Asia Cup 2023 Super 4s: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-09-10 09:34:32 - LAST UPDATED : Mon 11, 2023 07:20 0thIST
भारत औऱ पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दौरान बारिश… Read More
Key Events
Scorecard
- Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप ने मचाया धमाल
- Asia Cup 2023: कुलदीप का कहर जारी, पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
- Asia Cup 2023: आगा सलमान बने कुलदीप का दूसरा शिकार, आधी पाकिस्तान टीम पवेलियन में
- Asia Cup 2023: कुलदीप ने फखर जमान को भेजा पवेलियन, पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
- कोहली ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में बनाया विराट रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप ने मचाया धमाल
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। चोट के कारण हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिससे पाकिस्तानी की पारी कां अंत हुआ।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के खाते में भी 1-1 विकेट आया।
Asia Cup 2023: कुलदीप का कहर जारी, पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शादाब खान अपना विकेट गंवा बैठे, लॉन्ग ऑन में दौड़ते हुए शार्दुल ठाकुर ने शानदार चैक लपका। कुलदीप के खाते में आया तीसरा विकेट, पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 110 रन
Asia Cup 2023: आगा सलमान बने कुलदीप का दूसरा शिकार, आधी पाकिस्तान टीम पवेलियन में
आगा सलमान 32 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट। कुलदीप यादव की गेंद पर हुए एलबीडबल्यू आउट। पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवर के बाद 96 रन पर 5 विकेट।
Asia Cup 2023: कुलदीप ने फखर जमान को भेजा पवेलियन, पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
फखर जमान बने कुलदीप यादव का शिकार, 50 गेंदों में 27 रनों की धीमी पारी खेलकर हुए आउट, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौके आए। क्रीज पर नए बल्लेबाज आए इफ्तिकार अहमद और उनके साथ मौजूद हैं आगा सलमाना। पाकिस्तान का स्कोर 19.3 ओवर के बाद 77-4
कोहली ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में बनाया विराट रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
विराट कोहली ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा। कोहली ने 94 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही उनके नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो वनडे इतिहास में दूसरी बार ही हुआ है।
वनडे में एक स्टेडियम में लगातार सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह प्रेमदासा स्टेडियम में उनका लगातार चौथा शतक है। इससे पहले उन्होंने यहां खेले पिछले तीन मैच में शतक जड़ा था।
इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी की, जिन्होंमे सेंचुरियन के मैदान पर लगातार 4 वनडे शतक बनाए थे।
भारत औऱ पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। कोलंबो के इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। प्रेमदासा में भारत ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान ने यहां चार वनडे खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 2 में हार मिली। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।