गेंदबाजों को सही मानसिकता और अच्छी ‘बॉडी लैंग्वेज’ के साथ उतरना जरूरी : मोर्कल
कटक, 15 मई (हि.स.)। दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने कहा कि गेंदबाजों को सही मानसिकता और अच्छी ‘बॉडी लैंग्वेज’ के साथ उतरना जरूरी
कटक, 15 मई (हि.स.)। दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने कहा कि गेंदबाजों को सही मानसिकता और अच्छी ‘बॉडी लैंग्वेज’ के साथ उतरना जरूरी है। मोर्कल ने कहा कि बॉडी लैंग्वेज अहम है। एक तेज गेंदबाज की बॉडी लैंग्वेज अच्छी होनी चाहिये। मुकाबला हमेशा बल्ले और गेंद का होता है और गेंदबाज को संयम बनाये रखते हुए गेंद दर गेंद अच्छा प्रदर्शन करना चाहिये।’
उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट से कहा कि हमें हालात की जानकारी होने का फायदा था लेकिन दोनों टीमों के लिये हालात बराबर ही थे। हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह पूछने पर कि उनका फोकस विकेट लेने पर था या रनों की रफ्तार रोकने पर, मोर्कल ने कहा, ''दोनों पर। मेरे लिये आक्रामक मानसिकता के साथ उतरकर विकेट लेने पर फोकस करना जरूरी था लेकिन मैं सिर्फ विकेट लेने के लिये गेंदबाजी नहीं करता। मैं विकेट लेने के बारे में सोचता हूं।’’ मोर्कल ने कहा कि वह पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से उपयोगी टिप्स ले रहे हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप