24 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की धरती पर खेले गए पहले ही टी-20 में कमाल कर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसके बाद भारत के लिए केएल राहुल ने 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की सहायता से 56 रन बनाए।
कप्तान कोहली 32 गेंदों पर 45 रन बनाने में सफल रहे। लेकिन मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने अंतिम ओवरों में 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगा नाबाद 54 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई। उनके साथ मनीष पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर को उनके शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।