित ने अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जड़ते हुए 49 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली।

इस पारी के साथ ही रोहित एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका एशिया कप में बतौर कप्तान यह छठा पचास प्लस स्कोर है और इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा की बराबरी की है। रोहित ने इस मुकाबले में शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े। 
 

IND vs PAK: क्या होगा अगर भारत-पाकिस्तान के रिजर्व डे का खेल बारिश के कारण होता है रद्द, जानें फाइनल में पहुंचने का समीकरण

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला रविवार (10 सितंबर) को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। बारिश के खलल से पहले भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। अब रिजर्व डे (सोमवार) को मुकाबला यहां से आगे शुरू होगा और  50-50 ओवर का मुकाबला कराने का प्रयास होगा। मौसम के पुर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी मौसम खेल बिगाड़ सकता है। सोमवार को रविवार से भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है। 

अगर मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता तो भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश को हराना होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान ने सुपर 4 राउंड में एक-एक जीत हासिल की है। अगर श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत एक अनिश्चित स्थिति में होगा और उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। 
 

Advertisement

Asia Cup 2023: बारिश की बाधा के कारण रविवार का खेल हुआ खत्म, सोमवार को पूरा होगा 50 ओवर का खेल

बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला पहले दिन पूरा नहीं हो सका। अब रिजर्व डे में मुकाबला पूरा किया जाएगा और यह 50 ओवर प्रति पारी का मैच होगा। भारत ने रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। 

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में दिखा गजब नजारा, मैदान सुखाने के लिए इस्तेमाल हुए टेबल फैन

भारत औऱ पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान गजब नजारा देखने को मिला। गिले मैदान को सुखाने को लेकर टेबल फैन का इस्तेमाल किया गया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by cricketnmore (@cricketnmore)

Asia Cup 2023 Super 4s: भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रोका गया, स्कोर 147-2

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (8) और केएल राहुल (17) की जोड़ी नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।

Advertisement

Asia Cup 2023: टीम इंडियाको डबल झटका, शानदार पचास के बाद आउट हुए रोहित औऱ गिल

शानदार शुरूआत के बाद भारत को लगा डबल झटका। कप्तान रोहितत शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को शादाब खान और गिल को शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े। 

Asia Cup 2023: शुभमन गिल ने किया कमाल, शाहीन अफरीदी के खिलाफ बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। उनके वनडे करियर का यह आठवां अर्धशतक है और उन्होंने 37 गेंद खेलकर 10 चौकों की मदद से आस आकंड़े को हासिल किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान गिल ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ 6 चौके जड़े, वह वनडे में अफरीदी के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।  13.4 ओवर के बाग भारत का स्कोर 103-0

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, शाहीन अफरीदी के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी द्वारा डाले गए पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्कावयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा और इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन अफरीदी द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर में छक्का जड़ा है।  

Advertisement

Asia Cup 2023: शुभमन-रोहित ने भारत को दी धमाकेदार शुरूआत, 10 ओवर के बाद भारत 61-0

शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को धमाकेदार शुरूआत दी है। दोनों ने मिलकर पावरप्ले के 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं। गिल ने 30 रन में नाबाद 41 रन और रोहित 30 गेंद में नाबाद 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,श्रेयस अय्यर प्लेइंग XI से बाहर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम में दो बदलाव हुए हैं, जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है और मोहम्मद शमी बाहर हुए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हुए हैं और टीम में केएल राहुल की वापसी हुई है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन):  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,  केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) :  फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

 

 

Asia Cup 2023 Super 4s: बाबर आजम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कगार पर,भारत के खिलाफ करना होगा ये कारनामा

बाबर आजम अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। बाबर ने अब तक वनडे में 103 पारियों में 19 शतक जड़े हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर के नाम है, जिनके नाम 20 शतक दर्ज हैं।

इसके अलावा सबसे तेज 20 वनडे जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का होगा। फिलहाल यह कीर्तिमान साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 108 पारियों में 20 वनडे शतक पूरे किए थे।
 

Advertisement

Asia Cup 2023 Super 4s: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, सुबह की तस्वीर आई सामने

भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। तो एक्यूवेदर के अनुसार भारतीय समयानुसार दो बजे बारिश की संभावना 49 प्रतिशत है। वहीं खेल के शुरू होने के समय यानी 3 बजे संभावना बढ़कर 66 प्रतिशत हो जाएगी। मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि रविवार सुबह कोलंबो में मौसम काफी अच्छा है और धूप खिली हुई है। 

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, लेकिन टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव

सुपर संडे के इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग में बदलाव होने तय है। जसप्रीत बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद वापस श्रीलंका पहुंच गए हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी की जगह उनकी वापसी हो सकती है। इसके अलावा केएल राहुल भी प्लेइंग इलेवन में लौट सकते हैं, वह पूरी तरह फिट ना होने के चलते ग्रुप स्टेज के दोनों मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। शुक्रवार को उन्होंने टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस भी की थी। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
 

वीडियो प्रीव्यू

भारत-पाकिस्तान प्रीव्यू

Advertisement
Load More

भारत औऱ पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। कोलंबो के इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। प्रेमदासा में भारत ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान ने यहां चार वनडे खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 2 में हार मिली। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 
 

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement