INDvSL: भारत ने एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा,रोहित-राहुल ने जड़ा शतक
-
Saurabh Sharma2019-07-06 09:36:06 - LAST UPDATED : Sun 07, 2019 01:05 0thIST
भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां के हेडिग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बराबरी की
- RECORD: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास,केएल राहुल को आउट कर तोड़ा वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
- #INDvSL: रोहित शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम साउथ अफ्रीका
- साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को हुआ फायदा,न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी पहला सेमीफाइनल
RECORD: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बराबरी की
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। सचिन वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1992 से 2011 तक छह वर्ल्ड कप में छह शतक जमाए हैं। रोहित ने इस सूची में सचिन के बराबरी का स्थान हासिल कर लिया है। उनके हिस्से कुल छह वर्ल्ड कप शतक हो गए हैं। इस वर्ल्ड कप में पांच शतक के अलावा उन्होंने 2015 में भी एक शतक जमाया था।
RECORD: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास,केएल राहुल को आउट कर तोड़ा वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में केएल राहुल को आउट कर लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने पाकिस्तन के वसीम अकरम को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया।
अकरम के 1987-2003 तक खेले गए पांच वर्ल्ड कप में कुल 55 विकेट हैं। 2007 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने वाले मलिंगा ने राहुल को वर्ल्ड कप में अपना 56वां शिकार बनाया। उनसे आगे श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन (68) और आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल (71) हैं। यह मलिंगा का आखिरी वर्ल्ड कप है।
Lasith Malinga finishes his World Cup career:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 6, 2019
- 56 wkts, 3rd-most
- Only bowler to take 10+ wickets in 4 WC editions
- Only bowler to take 4 wkts in 4 balls
- Only bowler to take 2 hat-tricks#CWC19 #IndvSL
#INDvSL: रोहित शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
भारत ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात दे विजयी क्रम जारी रखा। भारत की इस जीत के हीरो उसकी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी रही, जिन्होंने श्रीलंका को विजयी विदाई नहीं लेने दी।
इस मैच में रोहित ने कुछ और रिकार्ड अपने नाम किए। रोहित ने 94 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। यह उनका इस विश्व कप में पांचवां शतक है। इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे किया जिनके नाम एक विश्व कप में चार शतक का रिकार्ड है।
अपनी इस शानदार पारी के लिए रोहित शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।
देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
देखें हाइलाइट्स - भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को हुआ फायदा,न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी पहला सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका ने मैनचेस्टर में खेले गए रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को फायदा हुआ है और उसने पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर लीग राउंड का अंत किया। भारत अब पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया 11 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड से दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी।
The #CWC19 semi-finals are confirmed! pic.twitter.com/rpnOaeWAzr
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां के हेडिग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच के परिणाम से अंतिम-4 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन आत्मविश्वास के हिसाब से भारत के लिए यह मुकाबला अहम है।
वहीं, श्रीलंका जीत के साथ वर्ल्ड कप से विदाई लेने के मूड में है।
भारत की नजरें साथ ही इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी। इसके लिए हालांकि उसे शनिवार को ही आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में आस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी। आस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे।
भारत अगर श्रीलंका पर जीत हासिल करता है तो उसके 15 अंक होंगे लेकिन अगर आस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक होंगे और वह लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करेगी।
श्रीलंका से भारत को संभलकर रहना होगा क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को मात दे चुकी है। इस मैच में उसके पास खोने को कुछ नहीं है इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दम से भारत को मात देने की फिराक में होगी।
भारत के लिए यह मैच अपनी गलतियों को सुधारने वाला मैच है जो बीते दो-तीन मैचों में देखने को मिली हैं। नंबर-4 की समस्या अभी भी बरकरार है। युवा ऋषभ पंत ने यहां कदम रखने के बाद ज्याद प्रभावित नहीं किया। लेकिन अगर कायदे से देखा जाए तो पंत ने सिर्फ दो मैच ही इस नंबर पर खेले हैं।
मध्य क्रम की चिंता भी भारत के लिए बड़ी है। रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अगर विफल होते हैं तो टीम का संभलना मुश्किल हो जाता है।
गेंदबाजी में एक बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम में मौका दिया जा सकता है।
विजय शंकर के स्थान पर टीम में मयंक अग्रवाल को शमिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ मयंक वनडे पदार्पण कर पाते हैं या नहीं यह देखना होगा।
गेंदबाजी में अगर वैसे देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अच्छा कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने भी प्रभावित किया है। पिछले मैच में कुलदीप नहीं खेले थे वह दोबारा टीम में शामिल किए जा सकते हैं इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।