श्रीलंका ने वर्षा से बाधित मैच में न्यूज़ीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 45 रन से हरा दिया। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) ने मैच जिताऊ शतकीय पारियां खेली।
पहले वनडे मैच की बात करें तो जब श्रीलंका का स्कोर 49.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 324 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। मैच बारिश के बाद जब शुरू हुआ तो न्यूज़ीलैंड को DLS मेथड के तहत 27 ओवर में 221 रन का लक्ष्य मिला था।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 143(128) रन कुसल मेंडिस के बल्ले से निकले। ये न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे में किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 100(115) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।