Advertisement

ENGvSL: श्रीलंका ने बेहद रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

  • Saurabh Sharma2019-06-21 10:57:55
  • LAST UPDATED : Sat 22, 2019 07:24 0ndIST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर… Read More

RECORD: लसिथ मलिंगा ने मचाया धमाल,वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 26 मैचों में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने दो खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा। वर्ल्ड कप के दो सबसे सफल गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ और मुथैया मुरलीधरन ने 30 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे। इस मैच में मलिंगा ने 10 ओवरों में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 

Advertisement

लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड कप में ये बड़ा रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ जीत के हीरो रहे लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में सिर्फ 47 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका

लीड्स, 21 जून - श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से पराजित किया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई। इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है। 

एक नज़र मैच की हाइलाइट्स पर - 

#SLvENG - लसिथ मलिंगा को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड

अनुभवी लसिथ मलिंगा समेत अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से पराजित किया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई। इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है। 

मेहमान टीम की ओर से लसिथ मलिंगा ने चार, जबकि धनंजय डिसिल्वा ने तीन और इसुरु उदाना ने दो विकेट चटकाए। नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला। मलिंगा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

Advertisement

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक बेहद रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई। इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है। 

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक नाबाद 82 रन बनाए। उनके अलावा, जोए रूट ने 57 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम की ओर से लसिथ मलिंगा ने चार, जबकि धनंजय डी सिल्वा ने तीन और इसुरु उदाना ने दो विकेट चटकाए। नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला। 

इंग्लैंड की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है।

WORLD CUP 2019: इंग्लैंड का संघर्ष जारी , टीम का स्कोर 38 /2 (10 ओवर )

इंग्लैंड का स्कोर : 38 /2 (10 ओवर )

स्कोरकार्ड 

WORLD CUP 2019: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका , जेम्स विंस  14 रन बनाकर हुए आउट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस मलिंगा का शिकार बनें | उन्होंने 18 गेंद में 14 रन बनाये |

स्कोरकार्ड 

Advertisement

WORLD CUP 2019: इंग्लैंड की धीमी शुरुआत , टीम का स्कोर 15 /1 ( 5 ओवर )

इंग्लैंड का स्कोर :15 /1 ( 5 ओवर )

स्कोरकार्ड 

WORLD CUP 2019: इंग्लैंड की ख़राब शुरुआत , जोनी बैरास्टोव जीरो पर हुए आउट

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जोनी बैरास्टोव बिना खाता खोले लसिथ मलिंगा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए |

WORLD CUP 2019: एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 85) रन के दम पर श्रीलंका ने बनाया 232 रन, इंग्लैंड को 233 रनों का टारगेट

इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी ने शुक्रवार को यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे विश्व कप के मैच में श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

मेहमान टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 232 रन ही बना पाई। श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 85) ने बनाए। उनके अलावा, अविका फर्नाडो ने 49 और कुशल मेंडिस ने 46 रनों का योगदान दिया। 

मेजाबन टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए। आदिल राशिद ने दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट चटकाया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (1) तीन के कुल योग पर ही पवेलियन लौट गए। उन्हें आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। इसी स्कोर पर मेहमान टीम को कुशल परेरा (2) के रूप में दूसरा झटका लगा। 

परेरा को वोक्स ने आउट करके श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ा दी। फर्नाडो और मेंडिस के बीच हुई 59 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका की पारी को संभाला। वुड ने फर्नाडो को पवेलियन भेजकर मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। 

इसके बाद, मैथ्यूज ने मेंडिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की जिसे राशिद ने तोड़ा। 133 के कुल योग पर जीवन मेंडिस के रूप में श्रीलंका का पांचवा विकेट गिरा। 

छठे विकेट के लिए मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। आर्चर ने सिल्वा को 29 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ा दी। 

आर्चर ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थिसारा परेरा (2) को भी आउट करके मेहमान टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए। इसुरु उदाना ने महज छह रन बनाए। उनका विकेट वुड ने लिया। 

लसिथ मलिंगा (1) को वुड ने अपना तीसरा शिकार बनाया। उन्होंने मलिंगा को क्लीन बोल्ड किया। मैथ्यूज के अलावा तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप एक रन बनाकर नाबाद रहे। 

Advertisement

WORLD CUP 2019: जोफरा आर्चर ने तोड़ा एंड्रू फ्लिंटॉफ का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, 15 विकेट ले बनाया रकार्ड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लेने  के साथ वर्ल्ड कप के एक संस्करण में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पूर्व ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ को पीछे छोड़ दिया | फ्लिंटॉफ ने साल 2007 वर्ल्ड कप में कुल 14 विकेट हासिल किये थे, तो वही इस साल अभी तक जोफरा आर्चर के नाम 15 विकेट हो गये है |

21 साल के अविष्का फर्नांडो ने जोफ्रा ऑर्चर की करी जमकर धुनाई, श्रीलंका 50 ओवर में 232 रन

21 जून। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम इंग्लैंड गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर केवल 232 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा ऑर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट चटकाने में सफलता पाई तो वहीं आदिल राशिद ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लेने में सफल रहे। 

श्रीलंका की ओर से अनुभवी मैथ्यूज ने नाबाद 85 रन बनाए तो वहीं 21 साल के अविष्का फर्नांडो ने 39 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। अविष्का फर्नांडो ने खासकर जोफ्रा ऑर्चर की ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की।जोफ्रा ऑर्चर के तीसरे ओवर में 21 साल के अविष्का फर्नांडो ने 14 रन बटोरे।

इसके अलावा मेंडिस ने 46 रन बनाए। आखिरी समय में धनंजय डिसिल्वा ने 29 रन बनाकर श्रीलंका की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

आजके मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने काफी संघर्ष भरी बल्लेबाजी की और अपने अनुभव का भरपूर इस्तमाल करते हुए नाबाद 85 रन बनानें में सफल रहे। 

LIVE,ENGvSL: एंजेलो मैथ्यूज के दम पर श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 233 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने  एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 85) के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड को जीत के लिए 233 रनो का टारगेट दिया है। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर औऱ मार्क वुड ने 3-3 विकेट , आदिल रशीद ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिया। 

Advertisement

इंग्लैंड गेंदबाजों का कमाल, श्रीलंका 50 ओवर में 9 विकेट पर 232 रन बनाए

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम इंग्लैंड गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर केवल 232 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा ऑर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट चटकाने में सफलता पाई तो वहीं आदिल राशिद ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लेने में सफल रहे। 

श्रीलंका की ओर से अनुभवी मैथ्युज ने रन बनाए तो वहीं अविका फर्नाडो ने 39 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। 

इसके अलावा मेंडिस ने 46 रन बनाए। आखिरी समय में धनंजय डिसिल्वा ने 29 रन बनाकर श्रीलंका की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

आजके मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने काफी संघर्ष भरी बल्लेबाजी की और अपने अनुभव का भरपूर इस्तमाल करते हुए नाबाद 85 रन बनानें में सफल रहे। 

LIVE,ENGvSL: एंजेलो मैथ्यूज ने इस वर्ल्ड कप में जड़ा अपना पहला अर्धशतक,श्रीलंका की पारी को संभाला

पिछले कुछ मैच में खराब फॉर्म से गुजर रहे एंजेलो मैथ्यूज ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस वर्ल्ड कप में मैथ्यूज का यह पहला अर्धशतक है। बांग्लादेश का स्कोर 41 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन। 

WORLD CUP 2019: श्रीलंका का संघर्ष जारी , 35 ओवर में स्कोर 150 के पार

श्रीलंका ने 35 ओवर के बाद 5 विकेट पर 154 रन बना लिए | क्रीज पर  अभी अंजेलो मैथ्यूज और धनंजय  डी सिल्वा की जोड़ी मौजूद है |

Advertisement

LIVE,ENGvSL: आदिल रशीद ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला, लगातार 2 गेंदों में झटके 2 विकेट

आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है। रशीद ने लगातार दो गेंदों में कुशल मेंडिस (46) और जीवन मेंडिस को अपना शिकार बनाया। श्रीलंका का स्कोर 29.5 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन। 

LIVE,ENGvSL: एंजेलो मैथ्यूज ने 1 रन बनाते ही रचा इतिहास,ऐसा करने वाले श्रीलंका के 8वें खिलाड़ी बने

खराब फॉर्म से गुजर रहे एंजेलो मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12000 कन पूरे कर लिए हैं। मैथ्यूज ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के आठवें क्रिकेटर बन गए हैं। 

LIVE,ENGvSL: धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद अविष्का फर्नांडो हुए आउट,श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा

धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे अविष्का फर्नांडो 49 रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए हैं। 39 गेंदों में खेली गई अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। श्रीलंका का स्कोर 12.5 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन। 

Advertisement

LIVE,ENGvSL: श्रीलंका को 3 गेंदों के अंदर लगा डबल झटका,सिर्फ 3 रन पर गिरा दूसरा विकेट

क्रिस वोक्स ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कुशल परेरा को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया है। तीन गेंदों के अंदर श्रीलंका के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। श्रींलंका का स्कोर 2.2 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 3 रन

LIVE,ENGvSL: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा,कप्तान करूणारत्ने सिर्फ 1 रन बनाकर आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहले ओवर में ही झटका लग गया है। जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंद पर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। करूणारत्ने ने सिर्फ 1 रन बनाया। स्कोर 2 ओवर के बाद 3 रन पर एक विकेट

RECORD: एंजेलो मैथ्यूज इतिहास रचने से एक कदम दूर, 1 रन बनाते है रच देंगे इतिहास

श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज इस मैच में 1 रन बनाते ही अपने 12000 इंटरनेशनल रन पूरा कर लेंगे। वो ये कारनामा करने वााले श्रीलंका के 8वें खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि इस वर्ल्ड कप में मैथ्यूज अब तक फ्लॉप रहे हैं।

Advertisement

LIVE,ENGvSL: टॉस होते ही इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने पूरा किया खास शतक

ऑलराउंड आज अपने वनडे करियर के 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। 50 ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 100 मैच खेलने वाले 22वें क्रिकेटर बन गए हैं।

LIVE,ENGvSL: इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी बल्लेबाजी,देखें प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को हेडिंग्ले मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के साथ जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन) : 

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविका फर्नाडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा ।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
 

LIVE,ENGvSL: श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीता,पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को हेडिंग्ले मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह छठा मुकाबला है लेकिन दोनों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर है। इंग्लैंड ने जहां अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं वहीं श्रीलंका को एक मैच में जीत और दो में हार मिली है। उसके दो मुकाबले हालांकि रद्द हुए है।

Advertisement

RECORD: इयोन मोर्गन के पास इतिहास रचने का मौका, 2 छक्के मारते ही बना देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड

इयोन मोर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर सकते हैं,इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 छक्कों की दरकार है। अब तक सिर्फ 7 बल्लेबाज ही इंटनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा कर पाए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल,शहिद अफरीकी, ब्रैंडन मैकुलम,रोहित शर्मा,एमएस धोनी,सनथ जयसूर्या और एबी डी विलियर्स ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रन का आंकड़ा छूआ है। 

RECORD: इयोन मोर्गन इतिहास रचने के करीब,श्रीलंका के खिलाफ बना सकते हैं छक्कों का रिकॉर्ड

पिछले मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ 17 छक्के मारने वाले इयोन मोर्गन अगर इस मैच में भी 7 छक्के मार लेते हैं,जो वह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 200 छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। मोर्गन ने अब तक वनडे में 211 छक्के जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 193 और आयरलैंड के लिए 18 छक्के जड़े हैं। 

RECORD: इयोन मोर्गन श्रीलंका के खिलाफ छू सकते हैं 9000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा,बनाने होंगे इतने रन

अफगानिस्तान के खिलाफ 148 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अगर 8 रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे। मोर्गन ये कारनामा करने वाले इंग्लैंड के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Advertisement

LIVE,ENGvSL: इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में किसक पलड़ा रहा है भारी,देखें आंकड़े

इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें वनडे क्रिकेट में कुल 73 बार भिड़ी है जिसमें दोनों टीमों ने लगभग बराबर मुकाबले जीते हैं। इंग्लैंड को जहां 36 मैचों में जीत मिली है तो वही श्रीलंका ने 35 मैचों में बाजी मारी है। 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

ENGvSL: इंग्लैंड-श्रीलंका का वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तक वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है,उसने 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका की टीम को 4 मैचों में जीत मिली है। 2015 वर्ल्ड कप में हुई टक्कर में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। 

ENGvSL: इंग्लैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साउथ उतर सकती है श्रीलंका,देखें

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने का बल्ला अब तक के टूर्नामेंट में शांत रहा है। ऐसे में इस मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो अपना वर्ल्ड कप डेब्यू कर सकते हैं।  

श्रीलंका की संभावित XI: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, मिलिंडा सिरिवर्दाना, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप
 

Advertisement

ENGvSL: श्रीलंका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है इंग्लैंड क्रिकेट टीम

ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय अभी तक फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में उनकी जगह जेम्स विंस ही पारी की शुरूआत करेंगे। ऐसे में टीम में फिलहाल किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

संभावित XI: जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, आदिल राशिद

Weather UPDATE Match 27th: इंग्लैंड vs श्रीलंका, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

21 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वह इंग्लैंड की टीम से मात खा जाएगी। 

इंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं। 

उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जमाया था। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। इन चारों से तो श्रीलंका को सर्तक रहना होगा साथ ही जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी उसे भूलना नहीं होगा। 

श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज है लेकिन मलिंगा अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वे मशहूर हैं। फिर भी श्रीलंका की उम्मीदें उन पर ही होंगी। उनके अलावा नुवान प्रदीप से भी टीम उम्मीद लगा सकती है।

अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने जिस तरह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी उससे मौजूदा विजेता के माथे पर शिकन आ गई थी। 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े थे। 

इन दोनों से पहले की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज साथ नहीं देते हैं तो नतीजा सिपर ही होगा। 

कहां होगा मैच

हेडिंग्ले, लीड्स

कितने बजे से शुरू होगा मैच

भारत के समयनुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा 

कैसा रहेगा मौसम

मौसम की बात करें तो हेडिंग्ले, लीड्स में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम नजर आ रही है। इसका मतलब है ये कि मैच का लुत्फ फैन्स उठा सकेंगे।

संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड: जॉनी बेयरेस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और लियम प्लंकेट।

श्रीलंका:दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, मिलिंदा समरवीरा, थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, इसुरू उदाना, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल।

Load More

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वह श्रीलंका की टीम से मात खा जाएगी। 

इंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं। 

उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जमाया था। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। इन चारों से तो श्रीलंका को सर्तक रहना होगा साथ ही जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी उसे भूलना नहीं होगा। 

श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा जैसा वर्ल्ड स्तरीय गेंदबाज है लेकिन मलिंगा अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वे मशहूर हैं। फिर भी श्रीलंका की उम्मीदें उन पर ही होंगी। उनके अलावा नुवान प्रदीप से भी टीम उम्मीद लगा सकती है।

अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने जिस तरह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी उससे मौजूदा विजेता के माथे पर शिकन आ गई थी। 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े थे। 

इन दोनों से पहले की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज साथ नहीं देते हैं तो नतीजा सिपर ही होगा।
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement