गाले/नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.) । तेज गेंदबाज डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल के शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 153 रनों से करारी शिकस्त दी । स्टेन और मोर्कल ने चार-चार विकेट लिये जबकि कामचलाउ स्पिनर जेपी डुमिनी ने कुमार संगकारा सहित दो विकेट हासिल किये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 370 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे श्रीलंका को खेल के पांचवें और आखिरी दिन आज यहां 216 रन पर ढेर कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका की यह श्रीलंका सरजमीं पर तीसरी और पिछले 14 वर्षों में पहली जीत है जिससे उसने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हाशिम अमला ने कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में ही जीत का स्वाद चखा और अब उनकी निगाह 24 जुलाई से कोलंबो में शुरू होने वाला दूसरे टेस्ट में भी दबदबा बरकरार रखकर सीरीज जीतने पर रहेगी। श्रीलंका ने सुबह जब एक विकेट पर 110 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी तो वह बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन उसने 98 रन के अंदर अपने बाकी नौ विकेट गंवा दिये। उसने पहले सत्र में 24 ओवर और 51 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये थे जिससे दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की हो गयी थी।
श्रीलंका की तरफ से केवल संगकारा (76) ही संघर्ष कर पाये लेकिन उनके चौथे विकेट के रूप में आउट होने के बाद पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 27) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली। मोर्कल ने 29 रन देकर जबकि स्टेन ने 45 रन देकर चार विकेट लिये। स्टेन ने पहली पारी में 54 रन देकर पांच विकेट लिये थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
स्टेन ने आज दिन के चौथे ओवर में ही कौशल सिल्वा (38) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को महत्वपूर्ण
विकेट दिलाया जिसका उसे कल शाम से इंतजार था। सिल्वा ने उनकी गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच थमाया जिन्होंने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार विकेटकीपिंग कर रहे डि कॉक ने मैच में कुल नौ शिकार किये।