वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-07-04 11:44:27 - LAST UPDATED : Fri 05, 2019 04:30 0thIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने आखिरी मुकाबले में आज यहां हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें काफी पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर… Read More
Key Events
Scorecard
- देखें हाइलाइट्स - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान
- वर्ल्ड कप में लगातार 9 हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन ने टीम को लकर दिया बड़ा बयान
- RECORD: अफगानिस्तान के इकराम अली ने किया कमाल,वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
- RECORD: वेस्टइंडीज से हार के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड
- क्रिस गेल आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद हुए इमोशनल,इस चीज को लेकर जताई निराशा
देखें हाइलाइट्स - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान
वेस्टइंडीज ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से मात दे इस टूर्नामेंट का विजयी अंत किया।
विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान अपनी पारी की आखिरी गेंद पर 288 रनों पर ऑल आउट हो गई।
देखें हाइलाइट्स - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान
वर्ल्ड कप में लगातार 9 हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन ने टीम को लकर दिया बड़ा बयान
अफागिनस्तान का आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का सफर गुरुवार को समाप्त हो गया। इस वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से 23 रनों से मात खाने वाली यह टीम क्रिकेट के महाकुंभ में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई और अपने सभी नौ मैच हार गई। मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा कि टीम को अपनी फिटनेस और दबाव को कैसे झेलना है इस पर काम करने की जरूरत है।
मैच के बाद नैब ने कहा, "हमारे लिए खिलाड़ियों की फिटनेस एक समस्या है। खिलाड़ी यहां संघर्ष कर रहे हैं। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। साथ ही हमें दबाव के पलों को ज्यादा झेलने होगा ताकि हम सीख सकें। हमें अपनी योग्यताओं पर भी काम करना करना होगा। मुझे लगता है कि यह वर्ल्ड कप हमारे लिए सीखने के लिए शानदार रहा है।"
RECORD: अफगानिस्तान के इकराम अली ने किया कमाल,वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 86 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। एक मैच में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले इकराम अली खील पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में 19 साल 246 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।
RECORD: वेस्टइंडीज से हार के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाली तीसरी टीम बन गई है। यह 2015 से अब तक अफगानिस्तान की इस टूर्नामेंट में लगातार 12वीं हार है।
Most consecutive losses in World Cups
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 4, 2019
18 Zimbabwe (1983-92)
14 Scotland (1999-15)
12 Afghanistan (2015-19) *
11 Canada (2003-11)#AFGvWI #CWC19 #AfghanAtalan
क्रिस गेल आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद हुए इमोशनल,इस चीज को लेकर जताई निराशा
वेस्टइंडीज ने गुरुवार को बेशक अफगानिस्तान को मात दे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का विजयी अंत किया लेकिन यह उसकी इस वर्ल्ड कप में नौ मैचों में सिर्फ दूसरी जीत थी। उसके स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का यह आखिरी वर्ल्ड कप भी था। गेल निराश हैं कि उनका आखिरी वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा।
गेल ने मैच के बाद कहा, "मुझे अभी कुछ और मैच खेलने हैं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है। मेरे नजरिए से वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। निश्चित ही यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था। मैं ट्रॉफी उठाना पसंद करता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने आखिरी मुकाबले में आज यहां हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें काफी पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और अब इनके लिए यह मैच साख की लड़ाई बन गया है।
वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता है। उसने पहले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मात दी थी लेकिन इसके बाद उसे जीत नसीब नहीं हुई। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वह जीत की तरफ जाती दिख रही थी, लेकिन अपनी गलतियों के कारण वह जीत से दूर रही।
अफगानिस्तान ने भी कुछ मैचों में अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई लेकिन जीत के लिए जरूरी संयम वो दिखा नहीं सकी। यह टीम जब वर्ल्ड कप में आई थी तब उम्मीद थी कि एक दो बड़े उलटफेर करेगी। यह उम्मीद धराशायी हो गई।
आखिरी मैच में उसके पास जीत हासिल करने का अवसर है, लेकिन किसी भी लिहाज से वेस्टइंडीज का सामना करना उसके लिए आसान नहीं होगा। चिता वेस्टइंडीज को भी होगी।
उसका कारण अफगानिस्तान का मजबूत स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे नाम हैं। स्पिन विंडीज के तूफानी बल्लेबाजों की कमजोरी रही है जिनके खिलाफ तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट जल्दी गिरते हैं।
ऐसे में क्रिस गेल, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, कार्लोस ब्रैथवेट को अफगानिस्तान के खिलाफ संभल कर खेलना होगा। साथ ही उतना ही चौकन्ना अफगानिस्तान को भी रहना होगा क्योंकि अगर विंडीज की बल्लेबाजी चल निकली तो अफगानिस्तान के फील्डर सिर्फ सीमा रेखा के पार से गेंद उठाने के लिए होंगे।
विंडीज की गेंदबाजी में इस वर्ल्ड कप में एक नाम चर्चा का विषय रहा। वो हैं शेल्डन कॉटरेल। इस युवा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ओशाने थॉमस ने उनका बखूबी साथ दिया है। केमर रोच और शेनन गैब्रिएल टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ कौन खेलेगा यह मैच के दिन ही पता चलेगा।
अगर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात की जाए तो नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी और हजरतुल्लाह जाजई पर काफी कुछ निर्भर रहेगा। कप्तान गुलबदीन नैब को भी बल्ले तथा गेंद दोनों से अपना योगदान देना होगा।
दोनों टीमों में माद्दा है कि वो एक दूसरे को हरा सकें लेकिन दबाव के पलों में जिस टीम ने संयम से काम लिया उसकी जीत की संभावनाएं ज्यादा हैं।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 21 hours ago