ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के पहले दिन कोहली और रहाणे ने जड़ा अर्धशतक, बनाए मिलकर ऐसा कमाल का रिकॉर्ड
18 अगस्त। तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक भारत की टीम ने 3 विकेट के लिए 189 रन बना लिए हैं। रहाणे और कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की पारी स्कोर को संभाल लिया है। स्कोरकार्ड विराट
18 अगस्त। तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक भारत की टीम ने 3 विकेट के लिए 189 रन बना लिए हैं। रहाणे और कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की पारी स्कोर को संभाल लिया है। स्कोरकार्ड
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक जमाया तो वहीं रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 13वां अर्धशतक जमाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए रन की साझेदारी हो गई है।
Trending
आपको बता दें कि 107 रन की पार्टनरशिप कर ली है। इसके साथ ही दोनों ने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
रहाणे ने कोहली के साथ टेस्ट में 6 दफा शतकीय साझेदारी करी है। रहाणे ने टेस्ट में 13 पारियों के साथ अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं।
Ajinkya Rahane's century stands in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) August 18, 2018
with Virat Kohli - 6
with all other players - 8 #ENGvIND
Most century stands for India in this decade in SENA countries in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) August 18, 2018
3 - Virat Kohli/Ajinkya Rahane*
1 - 18 other pairs#ENGvIND