वर्ल्ड कप 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-27 11:06:19 - LAST UPDATED : Fri 28, 2019 12:02 0thIST
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: विराट कोहली ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
- देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम वेस्टइंडीज
- INDvWI: भारत मैच जीता,लेकिन कप्तान विराट कोहली इस चीज को लेकर हुए नाखुश
- वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने बताया,टीम इंडिया के हाथों इसलिए मिली करारी हार
- WC 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से रौंदकर पॉइंट टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
RECORD: विराट कोहली ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं,जिन्होंने वर्ल्ड कप के पहले मैच मैचों में लगातार जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और अब वेस्टइंडीज को हराया है। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
Virat Kohli is the first Indian captain to win his first five matches in the World Cup.#INDvWI #INDvsWI #CWC19
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) June 27, 2019
देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। विंडीज की टीम 34.2 ओवरों में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई।
देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम वेस्टइंडीज
INDvWI: भारत मैच जीता,लेकिन कप्तान विराट कोहली इस चीज को लेकर हुए नाखुश
भारत ने गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में विंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी है, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर संकट में दिखी। कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम के बल्लेबाजों को स्थिति के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचाना सीखना होगा। कोहली ने इस मैच में 72 रन बनाए और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने बताया,टीम इंडिया के हाथों इसलिए मिली करारी हार
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली 125 रनों से हार के बाद कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की स्टम्पिंग का मौका गंवाना भारी पड़ा। फाबियान ऐलेन की गेंद पर धोनी ने निकलकर मारने का प्रयास किया था और चूक गए थे, लेकिन विकेटकीपर शाई होप ने धोनी के काफी दूर होने के बाद भी बच्चों जैसी गलती कर धोनी का आउट करने का मौका गंवा दिया।
WC 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से रौंदकर पॉइंट टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में 125 रनों के विशाल अंतर से मात दे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है। भारत की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है जबकि उसका एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत 11 पॉइंट्स के साथ 10 टीमों की पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गया है। न्यूजीलैंड के भी 11 पॉइंट्स हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत आगे है।
With that win over West Indies, India have climbed to No. on the #CWC19 standings.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 27, 2019
Give us your semifinalists:
1. _________
2. _________
3. _________
4. _________#WIvIND pic.twitter.com/a34QdvA4Hw
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।
पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी।
भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं। उन्होंने हालांकि मंगलवार को फिजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास जरूर किया था लेकिन टीम प्रबंधन भुवनेश्वर को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा। इसलिए शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा।
भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले विंडीज को एक झटका लगा है। उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। रसेल ने अभी तक वर्ल्ड कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन फिर भी वह जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वह किसी भी समय फॉर्म में आकर मैच का रुख बदल सकते हैं। विंडीज के पास रसेल जैसे कुछ और खिलाड़ी हैं जिनसे भारत को बच कर रहना होगा।
कार्लोस ब्रैथवेट उनमें से एक नाम है। ब्रैथवेट ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विंडीज को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने पांच रन दूर रहते गलती की और टीम को उसकी वजह से हार झेलनी पड़ी, इस तरह की गलती न सिर्फ ब्रैथवेट बल्कि पूरी टीम करने से बचेगी।
विंडीज के पास क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर और कप्तान जेसन होल्डर भी हैं जो बड़ी पारियां और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं।
वहीं अगर भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो शमी और बुमराह का सामना करना तो विंडीज के लिए मुश्किल होगा ही, उसे मध्य में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी से भी बचना होगा। स्पिन पर वैसे भी विंडीज की कमजोरी जगजाहिर है।
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी इस टूनार्मेंट में अच्छा कर रही है, खासकर शेल्डन कॉटरेल। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके अलावा ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, कप्तान होल्डर और ब्रैथवेट भी अच्छी लय में हैं। बस देखना यह होगा कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे यह किस हद तक अपनी अच्छी लय को कायम रख पाते हैं।
अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसके लिए सब कुछ ठीक है, सिवाए नंबर-4 की समस्या के। विजय शंकर को दो मैचों में इस स्थान पर मौका दिया गया है लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। हो सकता है वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत इस नंबर पर युवा ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक को आजमाए।
अफगानिस्तान के खिलाफ एक बार फिर भारत की मध्य क्रम की चिंता सामने आई थी। लंबे अरसे से देखा गया है कि अगर भारत के शीर्ष-3 बल्लेबाजों में से कोई एक भी टिक नहीं पाता तो भारत बड़ा स्कोर नहीं कर पाता। अफगानिस्तान के खिलाफ भी यही देखा गया था। विंडीज की कोशिश भी यही होगी भारत के शीर्ष तीन- रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली को जल्दी पवेलियन भेजा जाए।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 23 hours ago