वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा पहली दफा हुआ
1 दिसंबर। ढ़ाका में खेले जा रहे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 508 रन बनानें में सफल रही है। इस समय वेस्टइंडीज के 4 विकेट केवल 23 रन पर गिर गए
1 दिसंबर। ढ़ाका में खेले जा रहे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 508 रन बनानें में सफल रही है। इस समय वेस्टइंडीज के 4 विकेट केवल 23 रन पर गिर गए हैं। स्कोरकार्ड
बांग्लादेश की टीम की बात करें तो महमूदुल्लाह ने शानदार 136 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की पारी में 4 बल्लेबाज 50 रन से ज्यादा रन बनानें में सफल रहे।
Trending
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि बांग्लादेश की पारी में सभी बल्लेबाज दहाई अंक को छूने में सफल रहे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल 14वीं दफा हुआ है जब एक पारी में किसी टीम के सभी खिलाड़ी दोहरे अंक पर पहुंचने में सफल रहे हैं। आखिरी बार ऐसा साल 2015-16 में साउथ अफ्रीकी टीम ने किया था।
14th instance of all XI batsman reaching double figures in an innings; first time @BCBtigers has done so. Last instance was by SA vs Eng in Joburg, 2015/16.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 1, 2018
508 is the fifth highest total where all XI batsman reached double figures.#BANvWI pic.twitter.com/A0txmDcWx4