Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

  • Saurabh Sharma2019-07-02 02:14:47
  • LAST UPDATED : Wed 03, 2019 01:12 0rdIST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होने जा रहा है। अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखी भारतीय टीम को… Read More

देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम बांग्लादेश

बर्मिघम, 3 जुलाई - भारत ने मंगलवार को एजबेनस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी।

देखें हाइलाइट्स 

Advertisement

बांग्लादेश से मिली जीत के तुरंद बाद कोहली गए टीम इंडिया के सबसे बुजुर्ग फैन के पास, लिया उनका आशीर्वाद

3 जुलाई। भारत ने मंगलवार को एजबेनस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के लिए शकिब अल हसन 74 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए रोहित शर्मा ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। 

ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया।  बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए।

आपको बात दें कि बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कोहली और रोहित शर्मा दर्शक दिर्घा में बैठी टीम इंडिया की 87 साल की फैन चारूलता पटेल जी से मिलने गए और उनका आशीर्वाद भी लिया।

कोहली ने वकायदा ट्विट कर 87 साल की चारूलता पटेल जी को लेकर ट्विट किया और उनके हौसले को सलाम भी किया है। कोहली ने लिखा कि उनका आशीर्वाद  मुझे मिल चुका है।

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा यहां जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रोहित ने अब तक इस वर्ल्ड कप के 7 मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक की मदद से 544 रन बना लिए हैं। दूसरे नंबर पर शाकिब अल हसन हैं,जिन्होंने 542 रन बनाए हैं। 

टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने दिया ये बयान

भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में मंगलवार को खेले गए मैच में मात खाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम को यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन किस्मत खराब होने के कारण उनकी टीम मैच हार गई।

मैच के बाद मुर्तजा ने कहा, "यह अच्छा प्रयास था, लेकिन हमें यह मैच जीतना चाहिए था। अगर हम में से कोई एक 80-90 रन करता तो यह अलग मैच हो सकता था। हमें थोड़ी किस्मत की जरूरत थी। शाकिब अल हसन बेहतरीन फॉर्म में हैं। मुश्फीकुर रहीम भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।"
 

Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ताऱीफ की,कही ये बात

भारतीय टीम ने बेशक मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया हो लेकिन यह जीत उसे आसानी से नहीं मिली क्योंकि बांग्लादेश ऑल आउट न होने से पहले तक मैच में थी। भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी इस बात को माना है और बांग्लादेश के इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की तारीफ की है। 

मैच के बाद कोहली ने कहा, "बांग्लागेश ने इस टूर्नामेंट में लाजवाब क्रिकेट खेली है। जब तक आखिरी गेंद फेंकी गई तब तक वह मैच में थी। उन्होंने सकारात्मकता से बल्लेबाजी की।"

भारत ने जीत के साथ तोड़ा बांग्लादेश का सपना,वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस हुई किया बाहर

भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका,श्रीलंका,अफगानिस्तान,वेस्टइंडीज भी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। इन पांचों टीमों के आखिरी मुकाबले अब सिर्फ औपचारिकता मात्र हैं। 

RECORD: वर्ल्ड कप में चौथा शतक लगाने को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात


रोहित को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में 104 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। "मुझे लगा कि मैंने सिर्फ आज ही शतक लगाया है। मेरा मंत्र है कि अतीत में जो हो गया सो हो गया। जो बल्लेबाज फॉर्म में हैं उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना होगा। मुझे अब अगले मैच पर ध्यान देने की जरूरत है।"
 

Advertisement

RECORD: बांग्लादेश के खिलाफ 28 रन की जीत से भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचकर बनाया ये रिकॉर्ड

भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यह सातवीं बार है जब भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस मामले में भारत से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम है जो अब तक 8 बार सेमीफाइनल में पहुंची है। 

RECORD: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ 74 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। शाकिब पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक वर्ल्ड में 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ 10 विकेट हासिल किए हैं।

बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में भारत, बुमराह- हार्दिक और रोहित में से इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच

भारत ने मंगलवार को एजबेनस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के लिए शकिब अल हसन 74 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए रोहित शर्मा ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। 

ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए। 

रोहित शर्मा को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों की करी बोलती बंद, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत

भारत ने मंगलवार को एजबेनस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के लिए शकिब अल हसन 74 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए रोहित शर्मा ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। 

ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया।  बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए। 
 

INDvBAN: बांग्लादेश को 28 रन से हराकर टीम इंडिया ने किया वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश

बल्लेबाजों औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 28 रनो ंसे हराकर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफािनल मैच में प्रवेश कर लिया है। 

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के कमाल से भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन 66 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन की पारी खेली लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के आगे हार मान ली। 

बुमराह ने 4 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेने में सफलता पाई। इसके साथ - साथ मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने 1- 1 विकेट लेने में कामयाबी पाई। बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 28 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के शतक के अलावा लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

रोहित ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए।  ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया। 

बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया, सेमीफाइनल में भारत

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन 66 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन की पारी खेली लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के आगे हार मान ली। 

बुमराह ने 4 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेने में सफलता पाई।

बांग्लादेश 279/8 (47 ओवर्स) जीत के लिए 18 गेंद पर 36 रन

बांग्लादेश 279/8 (47 ओवर्स), जीत के लिए 18 गेंद पर 36 रन

INDvBAN: मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई पहली सफलता,तमीम इकबाल आउट

शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी ने तमीम इकबाल को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया है। तमीम ने 31 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 9.3 ओवर के बाद 39/1

Advertisement

RECORD: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा शतक के दम पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के 544 रन हो गए हैं। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरें बल्लेबाज बन गए है। सचिन ने 1996 और 2003 वर्ल्ड कप में दो बार यह कारनामा किया हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का शतक, वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा यहां जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रोहित ने इस सूची में आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासलि की। उनके छह मैचों में अब 528 रन हो गए हैं। इससे पहले डेविड वार्नर सर्वाधिक रनों के मामले में शीर्ष पर चल रहे थे। वार्नर के टूर्नामेंट के आठ मैचों में 516 रन हैं।

रोहित इस दौरान वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए और इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित के अबतक 230 छक्के हो चुके हैं। 

रोहित वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विश्व में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या हैं। 

बांग्लादेश के सामने भारत ने दिया 315 रनों का लक्ष्य, रोहित- केएल राहुल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

2 जुलाई। भारत ने विश्व कप के किसी भी संस्करण में पहले विकेट के लिए अपनी सबसे बड़ी साझेदारी बना ली है। भारतीय सलामी जोड़ी ने यहां इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की, जो विश्व कप के किसी भी संस्करण में उसकी सबसे बड़ी साझेदारी है।

इस रिकॉर्ड साझेदारी में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 100 और लोकेश राहुल ने 85 गेंदों पर 71 रनों का योगदान दिया। 

विश्व कप में पहले विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम था, जो उन्होंने 2015 के विश्व कप में हेमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। रोहित और शिखर ने उस मैच में पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी निभाई थी। 

Advertisement

वर्ल्ड कप में शतकों के मामले में रोहित ने की संगाकारा की बराबरी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप-2019 में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में शतक जड़कर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है।

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया जो उनका इस विश्व कप में चौथा शतक है और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संगाकारा के बराबर पहुंच गए हैं।रोहित एकदिवसीय में अब तक कुल 26 शतक बना चुके हैं।

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन बनाए। इससे पहले रोहित ने विश्व कप में भारत के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 140 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 102 रनों की पारियां खेली थीं।

इसी के साथ रोहित ने 2019 में वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इतने कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस साल वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (1138), उस्मान ख्वाजा (1067) ने भी वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ धोनी ने खेली 35 रनों की पारी, आखिरी ओवर में हुए आउट

भारत ने मंगलवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के शतक के अलावा लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

रोहित ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। 

ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए। 

मुस्ताफिजुर रहमान ने चटकाए 5 विकेट, भारत ने 50 ओवर में बनाए 8 विकेट पर 314 रन

रोहित शर्मा 104 रन और केएल राहुल के 77 रनों के दम पर भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 314 रन बनाए।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ऋषभ पंत ने 41 गेंद पर 48 रन और धोनी ने 22 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। भारत के कप्तान विराट कोहली केवल 26 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने 5 विकेट चटकाए तो शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और रुबेल हुसैन ने 1 - 1 विकेट लेने का कमाल किया।

गौतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

Advertisement

INDvBAN: रोहित शर्मा का धमाकेदार शतक,भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए दिया 315 रनों का लक्ष्य

रोहित शर्मा के शानदार शतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 315 रनों का टारगेट दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए 10 ओवरों में 59 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। 

रोहित शर्मा का शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 315 रनों का लक्ष्य

रोहित शर्मा 104 रन और केएल राहुल के 77 रनों के दम पर भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 314 रन बनाए।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ऋषभ पंत ने 41 गेंद पर 48 रन और धोनी ने 22 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। भारत के कप्तान विराट कोहली केवल 26 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने 5 विकेट चटकाए तो शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और रुबेल हुसैन ने 1 - 1 विकेट लेने का कमाल किया।

गौतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

भारत ने दिया बांग्लादेश को दिया 315 रनों का लक्ष्य, देखें स्कोरकार्ड

भारत - 314/9 (50)

के एल राहुल - 77 (92), रोहित शर्मा - 104 (92), विराट कोहली - 26 (27), ऋषभ पंत - 48 (41), हार्दिक पांड्या - 0 (2), एमएस धोनी - 35 (33), दिनेश कार्तिक - 8 (9), भुवनेश्वर कुमार - 3 (3), मोहम्मद शमी - 1 (2)

बांग्लादेश गेंदबाजी

मशरफे मोर्तज़ा - 0/36, मोहम्मद सैफुद्दीन - 0/59, मुस्तफ़िज़ुर रहमान - 5/59, शाकिब अल हसन - 1/41, मोसद्दक हुसैन - 0/32, रूबेल हुसैन - 1/48, सौम्य सरकार - 1/33

Advertisement

INDvBAN: भारत का छठा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक सिर्फ 8 रन बनाकर आउट

मुस्तफिजुर रहमान ने दिनेश कार्तिक के रूप में भारत को छठा झटका लग गया है। कार्तिक ने 9 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए। भारत का स्कोर 47.2 ओवर के बाद 298/6

INDvBAN: ऋषभ पंत वर्ल्ड कप में अर्धशतक जड़ने से चूके,भारत का पांचवां विकेट गिरा

शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक जड़ने से चूक गए, उन्होंने 41 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए और शाकिब अल हसन का शिकार बने। भारत का स्कोर 45 ओवर के बाद 279/5

रोहित शर्मा ने शतड़ जड़कर एक साथ तोड़ा गेल,डीविलियर्स औऱ संगाकारा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 26वें शतक के साथ रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामल में उन्होंने क्रिस गेल,एबी डी विलियर्स औऱ कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़,इन तीनों ने 25-25 शतक जड़े हैं। 

Advertisement

INDvBAN: टीम इंडिया मुश्किल में, एक ही ओवर में विराट कोहली,हार्दिक पांड्या आउट

तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने लगातार 3 गेंदो ंमें विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आउट कर टीम इंडिया को मुसीबत मे ंडाल दिया है। कोहली ने 26 रन बनाए,जबकि पांड्या खाता भी नहीं खोल पाए। भारत का स्कोर 38.4 ओवर के बाद 237/4

RECORD: रोहित शर्मा-केएल राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास,भारत के लिए की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 29.2 ओवरों में 180 रनों की साझेदारी की। वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए की गई ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 174 रनों की पार्टनरशिप की थी। 

भारत 180/1 (29.2 ओवर्स)

रोहित शर्मा 104 रन  बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 92 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 5 छक्के जमाए। भारत का पहला विकेट 180 रन पर गिरा।

रोहित शर्मा को सौम्या सरकार ने कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

भारत 180/1 (29.2 ओवर्स)

Advertisement

रोहित शर्मा दोहरा शतक से चुके, 104 रन बनाकर आउट

रोहित शर्मा 104 रन  बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 92 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 5 छक्के जमाए। भारत का पहला विकेट 180 रन पर गिरा।

रोहित शर्मा को सौम्या सरकार ने कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

भारत 180/1 (29.2 ओवर्स)

रोहित शर्मा का धमाका, जड़ा तूफानी शतक

2 जुलाई।  बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 500 रन बनानें में सफल हो गए हैं और साथ ही भारत के लिए ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।  सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में दो दफा ऐसा कारनामा किया है।

रोहित शर्मा वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने वनडे में 228 छक्के जमाए हैं तो वहीं  अब रोहित ने 229 छक्के जमा चुके हैं।

रोहित शर्मा वनडे करियर में 26वां शतक जमाने में सफल हो गए हैं। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का चौथा शतक है। एक वर्ल्ड कप के एडिशन में 4 शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। ऐसा कारनामा संगकारा के नाम पहले दर्ज हुआ है।

INDvBAN: रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी,तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा अब तक 4 छक्के जड़ दिए हैं। इसके साथ ही वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित के 229 छक्के हो गए हैं,जबकि एमएस धोनी के नाम 228 छक्के दर्ज हैं। 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 में हिट मैन रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने

2 जुलाई।  बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 500 रन बनानें में सफल हो गए हैं और साथ ही भारत के लिए ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।  सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में दो दफा ऐसा कारनामा किया है।

रोहित शर्मा वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने वनडे में 228 छक्के जमाए हैं तो वहीं  अब रोहित ने 229 छक्के जमा चुके हैं।

रोहित शर्मा इस समय शतक से केवल 12 रन दूर हैं।

रोहित शर्मा ने किया धमाका, भारत के तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बने

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 500 रन बनानें में सफल हो गए हैं और साथ ही भारत के लिए ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।  सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में दो दफा ऐसा कारनामा किया है।

रोहित शर्मा वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने वनडे में 228 छक्के जमाए हैं तो वहीं  अब रोहित ने 229 छक्के जमा चुके हैं।

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में बना दिया रिकॉर्ड, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 500 रन बनानें में सफल हो गए हैं और साथ ही भारत के लिए ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।  सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में दो दफा ऐसा कारनामा किया है।

रोहित शर्मा वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने वनडे में 228 छक्के जमाए हैं तो वहीं  अब रोहित ने 229 छक्के जमा चुके हैं।

Advertisement

INDvBAN: केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक,टीम इंडिया का स्कोर 19 ओवर के बाद 117/0

केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। राहुल ने 57 गेंदों में 5 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। इस वर्ल्ड कप में ये उनका दूसरा अर्धशतक है। भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 117/0

रोहित - राहुल के बीच 105 रनों की साझेदारी , टीम का स्कोर 105/0 ( 18 ओवर )

लोकेश राहुल : 44*

रोहित शर्मा : 57*

INDvBAN: रोहित शर्मा ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के करीब

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 45 गेंदों में 4 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में रोहित ने पांचवीं बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 94/0

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का धमाल, अर्धशतक जड़ किया यह खास कमाल

2 जुलाई। वर्ल्ड कप के 40वें मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ओपनर्स धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 43वां अर्धशतक जमा दिया है। अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा साल 2019 में भारत के तरफ से वनडे में 1000 रन बनानें वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 3 शतक लगा चुके हैं और उम्मीद है कि आज भी हिट मैन रोहित शर्मा शतक जमाने में सफल रहेंगे। 

इस समय भारतीय टीम का स्कोर 15 ओवर्स में 87 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 45 गेंद पर अर्धशतक ठोकने का कमाल कर दिखाया है। केएल राहुल इस समय 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रोहित-राहुल ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत,10 ओवर के बाद स्कोर 69/0

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरूआत दी है। दोनों ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गवांए 69 रन जोड़ लिए हैं। रोहित 38 रन और राहुल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

INDvBAN: रोहित-राहुल ने टीम इंडिया को दी धमाकेदार शुरूआत,स्कोर 50 के पार

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने धमाकेदार शुरूआत दी है। 8.2 ओवरों में स्कोर पहुंचा 50 के पार। 

Advertisement

भारतीय प्लेइंग XI में सर रविंद्र जडेजा को मौका नहीं, जानिए XI

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर मंगलवार को बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया है। 

बांग्लादेश ने रुबेल हुसैन और शब्बीर रहमान को अंतिम एकादश में मौका दिया है। 

टीमें : 

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रुबेल हुसैन। 

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम बांग्लादेश, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट, जानिए

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर मंगलवार को बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया है। 

बांग्लादेश ने रुबेल हुसैन और शब्बीर रहमान को अंतिम एकादश में मौका दिया है। 

टीमें : 

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रुबेल हुसैन। 

बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक भारतीय प्लेइंग XI में शामिल, ये खिलाड़ी हुए बाहर

2 जून। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। भारतीय टीम में 2बदलाव हुए हैं। केदार जाधव और कुलदीप यादव बाहर हैं तो दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग XI में शामिल किया गया।

वहीं बांग्लादेश ने भी प्लेइंग XI में 2 बदलाव हुए हैं।

भारतीय प्लेइंग XI (भारतीय टीम 4 विकेटकीपर के साथ मैदान पर उतरी है)

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मोसादेक हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तरीम मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में 4 विकेटकीपर शामिल, जानिए प्लेइंग XI

2 जून। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। भारतीय टीम में 2बदलाव हुए हैं। केदार जाधव और कुलदीप यादव बाहर हैं तो दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग XI में शामिल किया गया।

वहीं बांग्लादेश ने भी प्लेइंग XI में 2 बदलाव हुए हैं।

भारतीय प्लेइंग XI (भारतीय टीम 4 विकेटकीपर के साथ मैदान पर उतरी है)

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मोसादेक हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तरीम मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

INDvBAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया,प्लेइंग XI में दो बदलाव

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। कुलदीप यादव और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक औऱ भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला है। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम बांग्लादेश, जानिए ताजा मौसम अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम इन 4 सवालों का जबाव ढूंढेगी, ऐसे बदलाव हो सकते हैं !

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में ये बदलाव संभव

# क्या  नंबर 4 पर ऋषभ पंत के साथ भारतीय टीम को बने रहना चाहिए या भी धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए।

# विजय शंकर  पैर की अंगुली की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं तो क्या उनके बदले प्लेइंग XI में रविंद्र जडेजा को मौका देना चाहिए।

# अगर केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है और उनके बदले भुवी को प्लेइंग XI में मौका।

फ्लैशबैक एवं मैच प्रीव्यू- भारत बनाम बांग्लादेश ( VIDEO)

Advertisement

Weather Live Update Match 40: बांग्लादेश Vs भारत, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

2 जुलाई।  आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आज यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होगा। अभी तक अपराजेय चल रही थी भारतीय टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जिससे इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सभी ने की थी लेकिन जिस तरह की क्रिकेट यह एशियाई टीम खेल रही है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। 

भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हाल हो जाएगा। 

बांग्लादेश किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है। 2007 विश्व कप में इसी टीम ने भारत को मात देकर शुरूआती दौर से बाहर कर दिया था। ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा। 

मौसम अपडेट

यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवाल को धूप खिली रहेगी और बारिश की संभावना कम है। यानि आजके मैच का मजा क्रिकेट फैन्स ले सकेंगे।

INDvBAN: महमदुल्लाह वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने के करीब,बनाने होंगे इतने रन

बांग्लादेश के बल्लेबाज महमदुल्लाह अब तक अपने वनडे करियर में 3947 रन बना चुके हैं। भारत के खिलाफ 53 रन बनाते ही अपने 4000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। इससे पहले तमीम इकबाल,शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ही बांग्लादेश के लिए ये कारनामा कर पाए हैं। 

INDvBAN: मोहम्मद शमी के पास अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका,बांग्लादेश के खिलाफ लेने होंगे इतने विकेट

भारत के लिए वर्ल्ड कप में जहीऱ खान ने 44 विकेट,जवागल श्रीनाथ ने 44 विकेट औऱ अनिल कुंबले ने 31 विकेट लिए हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब तक 30 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वह इस मैच में दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

Advertisement

INDvBAN: विराट कोहली के पास सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका,बांग्लादेश के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब तक 2019 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 382 रन बना चुके हैं। अगर कोहली 84 रन बना लेते हैं तो वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए सौरव गांगुली ने 465 रन बनाए थे।

INDvBAN: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब,अब तक भारत के दो बल्लेबाज ही कर पाए हैं ऐसा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब तक वर्ल्ड कप में 969 रन बना लिए हैं। अगर कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन बना लेते हैं तो वह 1000 वर्ल्ड कप रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 227 रन और सौरव गांगुली ने 1006 रन बनाए हैं। 

INDvBAN: भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें पूरे आंकड़े

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 29 मैच औऱ बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं,जबकि दो मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। बांग्लादेश ने भारत को आखिरी मुकाबला जून 2015 में अपनी सरजमीं पर हराया था। 

Advertisement

INDvBAN: भारत-बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने दो और बांग्लादेश ने एक मैच में जीत हासिल की है। 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को बाहर का रास्ता दिखाया था। 

INDvBAN: भारत के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है बांग्लादेश क्रिकेट टीम

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज महमुदुल्लाह की फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है। हालांकि वह मैच की पूर्व संध्या पर थोड़े समय तक प्रैक्टिस करते हुए तो दिखे। 

बांग्लादेश की संभावित XI: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान
 

INDvBAN: बांग्लादेश के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

ऑलराउंडर विजय शंकर चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकते हैं। हालांकि मैच की पूर्व संध्या पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने संकेत दिए थे,इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा को आजमाया जा सकता है। 

संभावित प्लेइंग XI : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
 

Advertisement
Load More

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होने जा रहा है। अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखी भारतीय टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जिससे इस वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सभी ने की थी लेकिन जिस तरह की क्रिकेट यह एशियाई टीम खेल रही है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। इस वर्ल्ड कप में इस टीम की खासियत उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है जिसकी कमी आज से पहले टीम के साथ पाई जाती थी। 

एजबेस्टन में होने वाले मैच में भारत को सतर्क रहना होगा। वैसे तो भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हो जाएगा। 

बांग्लादेश किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है। 2007 वर्ल्ड कप में इसी टीम ने भारत को मात देकर शुरुआती दौर से बाहर कर दिया था। ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा। 

भारत के खिलाफ वैसे भी बांग्लादेश ने अमूमन अच्छा किया है, कई जीतें हासिल की हैं। इस बार यह टीम लय में है और आत्मविश्वास से भरी है। इस मैच से पहले भारत को एक और झटका भी लगा है। हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पैर में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शंकर भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन को भी अंगूठे में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर जाना पड़ा था।

बांग्लादेश टीम को यहां तक पहुंचाने में उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन का अहम योगदान रहा है जिन्होंने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि तमीम इकबाल ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ बड़े मैचों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बांग्लादेश सिर्फ शाकिब के दम पर ही नहीं है। तमीम इकबाल, महमदुल्ला, मुश्फीकुर रहीम, लिटन दास, इन सभी ने भी शाकिब के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को चलाया है।

गेंदबाजी में कप्तान मशरफे मुर्तजा, मुस्तफीजुर रहमान टीम के लिए बड़ा रोल निभाते आए हैं। 

लंबे अंतराल के ब्रेक के बाद मैदान पर उतर रही बांग्लादेश एक बार फिर भारत के खिलाफ शाकिब के ऊपर सबसे ज्यादा निर्भर करेगी और उम्मीद करेगी कि उनकी और रहीम की जोड़ी बड़े मैच में एक बार फिर कमाल दिखाए। इस मैच में जीत बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भी जरूरी है। 

बीते वर्षों में बांग्लादेश की पहचान रही है कि जब उसके सामने करो या मरो की स्थिति आती है तो वो खतरनाक रूप ले लेती है। भारत को इस बात से वाकिफ रहना होगा। 

अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो वह एक दिन पहले यानि रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी और एक दिन के आराम के बाद ही उसे यह मुकाबला खेलना है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का विजय क्रम रुक गया। मेजबान टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने रन भी लुटाए और उसके बल्लेबाज रन भी नहीं बना पाए। 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भारत को शुरुआत में विकेट तो नहीं दिलाए थे लेकिन रन रोकने में जरूर सफल हुए थे। मध्य के ओवरों में युजवेंद्र चहल तथा कुलदीप यादव की जोड़ी को काफी रन पड़े थे। इस मैच में भारत को अपनी कमियों का दोबारा पता चला।

गेंदबाजी में उसके खिलाड़ियों के पास एक रणनीति के विफल होने के बाद दूसरी रणनीति का अभाव दिखा था। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांग्लादेश ने जरूर देखा होगा कि उन्होंने भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने क्या किया। भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में बेहतर रणनीति और बैकअप प्लान के साथ उतरना होगा क्योंकि जिस तरह की बल्लेबाजी जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो ने की थी उस तरह की बल्लेबाजी तमीम, शाकिब और रहीम करने में सक्षम हैं।

अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो एक बार फिर भारत को गौर करना होगा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज का अंत तक न रहना टीम के लिए हार की संभावना को बढ़ा देता है। रोहित और कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेलीं लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए, भार आया मध्य क्रम पर जहां चोटिल शंकर की जगह नंबर-4 पर युवा ऋषभ पंत को मौका मिला था। पंत ने बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन वह जल्दी आउट भी हो गए। 

हार्दिक पांड्या भी मैच को अंजाम तक पहुंचाने का दम नहीं दिखा पाए और महेंद्र सिंह धोनी का मिदास टच जैसे चौके और छक्कों की जगह एक-एक रन लेने तक ही सीमित हो गया है। 

एक हार हालांकि भारत को बुरी टीम नहीं बनाती है लेकिन यह जरूर बताती है कि जब सामने वाली टीम आपकी ताकत पर हावी हो तो आपके पास बैकअप प्लान हो, साथ ही पुरानी गलतियों को सुधारने का मौका भी देती है। 
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement