शास्त्री और कोहली बने धोनी ने संन्यास की वजह ?
मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट मैच के तुरंत बाद भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
नई दिल्ली/31 दिसंबर (CRICKETNMORE) । मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट मैच के तुरंत बाद भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। धोनी के इस फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत और उनके फैंस को चौंका दिया और हर कोई धोनी के इस फैसले की वजह जानना चाहता है।
धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर भारतीय अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने एक बड़ा खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विराट कोहली औऱ टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री की बढ़ती नजदीकियों के चलते धोनी ने यह फैसला लिया है और धोनी पिछले कुछ हफ्तों से इसके संकेत दे रहे थे।
Trending
अखबार के मुतबाकि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के बदलते समीकरण धोनी के सन्यास की बड़ी वजहों में से एक हैं। रवि शास्त्री पहले ही कोहली की कप्तानी की तारीफ कर चुके हैं। कहा जा रहा है कोहली और शास्त्री के बीच बढ़ती नजदीकियों से डंकन फ्लैटर का ड्रेसिंग रूम में प्रभाव कम हुआ था और धोनी कोच फ्लैचर के काफी करीबी माने जाते हैं।
एक बात यह भी सामनें आ रही हैं कि रवि शास्त्री की टीम का “बॉस” मानना धोनी की संन्यास का कारण बना। इस सब की शुरूआत इंग्लैंड दौरे पर हुई थी। इंग्लैंड दौरे के बीच में रवि शास्त्री को भारतीय टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था ।
रवि शास्त्री को इंग्लैंड के दौरे के बीच में भारतीय टीम का डायरेक्टर बनाए जाने के बाद ब्रिस्टल में एक प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान कप्तान धोनी ने कहा था कि “ वह (डंकन) अभी भी “बॉस” हैं,हमारे पास रवि शास्त्री हैं जो हर चीज पर गौर करेंगे, लेकिन डंकन फ्लेचर “बॉस” है।
धोनी के अचानक कप्तानी से संन्यास के बाद अब कोहली सिडनी मे खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की कप्तानी करेंगे। भारत सीरीज पहले ही गंवा चुका है।