वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान नेअफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-29 02:24:13 - LAST UPDATED : Sun 30, 2019 12:47 0thIST
बेहतरीन वापसी करने वाली पाकिस्तान को अगर 1992 का इतिहास दोहराना है तो उसे शनिवार को हेडिंग्ले में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ… Read More
Key Events
Scorecard
अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच मैच में स्टेडियम के बाहर झड़प
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच यहां खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 36वें मैच के दिन शनिवार को प्रशंसकों के बीच स्टेडियम के बाहर झड़प हो गई। बिना टिकट के आए प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जयकार लगा रहे थे और एक-दूसरे के साथ मारपीट भी कर रहे थे।
उकसाने वालों को यॉर्कशायर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आईसीसी द्वारा बाकी मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह लड़ाई अफगानिस्तान के एक प्रशंसक के साथ हुई, जिसने एक बूढ़े व्यक्ति को गलती से धक्का दिया जो पाकिस्तानी समर्थक था।
बदले में, आसपास के पाकिस्तानी प्रशंसकों ने अफगानी प्रशंसकों को पीटना शुरू कर दिया। फिर यह एक बड़ी लड़ाई मे तब्दील हो गई। हालांकि, स्थिति अब नियंत्रण में है, क्योंकि वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस द्वारा इन्स्टिगेटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईसीसी ने आगे के मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
पूरे ओवर खेलने की कोशिश थी : इमाद
पाकिस्तान को शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने कहा है कि जब वह बल्लेबाजी करने गए तो उनकी कोशिश पूरे 50 ओवर खेलने की थी।
इमाद ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और दो विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ट्रॉफी मिलने के बाद इमाद ने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तब राशिद खान बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें पकड़ नहीं पा रहा था। मैं बस विकेट पर खड़ा रहना चाहता था और पूरे 50 ओवर खेलना चाहता था।"
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हमारे पास गुलबदीन नैब के अलावा कोई और गेंदबाज नहीं था जिसे निशाना बनाया जाए। विकेट पर काफी स्पिन थी। उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं इसलिए हमारी रणनीति थी कि जब तेज गेंदबाज आएंगे तब आक्रमण करेंगे।"
इमाद ने यहां मौजूद दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया और कहा, "दर्शकों का शुक्रिया। यहां घर जैसा लगा। हम नहीं जानते कि क्या होने वाला है। अब हमें अपने ऊपर भरोसा है कि हम जीत सकते हैं।"
हामिद होते तो शायद हम जीत जाते : गुलबदीन
पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात खाने वाली अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीरन नैब को लगता है कि अगर उनके तेज गेंदबाज हामिद हसन चोटिल न हुए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
मैच के बाद नैब ने कहा कि टीम ने मौके गवाएं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। साथ ही माना कि हामिद के रहने से मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।
नैब ने कहा, "हमने अच्छी लड़ाई लड़ी। खिलाड़ियों ने अपना 100 फीसदी दिया। हमने मौके भी गंवाएं। इस जीत का श्रेय पाकिस्तान को जाता है। उन्होंने दबाव में संयम बनाए रखा। इमाद ने शानदार बल्लेबाजी की और शादाब ने भी। इन दोनों ने अच्छे से स्ट्राइक रोटेट की।"
उन्होंने कहा, "इस स्तर के टूर्नामेंट में आपको इस तरह की स्थितियों का सामना करना होगा। इस तरह के मैच जीतने के लिए आपको थोड़ी और मेहनत करनी होगी। हमें सुधार करने की जरूरत है। आज का दिन हमारा बुरा रहा। हामिद चोटिल हो गए। वह टीम का अहम हिस्सा हैं। अगर वह यहां होते तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो सकती थी। हमें उनकी कमी खली। वह मैच का टíनंग प्वाइंट था।"
नैब ने बल्लेबाजों को भी आड़े हाथों लिया और कहा, "30-40 का निजी स्कोर सही नहीं है। हमें 60-70 रनों, यहां तक की शतकीय पारियां खेलनी होंगी। बल्लेबाजों को और जिम्मेदारियां लेनी होंगी।"
#PAKvAFG - इमाद वसीम को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को शनिवार को किसी तरह बचा लिया। उसने अफगानिस्तान के खिलाफ हेंडिंग्ले मैदान पर खेले गए बेहद रोमांचक मैच में तीन विकेट से जीत हासिल की।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानी स्पिन तिगड़ी- मुजीब उर रहमान (2 विकेट), मोहम्मद नबी (2 विकेट) और राशिद खान (1 विकेट) ने उसे यहां तक पहुंचने के लिए पसीना छुड़ा दिया लेकिन इमाद वसीम (नाबाद 49) की संघर्षपूर्ण पारी के कारण वह दो गेंद पहले सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही।
इमाद वसीम को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड ।
देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
पाकिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के एक बेहतरीन रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
बेहतरीन वापसी करने वाली पाकिस्तान को अगर 1992 का इतिहास दोहराना है तो उसे शनिवार को हेडिंग्ले में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ जीत ही चाहिए। इस जीत से पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अंतिम-4 की उम्मीदों को जिंदा रखेगी जो मुकम्मल तभी होंगी जब वह अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को और मात दे दे।
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद न्यूजीलैंड को मात दे अपने आप को इस टूर्नामेंट में एक तरह से दोबारा जीवित कर लिया है। न्यूजीलैंड का तो उसने इस वर्ल्ड कप में विजयी क्रम तोड़ा था।
उस जीत से पाकिस्तान को आत्मविश्वास मिला होगा वह उसके लिए काफी होगा। एक बार कि वर्ल्ड विजेता ने गेंद और बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो बेहतरीन था बस फील्डिंग को लेकर उसकी चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं।
वहीं, अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से चमत्कार की उम्मीद किसी ने की नहीं थी लेकिन फिर भी लगा था कि यह टीम एक-दो बड़े उलटफेर कर सकती है। अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और सभी में हार ही उसे नसीब हुई है।
वह हालांकि अभी भी किसी भी टीम के लिए खतरा है। साथ ही उसमें दम है कि वह पाकिस्तान के रास्ते में रोड़ा बन जाए, जो वह बेशक करना चाहेगी।
यह आसान तो नहीं होगा। पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने अफगानी बल्लेबाजों को टिक पाना मुश्किल सा लग रहा है। अभी तक मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ही टीम की गेंदबाजी की मुख्य धुरी लग रहे थे लेकिन पिछले मैच में शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लेकर कीवी टीम की बल्लेबाजी को असहाय कर दिया था।
वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी में बाबर आजम बड़ा नाम हैं। बाबर ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी। हैरिस सोहेल ने भी अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया था। इन दोनों के अलावा मोहम्मद हफीज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके स्टार स्पिनर राशिद खान का जादू इस वर्ल्ड कप में न के बराबर चला है। कुछ मौकों पर मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने जरूर अच्छा किया है लेकिन यह स्पिन तिगड़ी वो प्रभाव छोड़ती नहीं दिखी जिसके लिए वो जानी जाती है।
बल्लेबाजी में हजरतुल्लाह जाजई और हसमातुल्लाह शाहिदी उसकी मजबूत कड़ी हैं।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 23 hours ago