Advertisement
Advertisement
Advertisement

सकारात्मक क्रिकेट ही एक मात्र विकल्प-युवराज सिंह

बंगलुरु, 12 मई (हि.स.)। रायल चैलेंजर्स बंगलुरु प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज कहा कि उनकी टीम के पास शीर्ष चार में पहुंचने के लिये जरा सा भी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

बंगलुरु, 12 मई (हि.स.)। रायल चैलेंजर्स बंगलुरु प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज कहा कि उनकी टीम के पास शीर्ष चार में पहुंचने के लिये जरा सा भी मौका रखने के मद्देनजर बचे हुए पांच मैचों में सकारात्मक क्रिकेट खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

बांए हाथ के धक्कड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। अगले चार से पांच मैच हमारे लिये काफी कठिन होंगे। हमें मैदान पर जाकर सकारात्मक और बढ़िया क्रिकेट खेलना होगा।"

Trending

युवराज ने बीती रात राजस्थान रायल्स के खिलाफ 38 गेंद में 83 रन की शानदार पारी खेली, उन्होंने कहा कि बंगलुरु के पास बचे हुए मैचों के बारे में चिंता किये बिना जीत दर्ज करने के कूव्वत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हममें जीतने की क्षमता है, लेकिन हम एक बार में चार या पांच मैचों के बारे में नहीं सोच रहे हैं बल्कि हम एक एक मैच पर ही ध्यान लगायेंगे।" युवराज ने उम्मीद जतायी कि रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement