2014 में क्रिकेट की 14 सबसे बड़ी खबर
साल 2014 क्रिकेट के लिए बड़ा उथल पुथल वाला रहा, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने,विवाद भी हुए,कई चौकने वाले फैसले देखे गए और कुछ ऐसा हुआ जिसने सबकी आखें नम कर दी।
साल 2014 क्रिकेट के लिए बड़ा उथल पुथल वाला रहा, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने,विवाद भी हुए,कई चौकने वाले फैसले देखे गए और कुछ ऐसा हुआ जिसने सबकी आखें नम कर दी। आइए नजर डालते हैं 2014 में क्रिकेट की 14 बड़ी खबरों पर नजर
# सर के नीचे बाउंसर लगने के बाद 27 नवंबर को फिलिप ह्यूज की मौत होना 2014 में क्रिकेट की सबसे बड़ी घटना रही। ऑस्ट्रेलिया के इस शानदार बल्लेबाज के साथ हुई इस घटना से पूरे क्रिकेट जगत को को गहरा सदमा लगा। ह्यूज की मौत के बाद 63 नॉटआउट क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गया।
Trending
# साल 2014 खत्म होते-होते भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना साल की दूसरी सबसे बड़ी खबर रही। 90 टेस्ट मैच खेलने वाले धोनी ने 60 मैचों मे भारतीय टीम की कप्तानी करी और 27 मैचों में टीम को जीत दिलाई। हालांकि धोनी के संन्यास लेने का कोई कारण सामनें नहीं आया।
# इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के दौरान अंगुली में चोट लगने के कारण दो महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए वन डे धमाकेदार वापसी करी। 13 नवंबर को खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने 225 गेंदों में 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। यह स्कोर वन डे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर था और वह वन डे क्रिकेट में दो डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
# वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ वेतन को लेकर हुए विवाद के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ वन डे सीरीज बीच में ही छोड़कर चली गई थी । जिसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज बोर्ड से नुकसान के भुगतान के तौर पर करीब 250 करोड़ रूपए की मांग की है।
# पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते आईसीसी द्वारा बैन किया जाना इस साल की क्रिकेट की बड़ी खबरों में से एक रही। पाकिस्तानी बोर्ड ने उन्हें वर्ल्ड कप की 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया लेकिन 2014 खत्म होने से ठीक पहले अजमल ने खुद अपना नाम आपस ले लिया।
# इंग्लैंड दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम ने मेजबान टीम को टेस्ट, वन डे और टी-ट्वंटी सीरीज में हराकर इतिहास रचा।
# इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 3-1 से हारी लेकिन क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम को मिली जीत शानदार थी। यह जीत खास इसलिए थी क्योंकि 17 मैचों में लॉर्ड्स के मैदान में भारत की यह दूसरी जीत थी।
# न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के लिए साल 2014 शानदार रहा। मैकुलम ने साल में तीन टेस्ट डबल सेंचुरी मारी और श्रीलंका के खिलाफ साल खत्म होते-होते 195 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। वह माइकल क्लार्क के एक कलेंडर ईयर में 4 डबल सेंचुरी मारने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल 5 रन से चुक गए।
# यूनुस खान के 2 टेस्ट मैचों में 2 सेंचुरी और एक डबल सेंचुरी और मिस्बाह के रिकॉर्ड तोड़ शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्विप किया। गेंदबाज यासिर शाह और जुल्फिकार बाबर ने 26 विकेट लिए और पाकिस्तान ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती।
# इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपनी आत्मकथा में इंग्लैंड के ड्रैसिंग रूम के अंदर के कई खुलासे किए। केविन ने खुद को बलि का बकरा बनाकर टीम से बाहर निकालने की साजिश और कोच एंडी फ्लावर को लेकर काफी खुलासे किए।
# बांग्लादेश में हुए टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप श्रीलंका की टीम भारत को हराकर पहली बार टी-ट्वंटी वर्ल्ड चैंपियन बनी। हालांकि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराया।
# बोर्ड की इजाजत के बिना लीग खेलने और कोच विरोधी गतिविधी को लेकर बैन किए गए बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने शानदार वापसी करी और जिम्बाब्वे के खिलाफ खुलना टेस्ट में शानदार वापसी करी और एक टेस्ट में 100 रन और 10 विकेट लिए। वह यह कारनाम करने वाले चौथे खिलाड़ी थे, उनके अलावा एलन डेविडसन,इमरान खान और इयान बॉथम ही यह कारनामा कर पाए।
# आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग के आरोपों में घिरे रहने के बावजूद बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन आईसीसी के संविधान मे परिवर्तन के बाद वह आईसीसी के पहले चैयरमैन बने हैं।
# 150 से अधिक वन डे मैच में एक भी शतक नहीं बनाने वाले मिसबाह उल हक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक के विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिसबाह ने 56 गेंदों में 100 रन पूरे किए। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्डस ने इंग्लैंड के खिलाफ 1986 में सेंट जोन्स में केवल 56 गेंद में शतक पूरा किया था।
(CRICKETNMORE/सौरभ शर्मा)