Advertisement

उमर से 2012 में फिक्सिंग के लिए किया गया था संपर्क

करांची, 23 मई (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट इन रिर्पोर्ट्स के बाद एक बार फिर मैच फिक्सिंग के घेरे में आ गया है कि उमर अकमल से 2012 के संयुक्त अरब अमीरात दौरे पर मैच फिक्स करने के लिये संपर्क किया गया

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

करांची, 23 मई (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट इन रिर्पोर्ट्स के बाद एक बार फिर मैच फिक्सिंग के घेरे में आ गया है कि उमर अकमल से 2012 के संयुक्त अरब अमीरात दौरे पर मैच फिक्स करने के लिये संपर्क किया गया था हालांकि उसने तुरंत इसकी जानकारी टीम के सुरक्षा मैनेजर को दी। सूत्र ने बताया कि उमर को भारत से एक नंबर से लगातार फोन किये गए जिनमें फोन करने वाले ने उसे लुभावने प्रस्ताव देकर फिक्सिंग रैकेट में शामिल करने की कोशिश की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

उसने कहा, उमर को एक अज्ञात कॉलर ने बार बार फोन किये जिसकी जानकारी उसने पाकिस्तानी टीम के सुरक्षा मैनेजर को दी। उसने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को तुरंत सूचित किया। उसने कहा कि उमर के सहयोग की पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और आईसीसी एसीएसयू ने तारीफ की थी। सूत्र ने बताया कि उमर से 2012 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला के दौरान संपर्क किया गया था। उसने कहा, उमर उस समय पाकिस्तानी टेस्ट टीम में था और पाकिस्तान ने वह श्रृंखला 3-0 से जीती थी जबकि वनडे श्रृंखला पाकिस्तान हार गया था।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement