Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड दौरे में किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं : रोहित शर्मा

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस माह के अंत में शुरु होने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए मानसिक रूप से अपने को तैयार कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इंग्लैंड के

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 21, 2015 • 07:23 AM


नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस माह के अंत में शुरु होने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए मानसिक रूप से अपने को तैयार कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इंग्लैंड के किसी भी आक्रमण को चुनौती देने के लिए वे शारीरिक और मानसिक रुप से तैयार है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 21, 2015 • 07:23 AM

हाल के प्रदर्शन में रोहित शर्मा ने खेल के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन खेल दिखाया है।। रोहित ने पिछले सत्र में वनडे में 1,000 रन से ज्यादा रन बनाये।इसके अलावा अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ पुरस्कार भी हासिल किया। इस तरह उन्होंने निरंतर प्रदर्शन कर दिखा दिया जो उनके उत्साही प्रशंसक उनसे चाहते थे। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने पिछले एल साल में अपने ज्यादातर आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है लेकिन वह उनका कुछ नहीं कर सकते तो उनके बारे में ‘जुनूनी प्रेमियों’ की तरह सोचते रहते हैं।

Trending

मुंबई के 27 वर्षीय रोहित ने कहा, ‘यह साल अच्छा रहा और मैं आगामी सत्र में भी इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं भारत के लिये मैच जीतूंगा। उन्होंने कहा, ‘मैं श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की मौजूदा सीरीज देख रहा था, ताकि मुझे उनकी टीम के बारे में आइडिया लग सके। मैं खुद को दबाव में नहीं लाना चाहूंगा। मेरा मानना है कि जब आप फार्म में होते हो तो आप हालात के हिसाब से अपनी रणनीति बना सकते हो। ’

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement