4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) के शतक और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अर्धशतक की मदद से साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। चौथा मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला गया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन का स्कोरबोर्ड पर टांगे। ये भारत का साउथ अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 107(56)* रन तिलक वर्मा ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने 51 गेंद में शतक जड़ दिया।
अभिषेक शर्मा ने 50(25) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। तिलक और अभिषेक ने दूसरे विकेट के लिए 107(52) रन की साझेदारी निभाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट केशव महाराज और एंडिले सिमलेन ने अपने नाम किये। मार्को यानसेन एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे है।