ENGvSL: श्रीलंका ने बेहद रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-21 10:57:55 - LAST UPDATED : Sat 22, 2019 07:24 0ndIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: लसिथ मलिंगा ने मचाया धमाल,वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
- लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड कप में ये बड़ा रिकॉर्ड
- देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
- #SLvENG - लसिथ मलिंगा को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड
- श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हराया
RECORD: लसिथ मलिंगा ने मचाया धमाल,वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 26 मैचों में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने दो खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा। वर्ल्ड कप के दो सबसे सफल गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ और मुथैया मुरलीधरन ने 30 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे। इस मैच में मलिंगा ने 10 ओवरों में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
Matches to 50 WC wkts
— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 21, 2019
26 Malinga
30 McGrath/ Muralitharan
34 Wasim#ENGvSL #CWC19
लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड कप में ये बड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ जीत के हीरो रहे लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में सिर्फ 47 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
Most wickets in ODI WCs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 21, 2019
71 - Glenn McGrath
68 - Muttiah Muralitharan
55 - Wasim Akram
51 - LASITH MALINGA* (Aand counting)
49 - Chaminda Vaas#ENGvSL
देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
लीड्स, 21 जून - श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से पराजित किया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई। इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है।
एक नज़र मैच की हाइलाइट्स पर -
#SLvENG - लसिथ मलिंगा को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड
अनुभवी लसिथ मलिंगा समेत अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से पराजित किया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई। इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है।
मेहमान टीम की ओर से लसिथ मलिंगा ने चार, जबकि धनंजय डिसिल्वा ने तीन और इसुरु उदाना ने दो विकेट चटकाए। नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला। मलिंगा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हराया
श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक बेहद रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई। इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक नाबाद 82 रन बनाए। उनके अलावा, जोए रूट ने 57 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम की ओर से लसिथ मलिंगा ने चार, जबकि धनंजय डी सिल्वा ने तीन और इसुरु उदाना ने दो विकेट चटकाए। नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला।
इंग्लैंड की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है।
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वह श्रीलंका की टीम से मात खा जाएगी।
इंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं।
उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जमाया था। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। इन चारों से तो श्रीलंका को सर्तक रहना होगा साथ ही जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी उसे भूलना नहीं होगा।
श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा जैसा वर्ल्ड स्तरीय गेंदबाज है लेकिन मलिंगा अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वे मशहूर हैं। फिर भी श्रीलंका की उम्मीदें उन पर ही होंगी। उनके अलावा नुवान प्रदीप से भी टीम उम्मीद लगा सकती है।
अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने जिस तरह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी उससे मौजूदा विजेता के माथे पर शिकन आ गई थी। 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े थे।
इन दोनों से पहले की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज साथ नहीं देते हैं तो नतीजा सिपर ही होगा।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 22 hours ago