वर्ल्ड कप 2019 : इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-30 02:39:34 - LAST UPDATED : Mon 01, 2019 12:49 0stIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में एक मुकाबले का पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार था। यह मुकाबला उन दो टीमों के बीच का है, जिन्हें इस वर्ल्ड कप की दो… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: विराट कोहली ने रच डाला इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
- RECORD: विराट कोहली ने रचा इतिहास,तोड़ा राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड
- देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम इंग्लैंड
- मैन ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टो ने टीम इंडिया के खिलाफ 6 छक्के जड़कर बनाया ये रिकॉर्ड
- मोहम्मद शमी ने की शाहिद अफरीदी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी,वर्ल्ड कप में दूसरी बार हुआ ऐसा
RECORD: विराट कोहली ने रच डाला इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
रनमशीन विराट कोहली वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन की पारी से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।
Virat Kohli becomes the first captain to score five consecutive fifty-plus scores in ODI World Cups.#INDvENG
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 30, 2019
RECORD: विराट कोहली ने रचा इतिहास,तोड़ा राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड
कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन की पारी खेलकर महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 95वें बार यह कारनामा किया है,जबकि द्रविड़ ने 94 बार ऐसा किया था।
Most 50-plus scores for India in ODIs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 30, 2019
145 - Sachin Tendulkar
95 - VIRAT KOHLI*
94 - Rahul Dravid #INDvENG
देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया।
देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम इंग्लैंड
मैन ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टो ने टीम इंडिया के खिलाफ 6 छक्के जड़कर बनाया ये रिकॉर्ड
मैन ऑफ द मैच बने जॉनी बेयरस्टो ने अपनी 111 रन की पारी में 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे पहले 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के ब्रैंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ मैच 5 छक्के जड़े थे। 8 छक्कों के साथ रिकी पोटिंग पहले नंबर पर हैं।
Most sixes against India in an ODI WC match:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 30, 2019
8 - Ricky Ponting, Johannesburg, 2003
6 - Jonny Bairstow, Birmingham, 2019*
5 - Brendon Taylor, Auckland, 2015#INDvENG
मोहम्मद शमी ने की शाहिद अफरीदी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी,वर्ल्ड कप में दूसरी बार हुआ ऐसा
मोहम्मद शमी ने लगातार तीसरी पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। वर्ल्ड कप में वो ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2011 वर्ल्ड कप में शाहिद अफरीदी ने ये कारनामा किया था।
Three consecutive four-wicket hauls in ODI World Cups:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 30, 2019
Shahid Afridi, 2011
Mohammad Shami, 2019*#INDvENG
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में एक मुकाबले का पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार था। यह मुकाबला उन दो टीमों के बीच का है, जिन्हें इस वर्ल्ड कप की दो सबसे बड़ी दावेदार और मजबूत टीमों में गिना जा रहा है। यह दोनों टीमें हैं मेजबान इंग्लैंड और भारत। रविवार को एजबेस्टन में इस वर्ल्ड कप का सभवत: सबसे रोचक और कड़ा मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि अभी तक वह अजेय है। वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है।
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा। तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी। ऐसे में इयोन मोर्गन की टीम से उम्मीद की जाती है कि वह इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच जीतना होगा तभी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को इस मैच में जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए तीन मैचों में एक अंक की जरूरत है।
इंग्लैंड को बीते मैचों में मिली हार का भूत सता रहा है तो वहीं भारत को बीते मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी का, खासकर नंबर-4 के बल्लेबाज का।
नंबर-4 पर विजय शंकर को मौके मिले लेकिन वह मौकों को भुना नहीं पाए। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उनके पास समय भी था जिसमें वे बड़ी पारी खेल अपनी जगह को पक्की कर सकते थे लेकिन शंकर पूरी तरह से नाकाम रहे। शंकर की विफलता टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में दिनेश कार्तिक को या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।
वहीं भारत के शीर्ष क्रम ने तो बढ़िया किया है लेकि मध्य क्रम से अभी तक कोई बेहतरीन पारी देखने को नहीं मिली है। महेंद्र सिंह धोनी रन तो कर रहे हैं लेकिन जिस गति से वह रन बना रहे हैं वो ज्यादा अच्छी नहीं है। केदार जाधव ने भी खासा प्रदर्शन नहीं किया है। हार्दिक ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन जिस आक्रामकता से वह रन करते हैें वो दिखी नहीं थी।
दूसरी तरफ इंग्लैंड ने शुरुआत तो बेहतरीन की थी, लेकिन बीच में वो रास्ता भटक गई है। इंग्लैंड जिस ्न'बडे स्कोर वाली टीम' का तमगा लेकर आई थी वो उसने ज्यादा सार्थक नहीं किया है। श्रीलंका को खिलाफ तो वह कम स्कोर को भी हासिल नहीं कर पाई थी।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी में बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज तो हैं लेकिन वह मजबूत भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक पाते हैं या नहीं यह देखना होगा। जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोए रूट के नाम ही किसी भी गेंदबाज को डराने के लिए काफी हैं।
लेकिन भारत का आक्रमण भी कम नहीं है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं तो वहीं मध्य के ओवरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से पार पाना इंग्लैंड के लिए चुनौती रहेगा।
इंग्लैंड को बीते मैचों में जेसन रॉय की कमी जरूर खली थी जो चोट के कारण बाहर हो गए थे लेकिन ऐसी खबरें हैं कि रॉय भारत के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारत को और ज्यादा चौकन्ना रहना होगा क्योंकि बेयरस्टो और रॉय एक जोड़ी के रूप में खूंखार हो जाते हैं।
कुल मिलकार यह मैच इस वर्ल्ड कप का सबसे अहम मैच है। रोमांच और बेहतरीन क्रिकेट इस मैच में दर्शकों को भी बांधे रखेगी और साथ ही दोनों टीमों की स्थितियों को भी साफ करेगी।