×
    Advertisement

    वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान नेअफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया

    • Saurabh Sharma2019-06-29 02:24:13
    • LAST UPDATED : Sun 30, 2019 12:47 0thIST

    बेहतरीन वापसी करने वाली पाकिस्तान को अगर 1992 का इतिहास दोहराना है तो उसे शनिवार को हेडिंग्ले में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ… Read More

    अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच मैच में स्टेडियम के बाहर झड़प

    अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच यहां खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 36वें मैच के दिन शनिवार को प्रशंसकों के बीच स्टेडियम के बाहर झड़प हो गई। बिना टिकट के आए प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जयकार लगा रहे थे और एक-दूसरे के साथ मारपीट भी कर रहे थे।

    उकसाने वालों को यॉर्कशायर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आईसीसी द्वारा बाकी मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह लड़ाई अफगानिस्तान के एक प्रशंसक के साथ हुई, जिसने एक बूढ़े व्यक्ति को गलती से धक्का दिया जो पाकिस्तानी समर्थक था।

    बदले में, आसपास के पाकिस्तानी प्रशंसकों ने अफगानी प्रशंसकों को पीटना शुरू कर दिया। फिर यह एक बड़ी लड़ाई मे तब्दील हो गई। हालांकि, स्थिति अब नियंत्रण में है, क्योंकि वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस द्वारा इन्स्टिगेटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईसीसी ने आगे के मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

    Advertisement

    पूरे ओवर खेलने की कोशिश थी : इमाद

    पाकिस्तान को शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने कहा है कि जब वह बल्लेबाजी करने गए तो उनकी कोशिश पूरे 50 ओवर खेलने की थी। 

    इमाद ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और दो विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

    ट्रॉफी मिलने के बाद इमाद ने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तब राशिद खान बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें पकड़ नहीं पा रहा था। मैं बस विकेट पर खड़ा रहना चाहता था और पूरे 50 ओवर खेलना चाहता था।"

    बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हमारे पास गुलबदीन नैब के अलावा कोई और गेंदबाज नहीं था जिसे निशाना बनाया जाए। विकेट पर काफी स्पिन थी। उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं इसलिए हमारी रणनीति थी कि जब तेज गेंदबाज आएंगे तब आक्रमण करेंगे।"

    इमाद ने यहां मौजूद दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया और कहा, "दर्शकों का शुक्रिया। यहां घर जैसा लगा। हम नहीं जानते कि क्या होने वाला है। अब हमें अपने ऊपर भरोसा है कि हम जीत सकते हैं।"

    हामिद होते तो शायद हम जीत जाते : गुलबदीन

    पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात खाने वाली अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीरन नैब को लगता है कि अगर उनके तेज गेंदबाज हामिद हसन चोटिल न हुए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। 

    मैच के बाद नैब ने कहा कि टीम ने मौके गवाएं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। साथ ही माना कि हामिद के रहने से मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। 

    नैब ने कहा, "हमने अच्छी लड़ाई लड़ी। खिलाड़ियों ने अपना 100 फीसदी दिया। हमने मौके भी गंवाएं। इस जीत का श्रेय पाकिस्तान को जाता है। उन्होंने दबाव में संयम बनाए रखा। इमाद ने शानदार बल्लेबाजी की और शादाब ने भी। इन दोनों ने अच्छे से स्ट्राइक रोटेट की।"

    उन्होंने कहा, "इस स्तर के टूर्नामेंट में आपको इस तरह की स्थितियों का सामना करना होगा। इस तरह के मैच जीतने के लिए आपको थोड़ी और मेहनत करनी होगी। हमें सुधार करने की जरूरत है। आज का दिन हमारा बुरा रहा। हामिद चोटिल हो गए। वह टीम का अहम हिस्सा हैं। अगर वह यहां होते तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो सकती थी। हमें उनकी कमी खली। वह मैच का टíनंग प्वाइंट था।"

    नैब ने बल्लेबाजों को भी आड़े हाथों लिया और कहा, "30-40 का निजी स्कोर सही नहीं है। हमें 60-70 रनों, यहां तक की शतकीय पारियां खेलनी होंगी। बल्लेबाजों को और जिम्मेदारियां लेनी होंगी।"

    #PAKvAFG - इमाद वसीम को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

    पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को शनिवार को किसी तरह बचा लिया। उसने अफगानिस्तान के खिलाफ हेंडिंग्ले मैदान पर खेले गए बेहद रोमांचक मैच में तीन विकेट से जीत हासिल की। 

    अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानी स्पिन तिगड़ी- मुजीब उर रहमान (2 विकेट), मोहम्मद नबी (2 विकेट) और राशिद खान (1 विकेट) ने उसे यहां तक पहुंचने के लिए पसीना छुड़ा दिया लेकिन इमाद वसीम (नाबाद 49) की संघर्षपूर्ण पारी के कारण वह दो गेंद पहले सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। 

    इमाद वसीम को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड ।

    Advertisement

    देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

    पाकिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के एक बेहतरीन रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

    देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

    RECORD: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास,अफगानिस्तान के खिलाफ बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड

    पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवरों में 47 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अफरीदी सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप के एक मैच में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 84 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले 1999 वर्ल्ड कप में जॉन ब्लेन ने 20 साल 104 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

    PAKvAFG: पाकिस्तान- अफगानिस्तान के बीच सासं रोक देने वाला मैच

    सांस रोक देने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को शादाब खान के रूप में सातवां झटका लग गया है। पाकिस्तान को 18 गेंदों में पर 18 रन चाहिए। 

    Advertisement

    PAKvAFG: पाकिस्तान की टीम मुसीबत में, राशिद ने सोहेल को किया आउट

    स्पिनर राशिद खान ने हैरिस सोहेल को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया है। सोहेल ने 57 गेंदों में दो चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली। पाकिस्तान का स्कोर 38 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन। 

    अफ़गानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया 227 रनों का लक्ष्य , 50 ओवेरों में टीम का सकोर 227 / 9

    अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवेरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 227 रन बनाये | अफगानिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन असगर अफगान और दवलत जदरान ने बनाये | दोनों के बल्ले से 42-42 रन निकलें | पाकिस्तान के ओर से शाहीन अफरीदी  ने सबस ज्यादा विकेट लिए | उनके अलावा इमाद वासिम और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट चटकाए| 

    अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया 228 रनों का लक्ष्य, शाहिन अफरीदी ने चटकाए 4 विकेट

    शाहिन अफरीदी के शानदार गेंदबाजी के बल पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 9 विकेट पर 227 रनों पर रोक दिया। शाहिन अफरीदी ने 4 विकेट लिए तो वहीं इमाद वसीम और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट चटकाने में सफलता पाई।

    इसके साथ - साथ शादाब खान को 1 विकेट मिला। अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन असगर अफगान 42, नजीबुल्लाह जादरान ने 42 रन बनाए तो वहीं रहमत शाह ने 35 रनों की पारी खेली।

    अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

    Advertisement

    45 ओवेरों के बाद अफगानिस्तान 200 के पार , टीम का स्कोर 203/7

     अफगानिस्तान का स्कोर : 203 /7 (45 ओवर )

    स्कोरकार्ड 

    अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका , अनुभवी मोहम्मद नबी हुए आउट

    अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी 33 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए | वो वहाब रियाज की गेंद पर मोहम्मद आमिर को कैच दे बैठे |

    अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन में, इकराम अली 24 रन बनाकर हुए आउट

    अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली 66 गेंदों में 24 रन बनाकर इमाद वासिम की गेंद पर कैच आउट हुए | उनका कैच मोहम्मद हाफिज ने पकड़ा |

    स्कोरकार्ड 

    Advertisement

    अफगानिस्तान को लगा चौथा झटका , असगर अफगान 42 रन बनाकर हुए आउट

    अफगानिस्तान के बल्लेबाज असगर अफगान 35 गेंदों में 42 रन बनाकर सादाब खान की गेंद पर बोल्ड हुए |

    अफगानिस्तान का संघर्ष जारी , 20 ओवेरों में टीम का स्कोर 104/3

    अफगानिस्तान का स्कोर - 104 /3 (20 ओवर )

    स्कोरकार्ड 

    अफगानिस्तान 27/2 (5 ओवर)

    अफगानिस्तान टीम के 2 विेकेट गिर गए हैं। गुलबदीन नायब और हशमतुल्ला शाहपुरी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। दोनों को शाहिन अफरीदी ने आउट कर पवेलियन भेज दिया है। 

     अफगानिस्तान 27/2 (5 ओवर)

    Advertisement

    अफगानिस्तान को एक के बाद एक 2 झटका, 27/2 ( 5 ओवर)

    अफगानिस्तान टीम के 2 विेकेट गिर गए हैं। गुलबदीन नायब और हशमतुल्ला शाहपुरी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। दोनों को शाहिन अफरीदी ने आउट कर पवेलियन भेज दिया है।

    अफगानिस्तान 27/2 (5 ओवर)

    Match 36: पाकिस्तान Vs अफगानिस्तान, दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पूरी लिस्ट

    अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी। 

    वहीं, अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है। अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और सभी में हार ही उसे नसीब हुई है। 

    वह हालांकि अभी भी किसी भी टीम के लिए खतरा है। साथ ही उसमें दम है कि वह पाकिस्तान के रास्ते में रोड़ा बन जाए, जो वह बेशक करना चाहेगी। 

    टीमें : 

    अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समिउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान

    पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

    पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी है अफगानिस्तान की प्लेइंग XI

    अफगानिस्तान XI

    गुलबदीन नायब (c), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली ख़िल (w), राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान

    Advertisement

    अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग XI, जानिए

    पाकिस्तान XI

    इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी

    पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

    पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

    Weather Update Match 36 मैच अपडेट: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, जानिए बारिश होगी या नहीं ?

    29 जून।  आईसीसी विश्व कप-2019 में आज हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी।

    उस जीत से पाकिस्तान को आत्मविश्वास मिला होगा वह उसके लिए काफी होगा। एक बार कि विश्व विजेता ने गेंद और बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो बेहतरीन था बस फील्डिंग को लेकर उसकी चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं। 

    वहीं, अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से चमत्कार की उम्मीद किसी ने की नहीं थी लेकिन फिर भी लगा था कि यह टीम एक-दो बड़े उलटफेर कर सकती है। अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और सभी में हार ही उसे नसीब हुई है। 

    पाकिस्तान टीम यदि आजका मैच जीत पाने में सफल रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

    मौसम अपडेट

    इस मैच के दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

    संभावित XI

    पाकिस्तान: फखर जमान, इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

    अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नईब, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, दवलत जदरण, शमीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्लाह शहीदी, नजीबुल्लाह जदरण, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और इकरम अली खिल।

    Advertisement

    PAKvAFG: वहाब रियाज तोड़ सकते हैं इमरान खान का रिकॉर्ड,अफगानिस्तान के खिलाफ करना होगा ऐसा

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज अब तक वर्ल्ड कप में 32 विकेट हासिल किए हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम (55 विकेट) और इमरान खान (34 विकेट) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वहाब इस मैच में अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इमरान का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

    PAKvAFG: पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद नबी बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड,बन जाएंगे अफगानिस्तान के नंबर 1 बल्लेबाज

    अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट में अब तक 2681 रन बना चुके हैं। अगर नबी पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन बना लेते हैं तो वह अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ेगे,जिन्होंने 2727 रन बनाए हैं। 

    PAKvAFG: मोहम्मद नबी के पास इतिहास रचने का मौका,पाकिस्तान के खिलाफ बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

    अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 198 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह अफगानिस्तान के लिए 200 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक राशिद खान ने ही ये कारनामा किया है,जिनके नाम 211 विकेट दर्ज हैं। 

    Advertisement

    पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच वनडे मैचों में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

    पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भिड़ेगी। वनडे मैचों में दोनों टीमों की टक्कर सिर्फ 3 बार हुई है,जिसमें पाकिस्तान ने सभी 3 मैच जीते हैं। दोनों आखिरी बार यूएई में खेले गए एशिया कप में भिड़ी थी। 

    PAKvAFG: पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान,जानिए

    अब तक सात मैच खेलने के बाद अफगानिस्तान को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन नहीं जान सकी है। हर मैच में कोई ना कोई बदलाव देखने को मिलता है।  

    अफगानिस्तान का संभावित XI: गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान/ हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान, दौलत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान
     

    PAKvAFG: अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी पाकिस्तान,देखें

    साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद कप्तान सरफराज अहमद प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता। 

    पाकिस्तान का संभावित XI:  फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी
     

    Advertisement
    Load More

    बेहतरीन वापसी करने वाली पाकिस्तान को अगर 1992 का इतिहास दोहराना है तो उसे शनिवार को हेडिंग्ले में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ जीत ही चाहिए। इस जीत से पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अंतिम-4 की उम्मीदों को जिंदा रखेगी जो मुकम्मल तभी होंगी जब वह अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को और मात दे दे। 

    भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद न्यूजीलैंड को मात दे अपने आप को इस टूर्नामेंट में एक तरह से दोबारा जीवित कर लिया है। न्यूजीलैंड का तो उसने इस वर्ल्ड कप में विजयी क्रम तोड़ा था। 

    उस जीत से पाकिस्तान को आत्मविश्वास मिला होगा वह उसके लिए काफी होगा। एक बार कि वर्ल्ड विजेता ने गेंद और बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो बेहतरीन था बस फील्डिंग को लेकर उसकी चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं। 

    वहीं, अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से चमत्कार की उम्मीद किसी ने की नहीं थी लेकिन फिर भी लगा था कि यह टीम एक-दो बड़े उलटफेर कर सकती है। अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और सभी में हार ही उसे नसीब हुई है। 

    वह हालांकि अभी भी किसी भी टीम के लिए खतरा है। साथ ही उसमें दम है कि वह पाकिस्तान के रास्ते में रोड़ा बन जाए, जो वह बेशक करना चाहेगी। 

    यह आसान तो नहीं होगा। पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने अफगानी बल्लेबाजों को टिक पाना मुश्किल सा लग रहा है। अभी तक मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ही टीम की गेंदबाजी की मुख्य धुरी लग रहे थे लेकिन पिछले मैच में शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लेकर कीवी टीम की बल्लेबाजी को असहाय कर दिया था। 

    वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी में बाबर आजम बड़ा नाम हैं। बाबर ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी। हैरिस सोहेल ने भी अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया था। इन दोनों के अलावा मोहम्मद हफीज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। 

    अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके स्टार स्पिनर राशिद खान का जादू इस वर्ल्ड कप में न के बराबर चला है। कुछ मौकों पर मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने जरूर अच्छा किया है लेकिन यह स्पिन तिगड़ी वो प्रभाव छोड़ती नहीं दिखी जिसके लिए वो जानी जाती है। 

    बल्लेबाजी में हजरतुल्लाह जाजई और हसमातुल्लाह शाहिदी उसकी मजबूत कड़ी हैं।
     

    Advertisement

    RELATED ARTICLES

    Advertisement
    Sports होम Special Live Cricket Video