Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया

  • Saurabh Sharma2019-06-27 11:06:19
  • LAST UPDATED : Fri 28, 2019 12:02 0thIST

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी… Read More

RECORD: विराट कोहली ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं,जिन्होंने वर्ल्ड कप के पहले मैच मैचों में लगातार जीत हासिल की है।  साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और अब वेस्टइंडीज को हराया है। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।  

Advertisement

देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम वेस्टइंडीज

भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। विंडीज की टीम 34.2 ओवरों में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। 

देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम वेस्टइंडीज

INDvWI: भारत मैच जीता,लेकिन कप्तान विराट कोहली इस चीज को लेकर हुए नाखुश

भारत ने गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में विंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी है, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर संकट में दिखी। कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम के बल्लेबाजों को स्थिति के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचाना सीखना होगा। कोहली ने इस मैच में 72 रन बनाए और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।  

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने बताया,टीम इंडिया के हाथों इसलिए मिली करारी हार

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली 125 रनों से हार के बाद कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की स्टम्पिंग का मौका गंवाना भारी पड़ा। फाबियान ऐलेन की गेंद पर धोनी ने निकलकर मारने का प्रयास किया था और चूक गए थे, लेकिन विकेटकीपर शाई होप ने धोनी के काफी दूर होने के बाद भी बच्चों जैसी गलती कर धोनी का आउट करने का मौका गंवा दिया। 
 

Advertisement

WC 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से रौंदकर पॉइंट टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची

भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में 125 रनों के विशाल अंतर से मात दे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है। भारत की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है जबकि उसका एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत 11 पॉइंट्स के साथ 10 टीमों की पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गया है। न्यूजीलैंड के भी 11 पॉइंट्स हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत आगे है।  

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शाई होप ने भारत के खिलाफ बनाया ये खास रिकॉर्ड

शाई होप एक वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब तक इस वर्ल्ड कप में 15 कैच हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व विकेटकीपर जेफ दुजोन की बराबरी की है,जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में 15 कैच लपके थे।

एमएस धोनी ने रचा इतिहास,वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ये कारनामा

एमएस धोनी ने 56 रन की नाबाद पारी के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1000 वनडे पूरे कर लिए हैं। धोनी ये कारनामा करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी हैं। 61 गेंदों में खेली गई इस पारी के दौरान धोनी ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। 

Advertisement

देखें स्कोरकार्ड - भारत बनाम वेस्टइंडीज

भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। विंडीज की टीम 34.2 ओवरों में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। 

देखें स्कोरकार्ड - भारत बनाम वेस्टइंडीज

भारत - 268/7 (50)

के एल राहुल - 48 (64), रोहित शर्मा - 18 (23), विराट कोहली - 72 (82), विजय शंकर - 14 (19), केदार जाधव - 7 (10), एमएस धोनी - 56* (61), हार्दिक पांड्या - 46 (38), मोहम्मद शमी - 0 (2), कुलदीप यादव - 0* (1), युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

वेस्टइंडीज गेंदबाजी

शेल्डन कॉटरेल - 2/50, केमार रोच - 3/36, ओशन थॉमस - 0/63, फैबियन एलन - 0/52, जेसन होल्डर - 2/33, कार्लोस ब्रेथवेट - 0/33

वेस्टइंडीज -143/10 (34.2)

क्रिस गेल - 6 (19), सुनील अम्ब्रिस - 31 (40), शाइ होप - 5 (10), निकोलस पुरन - 28 (50), शिमरोन हेट्मेयर - 18 (29), जेसन होल्डर - 6 (13), कार्लोस ब्रेथवेट - 1 (5), फैबियन एलन - 0 (1), केमार रोच - 14* (21), शेल्डन कॉटरेल - 10 (8), ओशन थॉमस - 6 (11)

भारत गेंदबाजी

मोहम्मद शमी - 4/16, जसप्रीत बुमराह - 2/9, हार्दिक पांड्या - 1/28, कुलदीप यादव - 1/35, केदार जाधव - 0/4, युज़वेंद्र चहल - 2/39


 

भारतीय गेंदबाज़ी के सामने नहीं चले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज, भारत की आसान जीत

भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। विंडीज की टीम 34.2 ओवरों में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। 

विंडीज के लिए सुनील एम्ब्रीस ने 31 और निकोलस पूरन ने 28 रनों का योगदान दिया। 

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। 

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया।

इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। 

विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।

भारत ने वेस्टइंडीज को दी 125 रनों से पटखनी, धोनी, कोहली , मोहम्मद शमी में से इसे मिले मैन ऑफ द मैच का खिताब

भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। विंडीज की टीम 34.2 ओवरों में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। 

विंडीज के लिए सुनील एम्ब्रीस ने 31 और निकोलस पूरन ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। 

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया।

इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।

Advertisement

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को किया 143 रन पर ढ़ेर, भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। विंडीज की टीम 34.2 ओवरों में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। 

विंडीज के लिए सुनील एम्ब्रीस ने 31 और निकोलस पूरन ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। 

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया।

इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।

INDvWI: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों के विशाल अंतर से हराया

गेंदबाजों औऱ बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 125 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत के 268 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में सिर्फ 143 रनों पर ही सिमट गई।  

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी, भारत ने 125 रनों से दी वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस कर वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 143 रनों पर ऑलआउट कर दिया और 125 रनों से जीत हासिल करने में सफलता पाई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लेने में कामयाबी पाई। इसके साथ - साथ हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुनील एंब्रोस ने बनाए। सुनील एंब्रोस ने 31 रनों की पारी खेली और साथ ही निकोलस पूरन ने 28 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी इंडीज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के करिश्माई गेंदबाजी के आगे टीक नहीं पाया और भारत ने यह मैच बड़ी ही आसानी के साथ रनों से जीत लिया।

इससे पहले भारत ने  वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बना टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया। 

इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए।  विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। 

Advertisement

LIVE,WIvIND: भारत बड़ी जीत से 1 विकेट दूर, वेस्टइंडीज का नौंवा विकेट गिरा

युजवेंद्र चहल ने शेल्डन कॉटरेल को आउट कर वेस्टइंडीज कौ नौंवा झटका दे दिया है। कॉटरेल ने 8 हेंदों में10 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज का स्कोर 30.2 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन। 

WIvIND: भारत बहुत बड़ी जीत की ओर, 112 रनों पर गिरा वेस्टइंडीज का 8वां विकेट

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज को शिमरॉन हेटमायर के रूप में आठवां झटका दे दिया है। हेटमायर ने 29 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज का स्कोर 28.3 ओवर के बाद 8 विकेट पर 112 रन। 

LIVE,WIvIND: जसप्रीत बुमराह का धमाल,2 गेंद में वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों को किया आउट

27वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कार्लोस ब्रैथवेट और फैबियन ऐलन को आउट कर वेस्टइंडीज के हाथों से मैच छीन लिया है। वेस्टइंडीज का स्कोर 26.3 औवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन। 

Advertisement

LIVE,WIvIND: 100 रन से पहले आधी वेस्टइंडीज की टीम आउट,कप्तान जेसन होल्डर भी लौटे पवेलियन

कप्तान जेसन होल्डर के रूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पांचवां झटका लग गया है। 13 गेंदों में 6 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में होल्डर अपना कैच केदार जाधव को दे बैठे। वेस्टइंडीज का स्कोर 24 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन। 

LIVE,WIvIND: वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, क्रिस गेल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल को आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया है। गेल 19 गेंद में सिर्फ 6 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 10 रन। 

कैसे धोनी और हार्दिक पांड्या ने दिल जीतने वाली पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को पहुंचाया 268 रनों पर, जानिए

पिछले मैच में धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का शिकार होने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को मुश्किल में फंसी भारत को उसी 'धीमी' बल्लेबाजी के चलते विंडीज के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। धोनी की नाबाद 56 रनों की पारी और कप्तान विराट कोहली की 72 रनों की पारी के दम पर भारत ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में विंडीज के खिलाफ 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए हैं। 

भारत की हालत नाजुक थी और धोनी इस मैच में भी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन कोहली के जाने के बाद पूर्व कप्तान ने जिम्मेदारी निभाई और स्थिति के हिसाब से खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया। धोनी ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बोटरे। अपनी नाबाद पारी में धोनी ने 61 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा दो छक्के मारे। 

इस धीमी विकेट पर विंडीज के लिए यह स्कोर मुश्किल साबित हो सकता है। 

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी 48 रन बनाए। इस मैदान की पिच धीमे गेंदबाजों और कटर डालने वालों के लिए उपयुक्त है। विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने इसी का फायदा उठा कटर फेंकी जो बड़ी खूबसूरती से राहुल के बल्ले और पैड के बीच से घुस विकेटों पर गई। 

राहुल से पहले रोहित शर्मा (18) केमर रोच की गेंद पर विवादास्पद तरीके से आउट दे दिए। रोच की गेंद रोहित के बल्ले/पैड से टकरा कर शाई होप के दस्तानों में गई लेकिन मैदानी अंपायर में आउट नहीं दिया। होल्डर ने रिव्यू की मांग की जिसमें साफ स्थिति न होने के बाद भी रोहित को आउट दे दिया गया। रोहित का विकेट छठे ओवर की आखिरी गेंद पर 29 के कुल स्कोर पर गिरा। रोहित के जाने के बाद कोहली और राहुल ने 67 रन जोड़े थे लेकिन राहुल अपने पचास रन पूरे नहीं कर सके। उन्होंने 64 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। 

नंबर-4 के लिए खोजे गए विजय शंकर ने फिर निराश किया। रोच ने शंकर को भी होप के हाथों कैच कराया। शंकर ने 14 रन बनाए। 

दो अहम कैच पकड़ने के बाद होप ने वो काम किया जिसकी उम्मीद क्लब स्तर के विकेटकीपर से भी नहीं की जाती। इस मैच में अंतिम-11 में शामिल किए गए स्पिनर फाबियान ऐलेन 34वां ओवर फेंकने आए और धोनी ने उन्हें निकल कर मारने का प्रयास किया। धोनी चूके और तकरबीन दो फुट बाहर थे, लेकिन होप ने बच्चों सी गलती की और धोनी को जीवनदान दिया। 

धोनी ने इसका फायदा उठाया। हालांकि वह इस समय काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे जिसके कारण अर्धशतक पूरा कर चुके कप्तान ने सोचा की वह एक्सीलेटर पर पांव रखें। 

कोशिश की गई और होल्डर की बेहद छोटी गेंद पर कोहली ने दमभर के शॉट खेला जो शॉर्ट मिडविकेट पर डारेन ब्रावो के सीधा हाथों में गया। कप्तान ने 82 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे। 

हार्दिक पांड्या से भी बड़े शॉट नहीं लगे। वह भी एक-एक, दो-दो रन लेते रहे। उन्होंने 38 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाए। पांड्या और धोनी के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। 

विंडीज के लिए रोच ने तीन विकेट लिए। कॉटरेल और होल्डर को दो-दो सफलताएं मिलीं। 

Advertisement

धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया अर्धशतक और साथ ही एक साथ बनाए कई खास रिकॉर्ड्स

भारत ने गुरुवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बना टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया। 

इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। 

विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। 

आखिरी ओवर में धोनी का धमाका, 16 रन जड़कर भारतीय टीम के स्कोर को पहुंचाया 268 रन

27 जून।  कोहली के 72 रन की अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पाडंड्या (46), धोनी नाबाद (56) रनों की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 268  रन बनाए। 

आपको बता दें कि आखिरी ओवर में धोनी ने 16 रन बनाकर जहां अपना अर्धशतक जमाया और भारतीय टीम के स्कोर को 268 रनों पर पहुंचाया।

एक बार फिर विराट कोहली शतक जमाने में असफल हो गए और जेसन होल्डर की गेंद पर आसान कैच थमा बैठे। आपको बता दें कि केएल राहुल ने 48 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम का पांचवां विकेट 180 रन पर गिरा था जिसके बाद धोनी और पांड्या ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई जिसके कारण भारतीय टीम 250 रनों से आगे पहुंचा।

वेस्टइंडीज की ओर केमार रोच ने 3 विकेट लिए तो वहीं कप्तान जेसन होल्डर ने 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल  ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

भारत ने दिया वेस्टइंडीज को 269 का लक्ष्य (स्कोरकार्ड)

भारत - 268/7 (50)

के एल राहुल - 48 (64), रोहित शर्मा - 18 (23), विराट कोहली - 72 (82), विजय शंकर - 14 (19), केदार जाधव - 7 (10), एमएस धोनी - 56* (61), हार्दिक पांड्या - 46 (38), मोहम्मद शमी - 0 (2), कुलदीप यादव - 0* (1), युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

वेस्टइंडीज गेंदबाजी

शेल्डन कॉटरेल - 2/50, केमार रोच - 3/36, ओशन थॉमस - 0/63, फैबियन एलन - 0/52, जेसन होल्डर - 2/33, कार्लोस ब्रेथवेट - 0/33

Advertisement

कोहली, धोनी- पांड्या की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 269 रनों का टारगेट

कोहली के 72 रन की अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पाडंड्या (46), धोनी (56) रनों की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 268  रन बनाए। 

एक बार फिर विराट कोहली शतक जमाने में असफल हो गए और जेसन होल्डर की गेंद पर आसान कैच थमा बैठे। आपको बता दें कि केएल राहुल ने 48 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम का पांचवां विकेट 180 रन पर गिरा था जिसके बाद धोनी और पांड्या ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई जिसके कारण भारतीय टीम 250 रनों से आगे पहुंचा।

वेस्टइंडीज की ओर केमार रोच ने 3 विकेट लिए तो वहीं कप्तान जेसन होल्डर ने 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल  ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

LIVE,WIvIND: भारत का पांचवां विकेट गिरा, विराट कोहली वर्ल्ड कप में पहला शतक जड़ने से चूके

भारतीय कप्तान विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को पांचवां झटका लग गया है। कोहली ने 82 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 39.2 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन।

रोहित शर्मा दिए गए थर्ड अंपायर द्वारा गलत आउट, फील्ड अंपायर भी इस फैसले से हुए हैरान

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आउट होना एक बार फिर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर सवाल खड़े कर गया। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या वह वाकई आउट थे या नहीं। 

विश्व कप के इस मैच में रोहित ने 18 रन बना लिए थे। तभी केमर रोच की एक गेंद गुड लैंग्थ पर टप्पा खाई और तेजी से अंदर आई। विंडीज टीम को लगा कि रोहित के बल्ले का किनारा लगा है। 

मैदानी अंपायर ने विंडीज की अपील को नकार दिया, लेकिन विंडीज ने रिव्यू लिया जो रोहित के खिलाफ गया। इस फैसले से रोहित काफी निराश थे और पवेलियन जाते समय वह काफी गुस्से में भी लग रहे थे। इस फैसले ने एक बार फिर डीआरएस पर सवाल खड़े कर दिए क्योंकि यह साफ नहीं पता चल रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है या नहीं या गेंद पैड से टकराई है।  स्निकोमीटर ने हालांकि कुछ हलचल बताई थी लेकिन यह साफ नहीं था। 

Advertisement

कोहली का वर्ल्ड क्रिकेट में महारिकॉर्ड, एक साथ सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकार्ड ध्वस्त किया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकार्ड ध्वस्त किया। कोहली ने 417 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में 20 हजार रनों के मील के पत्थर को छुआ। वेस्टइंडीज के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप मुकाबले में 36 रन बनाने के साथ ही कोहली ने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

कोहली इस मुकाम पर पहुंचने वाले विश्व के 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बन गए हैं। कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं।

तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।

कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं। बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था।

WIvIND: टीम इंडिया पड़ी मुश्किल में,केमार रोच ने दिया चौथा झटका

भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा झटका लग गया है। केदार जाधव 10 गेंदों में 7 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने।  भारत का स्कोर 4 विकेट के बाद 104 रन औऱ क्रीज पर विराट कोहली औऱ एमएस धोनी की जोड़ी मौजूद है।  

WIvIND: विराट कोहली का धमाल,वर्ल्ड कप में जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। यह वनडे क्रिकेट में उनका 53वां औऱ इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथा अर्धशतक है। भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। 

Advertisement

RECORD: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरे किए सबसे तेज 20000 इंटरनेशनल रन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही कोहली ने सबसे तेज 417 पारियों 20000 रन बनाने का कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर औऱ ब्रायन लारा के नाम था,जिन्होंने 453 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।  

WIvIND: भारत का दूसरा विकेट गिरा,केएल राहुल 48 रन की पारी खेलने के लिए आउट

केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाज पर राहुल को बोल्ड किया। उन्होंने 64 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 20.4 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन।

WIvIND: कोहली-राहुल ने जोड़ी क्रीज पर जमी, 20 ओवर के बाद स्कोर 97 रन

20 ओवर का खेल खत्म होने कर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 48 रन और विराट कोहली 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

Advertisement

WIvIND: 10 ओवर का खेल खत्म,टीम इंडिया का स्कोर 47/1

भारतीय टीम ने 10 ओवर का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकासन पर 27 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को एकमात्र झटका रोहित शर्मा के रूप में मिला। 

रोहित शर्मा के साथ हो गई नाइंसाफी, थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट ?

27 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है जब रोहित शर्मा 18 रन बनाकर  गेंदबाज केमार रोच की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए हैं।

जिस तरह से रोहित शर्मा कैच आउट करार दिए गए वो हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि टीवी रिप्ले में देखा गया कि गेंद बल्ले का किनारा नहीं बल्कि पैड पर लगकर गई थी। हालांकि टीवी रिप्ले में साफ पता नहीं चला क्योंकि जब गेंद पैड पर लगी उसी समय बल्ला भी गेंद के समीप नजर आ रहा था।

लेकिन थर्ड अंपायर ने रिप्ले में अल्ट्रा ऐज को देखकर रोहित शर्मा को कैच आउट करार दे दिया। हालांकि जब थर्ड अंपायर ने फैसला दिया तो रोहित शर्मा थर्ड अंपायर माइकल गफ की इस बेवकूफी भरे फैसले को देखकर मुस्कुरा रहे थे और पवेलियन की ओर जा रहे थे।

वर्ल्ड कप 2019: रोहित शर्मा आउट, भारत का पहला विकेट गिरा

रोहित शर्मा 23 गेंद पर 18 रन बनाकर केमर रोच की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए हैं। भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा। 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज बनाम भारत,मैच 34, जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है। उसके खाते में 9 अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज का यह सातवां मैच है। उसे एक मैच में जीत और चार में हार मिली है। उसका एक मैच रद्द हुआ है। उसके खाते में तीन अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। 

इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने सीन लेविस के स्थान पर सुनील अम्बरीश और एश्ले नर्स के स्थान पर फेबिएन एलेन को मौका दिया है।

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील अम्बरीश, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस।

वर्ल्ड कप 2019: सचिन, लारा के रिकार्ड से 37 रन दूर हैं कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने से महज 37 रन दूर हैं। भारतीय टीम को गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ना है। कोहली अब तक 19963 रन बना चुके हैं।

अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकार्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है।

कोहली अगर 37 रन बनाने में सफल रहे तो वह 416 पारियों (131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने में सफल होंगे। 

इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बन जाएंगे। कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं।

तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।

कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं। बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था।

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज बनाम भारत,मैच 34, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

27 जून। वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का किया फैसला।

आपको बता दें कि भारतीय प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानि आजके मैच में भी ऋषभ पंत को मौका नहीं मिली है।  इसके सीधा सा मतलब ये है कि विजय शंकर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे।

वेस्टंडीज की प्लेइंग XI में दो बदलाव हैं। 

वेस्टइंडीज प्लेइंग XI में दो बदलाव

क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (w), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (c), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, केमर रोच, शेल्डन हॉट्रेल, ओशेन थॉमस

भारतीय प्लेइंग XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), विजय शंकर, एमएस धोनी (डब्ल्यू), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज प्लेइंग XI में दो बदलाव, जानिए

वेस्टइंडीज प्लेइंग XI में दो बदलाव

क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (w), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (c), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, केमर रोच, शेल्डन हॉट्रेल, ओशेन थॉमस

भारतीय प्लेइंग XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), विजय शंकर, एमएस धोनी (डब्ल्यू), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने भारतीय प्लेइंग XI को लेकर लिया यह फैसला

आपको बता दें कि भारतीय प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानि आजके मैच में भी ऋषभ पंत को मौका नहीं मिली है।  इसके सीधा सा मतलब ये है कि विजय शंकर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे।

वर्ल्ड कप 2019: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का किया फैसला।

वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का किया फैसला।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: क्या वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाजों को आज भारतीय टीम रोक पाएगी।

 

WIvIND: धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 रन बनाने के करीब,बनाने होंगे इतने रन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कल 91 रन बनाते ही इंटरनेशनल करियर में 17, 000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। धोनी ने अभी तक 16,909 रन बनाए है और कल 91 रन बनाते ही वो 17,000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

क्रिस गेल के पास इतिहास रचने का मौका,आज तोड़ सकते हैं एबी डी विलियर्स,ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल कल के मैच में 88 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के तरफ से  वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक वर्ल्ड कप मैचों में क्रिस गेल के नाम 1,138 रन है। उनसे आगे पूर्व बल्लेबाक ब्रायन लारा है जिन्होंने कुल 1,225 रन बनाए है।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 मौसम UPDATE: वेस्टइंडीज बनाम भारत, BCCI ने दिया ताजा मौसम अपडेट, जानिए

विराट कोहली Vs जेसन होल्डर, कौन किसपर होगा हावी, जानिए ?

आजके मैच में जहां हर क्रिकेट फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली शतक जमाए तो वहीं विराधी कप्तान होल्डर कोहली को रोकने की हर एक रणनीति बना रहें होंगे।

कोहली के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान जेसन होल्डर अबतक महंगे साबित हुए हैं। कोहली ने जेसन होल्डर के खिलाफ 173 गेंद पर 143 रन बनाए हैं लेकिन होल्डर ने 3 दफा कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है।

क्रिस गेल बनाम जसप्रीत बुमराह, कौन होगा किसपर हावी, जानिए ?

वेस्टइंडीज और भारत के मैच में हर किसी की नजर क्रिस गेल और जसप्रीत बुमराह पर होगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किस तरह से यूनिवर्सल बॉस गेल के तूफान को रोक सकते हैं।

आपको बता दें कि 50 ओवर क्रिकेट में बुमराह ने अबतक गेल के सामने गेंदबाजी नहीं की है लेकिन आईपीएल के दौरान दोनों का सामना हुआ है। 

आईपएल में गेल ने बुमराह की 40 गेंद का सामना किया है और 30 रन बटोरे हैं। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में गेल को एक भी बार आउट नहीं किया है। ऐसे में आज ये देखना दिलचस्प होगा कि गेल और बुमराह का जब आमना- सामना होगा तो कौन किसपर भारी पड़ता है। 

Advertisement

भारत के खिलाफ मैच से पहले कप्तान जेसन होल्डर ने अपने खिलाड़ियों को ऐसी सलाह देकर दिया जीत का मंत्र

 भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। 

वेस्टइंडीज की टीम केवल 1 ही मैच अबतक जीत पाई है। भारत के खिलाफ मैच से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने खिलाड़ियों को एक खास सलाह दी है।

खासकर अपने बल्लेबाजों को कहा है कि वो न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करें।

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान होल्डर ने कहा, “उन्हें टीम की ताकत बनना होगा। मैच बनाने होंगे और उन्हें खत्म करना सीखना होगा। महान युवा खिलाड़ी ही महान खिलाड़ी हैं, बात यहीं खत्म। वो अपने आपको सेट होने दें और फिर बड़ी पारियां खेलें।

बाबर आजम ने भी जमा दिया शतक, क्या कोहली आज जमा पाएंगे शतक ? फैन्स कर रहे हैं दुआ !

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मैच मैनचेस्टर में वेस्टंडीज के खिलाफ 27 जून यानि आज को होना है। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने 5 में से 4 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने वाली है। टूर्नामेंट से पहले वेस्टंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप का छूपा रुस्तम टीम करार दिया जा रहा था लेकिन कुछ मैचों मेें अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम केवल एक मैच ही जीत पाई है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।

एक तरफ जहां पाकिस्तान के बाबर आजम ने भी शतक जमा दिया है अब हर किसी की नजर कप्तान विराट कोहली पर है। 

अबतक विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में शतक नहीं जमा पाए हैं। कोहली ने 4 पारियों में 244 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं। अब भारतीय फैन्स विराट कोहली से एक शानदार शतक की उम्मीद कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से ठीक पहले आईसीसी ने ऋषभ पंत के लिए किया ऐसा, देखिए

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले आईसीसी ने अपने ट्विटर अंकाउंट पर ऋषभ पंत की फोटो पोस्ट की है। आईसीसी ने ऐसा कर अपनी पसंद बताई है कि वर्ल्ड  कप के मैचो में यकिनन ऋषभ पंत को भी मौका मिलना चाहिए। गौरतलब है कि ऋषभ पंत को शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ क्या ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट का विश्वास जीत पाएंगे।

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले गंभीर ने धोनी को लेकर दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान

 भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। 

इस मैच से शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर एक खास बयान दिया है। गौतम गंभीर ने धोनी को सलाह दी है और कहा है कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान धोनी को सतर्क रहने की जरूरत है।

गौरतलब है कि धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 52 गेंद पर केवल 28 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद काफी आलोचना हुई थी। सचिन ने भी धोनी की पारी की आलोचना की और कहा कि स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत है धोनी को।

भारत बनाम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड कप में हुए मैचों के परिणामों की पूरी लिस्ट, जानिए

27 जून। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मैच मैनचेस्टर में वेस्टंडीज के खिलाफ आज यानि 27 जून को होना है। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने 5 में से 4 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने वाली है। टूर्नामेंट से पहले वेस्टंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप का छूपा रुस्तम टीम करार दिया जा रहा था लेकिन कुछ मैचों मेें अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम केवल एक मैच ही जीत पाई है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।

वर्ल्ड कप में भारत - वेस्टइंडीज

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच 9 जून 1979 को बर्मिंघम में खेला था जिसमें वेस्टइंडीज ने बड़े आसानी के साथ भारत को 9 विकेट से हरा दिया था। 

इसके बाद 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 3 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें 2 मैच में भारत को जीत मिली तो वहीं एक मैच वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही थी। 1983 के फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था।

वैसे भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप में अबतक कुल 8 मैच हुए हैं जिसमें 5 मैच जीतने में सफल रहा है और वेस्टइंडीज 3 मैच जीतने में सफल रही है।

वनडे में हेड टू हेड

वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 126 मैच हुए हैं जिसमें भारत 59 मैच और वेस्टइंडीज 62 मैच जीतने में सफल रहा है। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड कप में हुए मैचों के परिणाम

6-मार्च -15 भारत 4 विकेट से जीता, पर्थ
20-मार्च -11 इंडिया 80 रन से जीता, चेन्नई
21-फरवरी -96 भारत 5 विकेट से जीता, ग्वालियर
10-मार्च-92 वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता, वेलिंगटन
25-जून -83 भारत 43 रन से जीता,  लॉर्ड्स
15-जून -83 वेस्टइंडीज 66 रन  से जाती, द ओवल
9-जून -83 भारत 34 रन से जीता,  मैनचेस्टर
9-जून -79 वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता,  बर्मिंघम

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज बनाम भारत, जानिए मैनचेस्टर मैदान का इतिहास और रिकॉर्ड्स, आंकड़े

27 जून। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मैच मैनचेस्टर में वेस्टंडीज के खिलाफ आज यानि 27 होना है। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने 5 में से 4 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने वाली है। टूर्नामेंट से पहले वेस्टंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप का छूपा रुस्तम टीम करार दिया जा रहा था लेकिन कुछ मैचों मेें अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम केवल एक मैच ही जीत पाई है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।

कहां होगा मैच

मैनचेस्टर में

किस समय शुरू होगा मैच

भारत के समयनुसार मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

हॉट स्टार पर

लाइव टेलीकास्ट

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

वर्ल्ड कप में भारत - वेस्टइंडीज

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच 9 जून 1979 को बर्मिंघम में खेला था जिसमें वेस्टइंडीज ने बड़े आसानी के साथ भारत को 9 विकेट से हरा दिया था। 

इसके बाद 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 3 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें 2 मैच में भारत को जीत मिली तो वहीं एक मैच वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही थी। 1983 के फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था।

वैसे भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप में अबतक कुल 8 मैच हुए हैं जिसमें 5 मैच जीतने में सफल रहा है और वेस्टइंडीज 3 मैच जीतने में सफल रही है।

वनडे में हेड टू हेड

वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 126 मैच हुए हैं जिसमें भारत 59 मैच और वेस्टइंडीज 62 मैच जीतने में सफल रहा है। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड कप में हुए मैचों के परिणाम

6-मार्च -15 भारत 4 विकेट से जीता, पर्थ
20-मार्च -11 इंडिया 80 रन से जीता, चेन्नई
21-फरवरी -96 भारत 5 विकेट से जीता, ग्वालियर
10-मार्च-92 वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता, वेलिंगटन
25-जून -83 भारत 43 रन से जीता,  लॉर्ड्स
15-जून -83 वेस्टइंडीज 66 रन  से जाती, द ओवल
9-जून -83 भारत 34 रन से जीता,  मैनचेस्टर
9-जून -79 वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता,  बर्मिंघम
Advertisement

Weather UPDATE Match 34th: वेस्टइंडीज vs भारत, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

27 जून। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। 

पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी। 

भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं। उन्होंने हालांकि मंगलवार को फिजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास जरूर किया था लेकिन टीम प्रबंधन भुवनेश्वर को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा। इसलिए शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा।

भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले विंडीज को एक झटका लगा है। उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल विश्व कप से बाहर हो गए हैं। रसेल ने अभी तक विश्व कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन फिर भी वह जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वह किसी भी समय फॉर्म में आकर मैच का रुख बदल सकते हैं। विंडीज के पास रसेल जैसे कुछ और खिलाड़ी हैं जिनसे भारत को बच कर रहना होगा। 

मौसम अपडेट

RECORD: क्रिस गेल इतने रन बनाते ही तोड़ देंगे ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, बन जाएंगे वेस्टइंडीज का सबसे सफल वनडे बल्लेबाज

क्रिस गेल अगर भारत के खिलाफ 59 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। गेल ने अब तक 285 पारियों में 10290 रन बनाए हैं। इस मामले में वह महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ेगे। लारा ने अपने वनडे करियर में वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 285 पारियों में 10348 रन बनाए थे। 

WIvIND: सिक्सर किंग क्रिस गेल भारत के खिलाफ बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड,कोई नहीं कर पाया है ऐसा

यूनिवर्सल बॉल क्रिस गेल अगर भारत के खिलाफ इस मैच में 3 छक्के मार लेते हैं तो वह वर्ल्ड कप में 50 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। गेल ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में गेल के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स हैं,जिन्होंने 37 छक्के मारे हैं। 

Advertisement

WIvIND: विराट कोहली वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब,सचिन तेंदुलकर-ब्रायन लारा को छोड़ेगे पीछे

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरा करने के लिए महज 37 रनों की जरूरत है। विराट अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम है। दोनों बल्लेबाजों ने बराबर 453 पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं तो वहीं विराट ने अभी तक महज 416 पारियों में ही 19,963 रन बना लिए है।

WIvIND: भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े


भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 126 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 59 मैचों में वहीं वेस्टइंडीज ने 62 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि दो मैच टाई और तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।
 

WIvIND: भारत-वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा रहा है भारी,देखें आंकड़े

वर्ल्ड कप में भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 5 मैच औऱ वेस्टइंडीज ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप में भारत को आखिरी बार 1992 में हराया था। 
 

Advertisement

WIvIND: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया,जानिए

भुवनेश्वर कुमार ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें चोट से उभरने का औऱ वक्त देना चाहेगा। ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में किसी भी बदलाव की संभावना कम है। 

भारत की संभावित XI: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
 

WIvIND: भारत के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज,देखें

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के बाहर होने से वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है लेकिन उनके पास इस समय ज्यादा ऑप्शन नहीं है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना कम है। 

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल ।  
 

Load More

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। 

पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी। 

भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं। उन्होंने हालांकि मंगलवार को फिजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास जरूर किया था लेकिन टीम प्रबंधन भुवनेश्वर को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा। इसलिए शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा।

भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले विंडीज को एक झटका लगा है। उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। रसेल ने अभी तक वर्ल्ड कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन फिर भी वह जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वह किसी भी समय फॉर्म में आकर मैच का रुख बदल सकते हैं। विंडीज के पास रसेल जैसे कुछ और खिलाड़ी हैं जिनसे भारत को बच कर रहना होगा। 

कार्लोस ब्रैथवेट उनमें से एक नाम है। ब्रैथवेट ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विंडीज को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने पांच रन दूर रहते गलती की और टीम को उसकी वजह से हार झेलनी पड़ी, इस तरह की गलती न सिर्फ ब्रैथवेट बल्कि पूरी टीम करने से बचेगी। 

विंडीज के पास क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर और कप्तान जेसन होल्डर भी हैं जो बड़ी पारियां और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं। 

वहीं अगर भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो शमी और बुमराह का सामना करना तो विंडीज के लिए मुश्किल होगा ही, उसे मध्य में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी से भी बचना होगा। स्पिन पर वैसे भी विंडीज की कमजोरी जगजाहिर है। 

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी इस टूनार्मेंट में अच्छा कर रही है, खासकर शेल्डन कॉटरेल। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके अलावा ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, कप्तान होल्डर और ब्रैथवेट भी अच्छी लय में हैं। बस देखना यह होगा कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे यह किस हद तक अपनी अच्छी लय को कायम रख पाते हैं। 

अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसके लिए सब कुछ ठीक है, सिवाए नंबर-4 की समस्या के। विजय शंकर को दो मैचों में इस स्थान पर मौका दिया गया है लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। हो सकता है वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत इस नंबर पर युवा ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक को आजमाए। 

अफगानिस्तान के खिलाफ एक बार फिर भारत की मध्य क्रम की चिंता सामने आई थी। लंबे अरसे से देखा गया है कि अगर भारत के शीर्ष-3 बल्लेबाजों में से कोई एक भी टिक नहीं पाता तो भारत बड़ा स्कोर नहीं कर पाता। अफगानिस्तान के खिलाफ भी यही देखा गया था। विंडीज की कोशिश भी यही होगी भारत के शीर्ष तीन- रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली को जल्दी पवेलियन भेजा जाए। 
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement