Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया

  • Saurabh Sharma2019-07-04 11:44:27
  • LAST UPDATED : Fri 05, 2019 04:30 0thIST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने आखिरी मुकाबले में आज यहां हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें काफी पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर… Read More

देखें हाइलाइट्स - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से मात दे इस टूर्नामेंट का विजयी अंत किया। 

विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान अपनी पारी की आखिरी गेंद पर 288 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

देखें हाइलाइट्स - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान     

Advertisement

वर्ल्ड कप में लगातार 9 हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन ने टीम को लकर दिया बड़ा बयान

अफागिनस्तान का आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का सफर गुरुवार को समाप्त हो गया। इस वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से 23 रनों से मात खाने वाली यह टीम क्रिकेट के महाकुंभ में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई और अपने सभी नौ मैच हार गई। मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा कि टीम को अपनी फिटनेस और दबाव को कैसे झेलना है इस पर काम करने की जरूरत है।

मैच के बाद नैब ने कहा, "हमारे लिए खिलाड़ियों की फिटनेस एक समस्या है। खिलाड़ी यहां संघर्ष कर रहे हैं। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। साथ ही हमें दबाव के पलों को ज्यादा झेलने होगा ताकि हम सीख सकें। हमें अपनी योग्यताओं पर भी काम करना करना होगा। मुझे लगता है कि यह वर्ल्ड कप हमारे लिए सीखने के लिए शानदार रहा है।"

RECORD: अफगानिस्तान के इकराम अली ने किया कमाल,वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 86 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। एक मैच में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले इकराम अली खील पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में 19 साल 246 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।

RECORD: वेस्टइंडीज से हार के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाली तीसरी टीम बन गई है। यह 2015 से अब तक अफगानिस्तान की इस टूर्नामेंट में लगातार 12वीं हार है। 

Advertisement

क्रिस गेल आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद हुए इमोशनल,इस चीज को लेकर जताई निराशा

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को बेशक अफगानिस्तान को मात दे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का विजयी अंत किया लेकिन यह उसकी इस वर्ल्ड कप में नौ मैचों में सिर्फ दूसरी जीत थी। उसके स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का यह आखिरी वर्ल्ड कप भी था। गेल निराश हैं कि उनका आखिरी वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा। 

गेल ने मैच के बाद कहा, "मुझे अभी कुछ और मैच खेलने हैं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है। मेरे नजरिए से वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। निश्चित ही यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था। मैं ट्रॉफी उठाना पसंद करता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"
 

AFGvWI: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया,शाई होप बने जीत के हीरो

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से मात दे इस टूर्नामेंट का विजयी अंत किया। हेडिंग्ले मैदान पर खेला गया यह मैच दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप का आखिरी मैच था। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान अपनी पारी की आखिरी गेंद पर 288 रनों पर ऑल आउट हो गई। शाई होप को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

AFGvWI: वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया

बल्लेबाजों औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 23 रनों से हरा दिया। 

Advertisement

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को दिया 312 रनों का टारगेट

वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप 77, इविन लुईस 58, निकोलस पूरन 58 और जेसन होल्डर ने 45 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के स्कोर क 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से दवलत जादरान ने 2 विकेट लिए तो वहीं सईद सिजाद , मोहम्मद नबी और रशिद खान ने 1-1 विकेट झटके।

अफगानिस्तान ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल कर के बनाया अनोखा रिकॉर्ड,2019 में पहली बार हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने गेंदबाज सईद शिरजाद को मौका दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान 2019 वर्ल़्ड कप में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का इस्तेमाल करने वाली टीम बन गई है। अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप  दौरान टीम में दो बदलाव किए। सईद को आफताब आलम की जगह टीम में जगह मिली थी,जबकि विकेटकीपर इकराम अली खिल ने मोहम्मद शहजाद की मौका मिला। इसके साथ ही अब तक 17 खिलाड़ी अफगानिस्तान के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो चुके हैं।

AFGvWI: क्रिस गेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट,लेकिन वर्ल्ड कप में अपने आखिरी मैच में बनाया खास रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में सिर्फ 7 रन पर ही आउट हो गए। लेकिन इस मैच में मैदान पर उतरते ही गेल ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। 

गेल ने वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह उनका 35वां मुकाबला था। इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप मे 34 मैच खेले थे।  

Advertisement

AFGvWI: गेल के सस्ते में आउट होने के बाद लुईस-होप ने वेस्टइंडीज को पहुंचा 100 रनों के पार

गेल के सस्ते में आउट होने के बाद ईविन लुईस और शाई होप की जोड़ी ने मिलकर वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। वेस्टइंडीज का स्कोर 24.4 ओवर के बाद 109/1

AFGvWI: क्रिस गेल आखिरी वर्ल्ड कप मैच में 7 रन पर आउट,नहीं तोड़ पाए ये 2 महारिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में क्रिस गेल 7 रन पर आउट हो गए । इसके साथ ही वह कई बड़े रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। उनके पास आज वर्ल्ड कप में 50 छक्के लगाने वाला पहला खिलाड़ी बनने का मौका था। साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एबी डी विलियर्स औऱ ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। 

AFGvWI: वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, क्रिस गेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका लग गया है। दौलत जादरान ने क्रिस गेल को अपना शिकार बनाया। गेल ने 18 गेंद में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाए। वेस्टइंडीज का स्कोर 5.4 ओवर के बाद 25/1

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मैच 42, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गुरुवार को को हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के लीग चरण के अंतिम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है और उनका यह आखिरी मैच है।

अफगानिस्तान ने हामिद हसन और हसममुल्लाह शाहिदी के स्थान पर दौलत जादरान और सईद शिरजाद को अंतिम एकादश में शामिल किया है। 

वेस्टइंडीज ने सुनील एम्ब्रिस की जगह एविन लुइस और शेनन गेब्रियल की जगह केमार रोच को खिलाया है। 

टीमें : 

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, दौलत जादरान ,असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समिउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, सईद शिरजाद, मुजीब उर रहमान। 

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस। 

अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने भी किए दो बदलाव, जानिए वेस्टइंडीज XI

वेस्टइंडीज प्लेइंग XI

क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, ओसामा थॉमस, केमर रोच

वेस्टइंडीज के खिलाफ अफगानिस्तान टीम में दो बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

अफगानिस्तान

रहमत शाह, गुलबदीन नायब (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिनवारी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान, दवलीन ज़ादरान, सईद शिरज़ाद, मुजीब उर रहमान

 

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का फैसला

अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का फैसला

क्रिस गेल के पास इतिहास रचने का मौका,एक साथ तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा-एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड

क्रिस गेल अब तक वर्ल्ड कप में 1179 रन बना चुके हैं। अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस मामले में वह ब्रायन लारा 1225 रन और एबी डी विलियर्स 1207 रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

RECORD: क्रिस गेल 18 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास,बन जाएंगे वेस्टइंडीज के सबसे बड़े वनडे बल्लेबाज

क्रिस गेल अब तक वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में 10331 रन बना चुके हैं। अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ 18 रन बना लेते हैं तो वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस समय यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है,जिन्होंने 10348 रन बनाए हैं। 

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही क्रिस गेल रच देंगे इतिहास,बना देंगें ये खास रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही क्रिस गेल इतिहास रच देंगे। वह वर्ल्ड कप में उनका 35वां मुकाबला होगा और वह वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह ब्रायन लारा को पीछे छोड़ेंगे,जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 34 वर्ल्ड कप मैच खेले थे। 

RECORD: क्रिस गेल एक छक्का मारते ही रच देंगे इतिहास,आजतक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में अगर क्रिस गेल एक छक्का जड़ लेते हैं तो वह वर्ल्ड कप इतिहास में 50 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में कोई उनके आसपास भी नहीं है। इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एबी डी विलियर्स ने वर्ल्ड कप में 37 छक्के जड़े हैं।

AFGvWI: मोहम्मद नबी इतिहास रचने के करीब,वेस्टइंडीज के खिलाफ बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

अफगानिस्तान से सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी अब तक अपने वनडे करियर में 2697 रन बना चुके हैं। अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 रन बना लेते हैं तो वह अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस समय यह रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के नाम है,जिन्होंने 2727 रन बनाए हैं। 

Advertisement

AFGvWI: वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में किसका पलड़ा रहा है भारी,देखें पूरे आंकड़े

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इसमें तीन मैचों में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है,जबकि सिर्फ एक मैच में वेस्टइंडीज जीती है औऱ एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमें आजतक वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं। 

AFGvWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम,देखें

तेज गेंदबाज हामिद हसन पिछले मैच में चोटिल होकर बीच बाहर हो गए थे। इस मैच में उनकी जगह दौलत जादरान को मौका मिल सकता है। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में किसी और बदलाव की संभावना कम है। 

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), असगर अफगान, हशमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, इकराम अली (विकेटकीपर),नजीबउल्लाह जादरान।

AFGvWI: अफगानिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज,दो बदलाव संभव

मैच की पूर्व संध्या पर डैरेन ब्रावो ने जमकर प्रैक्टिस की,जिसके चलते माना जा रहा है कि वह सुनील एम्ब्रिस की जगह लेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज शेनन गैब्रिएल की जगह एश्ले नर्स को मौका मिल सकता है।  

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), ओशेन थॉमस, शेनन गैब्रिएल/एश्ले नर्स, शेल्डन कॉटरेल ।
 

Advertisement
Load More

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने आखिरी मुकाबले में आज यहां हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें काफी पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और अब इनके लिए यह मैच साख की लड़ाई बन गया है। 

वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता है। उसने पहले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मात दी थी लेकिन इसके बाद उसे जीत नसीब नहीं हुई। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वह जीत की तरफ जाती दिख रही थी, लेकिन अपनी गलतियों के कारण वह जीत से दूर रही।

अफगानिस्तान ने भी कुछ मैचों में अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई लेकिन जीत के लिए जरूरी संयम वो दिखा नहीं सकी। यह टीम जब वर्ल्ड कप में आई थी तब उम्मीद थी कि एक दो बड़े उलटफेर करेगी। यह उम्मीद धराशायी हो गई। 

आखिरी मैच में उसके पास जीत हासिल करने का अवसर है, लेकिन किसी भी लिहाज से वेस्टइंडीज का सामना करना उसके लिए आसान नहीं होगा। चिता वेस्टइंडीज को भी होगी। 

उसका कारण अफगानिस्तान का मजबूत स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे नाम हैं। स्पिन विंडीज के तूफानी बल्लेबाजों की कमजोरी रही है जिनके खिलाफ तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट जल्दी गिरते हैं। 

ऐसे में क्रिस गेल, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, कार्लोस ब्रैथवेट को अफगानिस्तान के खिलाफ संभल कर खेलना होगा। साथ ही उतना ही चौकन्ना अफगानिस्तान को भी रहना होगा क्योंकि अगर विंडीज की बल्लेबाजी चल निकली तो अफगानिस्तान के फील्डर सिर्फ सीमा रेखा के पार से गेंद उठाने के लिए होंगे।

विंडीज की गेंदबाजी में इस वर्ल्ड कप में एक नाम चर्चा का विषय रहा। वो हैं शेल्डन कॉटरेल। इस युवा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ओशाने थॉमस ने उनका बखूबी साथ दिया है। केमर रोच और शेनन गैब्रिएल टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ कौन खेलेगा यह मैच के दिन ही पता चलेगा।

अगर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात की जाए तो नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी और हजरतुल्लाह जाजई पर काफी कुछ निर्भर रहेगा। कप्तान गुलबदीन नैब को भी बल्ले तथा गेंद दोनों से अपना योगदान देना होगा।

दोनों टीमों में माद्दा है कि वो एक दूसरे को हरा सकें लेकिन दबाव के पलों में जिस टीम ने संयम से काम लिया उसकी जीत की संभावनाएं ज्यादा हैं।
 

RELATED ARTICLES