Advertisement

INDvSL: भारत ने एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा,रोहित-राहुल ने जड़ा शतक

  • Saurabh Sharma2019-07-06 09:36:06
  • LAST UPDATED : Sun 07, 2019 01:05 0thIST

भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां के हेडिग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है… Read More

RECORD: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बराबरी की

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। सचिन वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1992 से 2011 तक छह वर्ल्ड कप में छह शतक जमाए हैं। रोहित ने इस सूची में सचिन के बराबरी का स्थान हासिल कर लिया है। उनके हिस्से कुल छह वर्ल्ड कप शतक हो गए हैं। इस वर्ल्ड कप में पांच शतक के अलावा उन्होंने 2015 में भी एक शतक जमाया था।

Advertisement

RECORD: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास,केएल राहुल को आउट कर तोड़ा वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में केएल राहुल को आउट कर लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने पाकिस्तन के वसीम अकरम को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया। 

अकरम के 1987-2003 तक खेले गए पांच वर्ल्ड कप में कुल 55 विकेट हैं। 2007 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने वाले मलिंगा ने राहुल को वर्ल्ड कप में अपना 56वां शिकार बनाया। उनसे आगे श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन (68) और आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल (71) हैं। यह मलिंगा का आखिरी वर्ल्ड कप है।
 

#INDvSL: रोहित शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

भारत ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात दे विजयी क्रम जारी रखा। भारत की इस जीत के हीरो उसकी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी रही, जिन्होंने श्रीलंका को विजयी विदाई नहीं लेने दी।

इस मैच में रोहित ने कुछ और रिकार्ड अपने नाम किए। रोहित ने 94 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। यह उनका इस विश्व कप में पांचवां शतक है। इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे किया जिनके नाम एक विश्व कप में चार शतक का रिकार्ड है। 

अपनी इस शानदार पारी के लिए रोहित शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।  

देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

देखें हाइलाइट्स - भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

Advertisement

साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को हुआ फायदा,न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी पहला सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका ने मैनचेस्टर में खेले गए रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को फायदा हुआ है और उसने पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर लीग राउंड का अंत किया। भारत अब पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया 11 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड से दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। 

INDvSL: भारत से मिली करारी हार पर श्रीलंकाई कप्तान करुणारत्ने का बड़ा बयान,मलिंगा को लेकर कहा ऐसा

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि टीम को खुद का आंकलन करना होगा और जो दिक्कतें हैं उन पर काम करना होगा। श्रीलंका ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर इस वर्ल्ड कप का अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला जिसमें उसे सात विकेट से मात मिली। यह श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आखिरी वर्ल्ड कप भी रहा। करुणारत्ने ने कहा कि टीम को मलिंगा की कमी खलेगी।

INDvSL: श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के बाद विराट कोहली ने बोले,सोचा नहीं था ऐसा होगा

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के लीग दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने लीग दौर में 7-1 के स्कोर के बारे में नहीं सोचा था।

मैच के बाद कोहली ने कहा, "हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन हमने 7-1 की उम्मीद नहीं की थी। भारत के लिए इस तरह से एक साथ होकर खेलना सम्मान की बात है। सेमीफाइनल के लिए लगभग सभी चीजें तय हो गई हैं, लेकिन हम एक ही तरह की टीम नहीं बनना चाहते। हमें अगले दिन फिर शुरुआत करनी होगी और शानदार प्रदर्शन करना होगा।"
 

Advertisement

श्रीलंका पर भारत की 7 विकेट से धमाकेदार जीत, यह दिग्गज बना मैन ऑफ द मैच

6 जुलाई। रोहित शर्मा 103 और केएल राहुल के 111 रनों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 44वें ओवर में मैच को जीत लिया। 

आपको बता दें कि केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की थी। रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल ने 111 रनों की पारी खेलकर पवेलियन पहुंचे। 

ऋषभ पंत आज कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से इसुरु उदाना, कासुन रचिथा, लसिथ मलिंगा को 1-1 विकेट मिला।

श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए थे। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया। 

मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। 

मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा

रोहित और केएल राहुल के शतक के दम से जीता भारत, श्रीलंका को 7 विकेट से मिली हार

रोहित शर्मा 103 और केएल राहुल के 111 रनों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 44वें ओवर में मैच को जीत लिया। 

श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए थे।

केएल राहुल ने भी जमाया शतक, भारतीय टीम जीत से केवल 36 रन दूर

केएल राहुल ने भी शतक जमाने का कमाल कर दिखाया। केएल राहुल ने वनडे में अपना 5वां शतक जमाया। अब भारत की टीम जीत से केवल 36 रन दूर है।

Advertisement

रोहित शर्मा एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं !

भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 में हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे मैच में यह मुकाम हासिल किया और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ा। 

संगकारा के नाम एक विश्व कप में चार शतक का रिकार्ड है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा उसी के पूर्व कप्तान का रिकार्ड तोड़ा है। 

रोहित ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 और पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारियां खेलीं। 

रोहित का यह दूसरा विश्व कप है और इसी में वह विश्व कप के सभी संस्करणों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। सचिन के नाम छह विश्व कप में छह शतक हैं। रोहित का दूसरा विश्व कप अभी खत्म ही नहीं हुआ है और उन्होंने क्रिकेट के भगवान की बराबरी कर ली है। 

भारत इस विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और रोहित के फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि वह सचिन को पीछे छोड़ विश्व कप में सबसे ज्याद शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।  रोहित ने 2015 में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक जमाया था। 
 

रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट, भारत 189/1 ( 30.2 ओवर्स)

रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय टीम इस समय 189 रन 1 विकेट पर बनानें में सफल हो गई। इस समय केएल राहुल 81 रन बनाकर नाबाद हैं। 

विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं।

रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कर ली सचिन तेंदुलकर की बराबरी

Advertisement

रोहित शर्मा ने जमाया शतक, वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने वनडे में जमाया 27वां शतक इसके साथ - साथ एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 6 शतक वर्ल्ड कप में जमाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 5 शतक वर्ल्ड कप में जमाने में सफल रहे थे।

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 100 वनडे विकेट

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए खेलते हुए 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं। वह मोहम्मद समी के बाद सबसे तेजी से विकेटों का सैकड़ा लगाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह ने 57वें वनडे मैच के दौरान यह कारनामा किया। लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबला खेलते हुए बुमराह ने दिमुथ करुणारत्ने का विकेट लेने के साथ ही समी को विकेटों की दौड़ में पार कर लिया है।

समी ने 56 मैचों में 100 वनडे विकेट लिए थे।

बुमराह ने बाद में कुशल परेरा और एंजेलो मैथ्यूज के भी विकेट हासिल किए। बुमराह ने इस मैच में 37 रन देकर तीन विकेट लिए।

एंजेलो मैथ्यूज का शतक, श्रीलंका ने खड़ा किया 264 रनों का स्कोर, बुमराह की शानदार गेंदबाजी

एंजेलो मैथ्यूज (113) के शतक के दम पर श्रीलंका शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में भारत के सामने 265 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखने में सफल रही है। हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका एक समय 55 रनों पर ही अपने चार विकेट खो चुकी थी, लेकिन अभी तक बल्ले से विफल होते आ रहे मैथ्यूज ने आखिरी मैच में टीम को संभाला और 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया। 

वह 49वें ओवर की दूसरी गेंद जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। मैथ्यूज ने 128 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से शतक जमाया।

मैथ्यूज को साथ मिला लाहिरू थिरिमाने का जिन्होंने 68 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। कुलदीप यादव ने थिरिमाने को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। 

इन दोनों की साझेदारी जमने से पहले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (10), कुशल परेरा (18), कुशल मेंडिस (3) और अविश्का फर्नाडो (20) पवेलियन लौट चुके थे। करुणारत्ने और परेरा की सलामी जोड़ी को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन में बैठाया। मेंडिस, रवींद्र जडेजा का शिकार बने और फर्नाडो का विकेट हार्दिक पांड्या के हिस्से आया। 

छठा विकेट मैथ्यूज के रूप में गिरा। आखिरी ओवर में थिसारा परेरा दो के निजी स्कोर पर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ इसुरु उदाना एक रन पर नाबाद रहे।

भारत के लिए बुमराह ने तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर, हार्दिक, जडेजा और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला। 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का दिखा जलवा, भारत को श्रीलंका ने दिया 265 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने आखिरी मैच में भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया। 

मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। 

श्रीलंका ने भारत के सामने रखा 265 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य , 50 ओवेरों में टीम का स्कोर 264/7 (50 ओवर )

श्रीलंका ने भारत के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवेरों में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाये | श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन अंजेलो मैथ्यूज ने बनाये | उन्होंने शानदार 113 रनों की पारी खेली | उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने उपयोगी 53 रन बनाये | भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिनके खाते में कुल  3 विकेट गया | उसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ,हार्दिक पंड्या ,कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा ने एक -एक विकेट निकालें |

मैथ्यूज के शानदार शतक के बदौलत श्रीलंका ने भारत को दिया 265 रनों का टारगेट

एंजेलो मैथ्यूज के 113 रन और लाहिरू थिरिमाने के 53 रनों की बदौलत श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनानें में सफल रहे।

आपको बता दें कि मैथ्यूज और लाहिरू थिरिमाने ने पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की जिसके कारण ही श्रीलंका की पारी संभली।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 26 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाने में सफल रहे तो वहीं भुवनेश्वर, हार्दिक, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

Advertisement

मैथ्यूज ने जमाया शतक, श्रीलंका 240/5 (46 ओवर्स)

एंजेलो मैथ्यूज ने वनडे में अपना तीसरा शतक जमा दिया है। आपको बता दें कि तीनों शतक मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ जमाए हैं।  श्रीलंका 240/5 (46 ओवर्स)

INDvSL: कुलदीप यादव ने तोड़ी खतरनाक साझेदारी,थिरिमान के रूप में श्रीलंका का 5वां विकेट गिरा

कुलदीप यादव ने खतरनाक दिख रही एंजेलो मैथ्यूज औऱ लाहिरू थिरिमाने की साझेदारी को तोड़ दिया है। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 124 रन जोड़े। कुलदीप ने थिरिमान (53) को आउट कर पवेलियन भेजा। श्रीलंका का स्कोर 39 ओवर के बाद 193/5 

धोनी का कमाल, विकेटकीपर के तौर पर गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया

6 जुलाई। लीड्स में खेले गए मैच में धोनी ने जैसे ही कुसल मेंडिस को रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप किया वैसे ही वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

धोनी वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी के नाम अब वर्ल्ड कप में 8 स्टंप दर्ज हो गए हैं। धोनी से ज्यादा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्टंप करने का कमाल कुमार संगकारा ने किया है।

कुमार संगकारा ने 13 स्टंप वर्ल्ड कप में किए हैं। आपको बता दें कि धोनी ने गिलक्रिस्ट और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोइन खान के रिक़ॉर्ड को तोड़ दिया है।

गिलक्रिस्ट और मोइन खान ने वर्ल्ड कप में 7 स्टंप आउट करने में सफल रहे थे। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने भी वर्ल्ड कप में 7 स्टंप आउट किए हैं।

Advertisement

INDvSL: मैथ्यूज-थिरिमाने ने संभाली श्रीलंकाई पारी,30 ओवर के बाद बनाए इतने रन

सस्ते में चार विकेट गंवा देने की बाद श्रीलंकाई पारी को एंजेलो मैथ्यूज औऱ लाहिरु थिरिमाने की जोड़ी ने संभाल लिया है। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़ लिए। 30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 127/4

INDvSL: भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला, गिरा चौथा विकेट

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे अविश्का फर्नांडो को आउट कर श्रीलंका को चौथा झटका दे दिया। फर्नांडो ने 21 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। श्रीलंका का स्कोर 12 ओवर के बाद 55/0

INDvSL: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, जडेजा ने पहले ओवर में ही मेंडिस को किया आउट

इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका को कुशल मेंडिस के रूप में तीसरा झटका दे दिया। 3 रन बनाकर खेल रहे मेंडिस को जडेजा ने विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया। श्रीलंका का स्कोर 11 ओवर में 54 रन पर 3 विकेट। 

Advertisement

INDvSL: जसप्रीत बुमराह को मिला दूसरा विकेट,खतरनाक कुशल परेरा को बनाया शिकार

खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज कुशल परेरा (18) को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया है। श्रींलंका का स्कोर 7.1 ओवर के बाद 40 रनो ंपर दो विकेट। 

RECORD: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने

जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के कप्तान करुणारत्न को आउट कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही बुमराह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 57 मैचों में यह विकेट पूरे किए हैं। इस मामले में उनसे आगे मोहम्मद शमी हैं,जिन्होंने भारत के लिए 56 वनडे मैचों मे 100 विकेट पूरे किए थे।  

INDvSL: जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई पहली विकेट, कप्तान करुणारत्ने हुए आउट

जसप्रीत बुमहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका दे दिया। बुमराह ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (0) को अपना शिकार बनाया। श्रीलंका का स्कोर 17/1

Advertisement

INDvSL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,कोहली ने प्लेइंग XI में किए 2 बदलाव

भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को आराम देकर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। 

INDvSL: भारत के खिलाफ एक विकेट लेते ही लसिथ मलिंगा तोड़ देंगे वसीम अकरम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अगर भारत के खिलाफ एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। मलिंगा ने अब तक 28 मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं,वहीं पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 55 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड कप में ग्लेन मैकग्राथ ने 71 विकेट औऱ मुथैया मुरलीधरन ने 68 विकेट लिए हैं। 

VIDEO श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले आईसीसी ने धोनी के लिए ऐसा कर दिया दिल जीतने वाला सम्मान

Advertisement

INDvSL: मोहम्मद शमी श्रीलंका के खिलाफ 1 विकेट लेते ही तोड़ देंगे अनिल कुंबले का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2019 वर्ल्ड कप 4 मैचों में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं, वहीं वर्ल्ड कप के इतिहास में उनके 31 विकेट हो गए हैं। अगर शमी इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस मामले में वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ेंगे,जिनके नाम भी 31 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए वर्ल्ड कप में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने 44-44 विकेट लिए हैं। 

VIDEO वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम श्रीलंका, मैच 44, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी ?

रोहित शर्मा बनाम लसिथ मलिंगा, जानिए कौन किसपर रहा है भारी ?

रोहित शर्मा बनाम लसिथ मलिंगा ?

भले ही रोहित शर्मा और लसिथ मलिंगा आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं लेकिन वर्ल्ड कप में दोनों एक दूसरे के दुश्मन है। ऐसे में आजके मैच में रोहित शर्मा और लसिथ मलिंगा के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी वो काफी दिलचस्प रहेगा।

वनडे में रोहित शर्मा मलिंगा के खिलाफ 162 गेंद खेल चुके हैं और इस दौरान 145 रन बनानें में सफल रहे हैं। लसिथ मलिंग ने रोहित शर्मा को दो मौकों पर पवेलियन भेजने में सफलता पाई है।

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड वनडे में, कैसा रहा है, जानिए ?

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड वनडे में

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे में कुल 45 पारियां खेली और इस दौरान 8 शतक और 11 अर्धशतक जमने में सफल रहे हैं। विराट कोहली ने 59.08 के औसत के साथ 2186 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोहली का बल्ला आसमान छूता है।

Weather UPDTAE मैच 44: श्रीलंका बनाम भारत, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

6 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां के हेडिग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है।

ऐसे में इस मैच के परिणाम से अंतिम-4 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन आत्मविश्वास के हिसाब से भारत के लिए यह मुकाबला अहम है।  वहीं, श्रीलंका जीत के साथ विश्व कप से विदाई लेने के मूड में है। 

भारत की नजरें साथ ही इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी। इसके लिए हालांकि उसे शनिवार को ही आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में आस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी। आस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे। 

भारत अगर श्रीलंका पर जीत हासिल करता है तो उसके 15 अंक होंगे लेकिन अगर आस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक होंगे और वह लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करेगी। 

मौसम अपडेट

आजका मैच लीड्स पर है और मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि बारिश नहीं होगी।

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल/रविंद्र जडेजा,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू थिरिमाने, कसुन राजिता, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंंगा लकमल।

INDvSL: जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ 1 विकेट हासिल करते ही रच देंगे इतिहास,एक साथ बनाएंगे दो कीर्तिमान

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वनजे क्रिकेट में 99 और इंटरनेशनल क्रिकेट में 199 विकेट हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही बुमराह वनडे में 100 और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। 

Advertisement

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास,वर्ल्ड कप में तीन बल्लेबाजों ने ही किया है ऐसा

रोहित शर्मा अब तक 7 मैचों में 544 रन बना चुके हैं। अगर श्रीलंका के खिलाफ रोहित 56 रन बना लेते हैं,तो वर्ल्ड कप के इतिहास में एक एडिशन में 600 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक सचिन तेंदुलकर (673), मैथ्यू हेडन (659) और शाकिब अल हसन (606) ने ही ये कारनाम किया है। 

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास,वर्ल्ड कप में तीन बल्लेबाजों ने ही किया है ऐसा

रोहित शर्मा अब तक 7 मैचों में 544 रन बना चुके हैं। अगर श्रीलंका के खिलाफ रोहित 56 रन बना लेते हैं,तो वर्ल्ड कप के इतिहास में एक एडिशन में 600 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक सचिन तेंदुलकर (673), मैथ्यू हेडन (659) और शाकिब अल हसन (606) ने ही ये कारनाम किया है। 

INDvSL: हिटमैन रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ बना सकते हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

हिटमैन रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 2019 वर्ल्ड कप में चार शतक जड़ चुके हैं। अगर श्रीलंका के खिलाफ भी उनके बल्ले से शतक निकलता है तो रोहित एक वर्ल्ड कप में 5 शतक मारने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल वह संयुक्त रूप से इस मामले मं पहले नंबर पर हैं। कुमार संगाकारा ने भी 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक जड़े थे।  

Advertisement

RECORD: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब,श्रीलंका खिलाफ 5 रन मारकर बना देंगे ये रिकॉर्ड

विराट कोहली वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के करीब हैं। श्रीलंका के खिलाफ पांच रन बनाते ही वो इस आंकड़े को छू लेंगे। अब तक भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 2278 रन और सौरव गांगुली ने 1006 रन बनाए हैं। 

INDvSL: भारत-श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में किसका पलड़ा रहा है भारी,देखें पूरे आंकड़े

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 158 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 90 मैच और श्रीलंका ने 56 वनडे मैच खेले गए हैं। इसके अलावा एक मैच टाई और 11 बिना परिणाम के खत्म हुए हैं। 

INDvSL: भारत-श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

भारत औऱ श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले गए हैं। जिसमें श्रीलंका ने 4 मैच और भारत ने 3 मैच जीते हैं,जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। साल 2011 श्रीलंका को फाइनल में हराकर ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था।  

Advertisement

INDvSL: टीम इंडिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद श्रीलंका शायद ही अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करे। 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, कसुन रंजीथा।
 

INDvSL: श्रीलंका के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया,बड़ा खिलाड़ी होगा बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली थी,जिसका कारण था वहां की छोटी बाउंड्री। लेकिन इस मैच में भुवी की जगह कुलदीप की वापसी हो सकती है। 

भारत की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव/भुवनेश्वर कुमार।

Load More

भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां के हेडिग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच के परिणाम से अंतिम-4 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन आत्मविश्वास के हिसाब से भारत के लिए यह मुकाबला अहम है। 

वहीं, श्रीलंका जीत के साथ वर्ल्ड कप से विदाई लेने के मूड में है। 

भारत की नजरें साथ ही इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी। इसके लिए हालांकि उसे शनिवार को ही आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में आस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी। आस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे। 

भारत अगर श्रीलंका पर जीत हासिल करता है तो उसके 15 अंक होंगे लेकिन अगर आस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक होंगे और वह लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करेगी। 

श्रीलंका से भारत को संभलकर रहना होगा क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को मात दे चुकी है। इस मैच में उसके पास खोने को कुछ नहीं है इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दम से भारत को मात देने की फिराक में होगी। 

भारत के लिए यह मैच अपनी गलतियों को सुधारने वाला मैच है जो बीते दो-तीन मैचों में देखने को मिली हैं। नंबर-4 की समस्या अभी भी बरकरार है। युवा ऋषभ पंत ने यहां कदम रखने के बाद ज्याद प्रभावित नहीं किया। लेकिन अगर कायदे से देखा जाए तो पंत ने सिर्फ दो मैच ही इस नंबर पर खेले हैं। 

मध्य क्रम की चिंता भी भारत के लिए बड़ी है। रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अगर विफल होते हैं तो टीम का संभलना मुश्किल हो जाता है। 

गेंदबाजी में एक बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम में मौका दिया जा सकता है। 

विजय शंकर के स्थान पर टीम में मयंक अग्रवाल को शमिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ मयंक वनडे पदार्पण कर पाते हैं या नहीं यह देखना होगा। 

गेंदबाजी में अगर वैसे देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अच्छा कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने भी प्रभावित किया है। पिछले मैच में कुलदीप नहीं खेले थे वह दोबारा टीम में शामिल किए जा सकते हैं इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
 

RELATED ARTICLES