Advertisement

धवन ने अपनी साथी कोहली के साथ मिलकर रचा वनडे क्रिकेट का यह खास कारनामा

जोहान्सबर्ग, 10 फरवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 10, 2018 • 21:58 PM
शिखर धवन और कोहली
शिखर धवन और कोहली ()
Advertisement

जोहान्सबर्ग, 10 फरवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (109) तथा कप्तान विराट कोहली (75) जब तक विकेट पर थे लग रहा था कि मेहमान टीम 300 के पार आसानी से जाएगी, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारत 50 ओवरों में सात विकेट पर 289 रनों पर ही रुक गया। 

अंत में महेंद्र सिंह धौनी ने 43 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक प्रदान किया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पिछले तीन मैचों की तरह ही रोहित शर्मा (5) का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा। वह 20 के कुल स्कोर पर कागिसो रबादा की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे। लेकिन इसके बाद कप्तान और धवन ने टीम को शुरुआती झटके से उबारा। दोनों ने पिछले मैच की ही तरह इस मैच में मेजबान टीम के गेंदबाजों को आसानी से खेला। 

पिछले मैच और इस मैच में अंतर यह रहा कि उस मैच में कोहली ने शतक जड़ा था और इस मैच में धवन ने। 178 के कुल स्कोर पर क्रिस मौरिस ने डेविड मिलर की सहायता से कोहली की 83 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई पारी का अंत किया। 

इसी बीच धवन ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक पूरा किया। यह धवन के करियर का 100वां वनडे मैच था और इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने शतक जड़ दिया। वह 100वें वनडे में शतक जमाने वाल भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं धवन 100वें वनडे मैच में शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें नंबर पर आ गए हैं। 

घवन का शतक पूरा होने के कुछ ही देर बाद खराब मौसम के कारण मैच को रोकना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ और यहां से घवन अपने खाते में सिर्फ दो रन ही जोड़ सके। उन्हें मोर्ने मोर्केल ने अब्राहम डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। धवन ने अपनी शतकीय पारी में 105 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। 

धवन और कोहली के जाने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और मेजबान टीम ने लगातार विकेट लेने शुरू कर दिए। अजिंक्य रहाणे आठ रनों का ही योगदान दे सके। श्रेयस अय्यर (22) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लुंगी नगिड़ी की गेंद पर एक बड़ा शॉट मारने के प्रयास में वह सीमा रेखा के पास मौरिस के हाथों लपके गए।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हार्दिक पांड्या (9) का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। भुवनेश्वर कुमार पांच रन बनाकर रन आउट हुए। अंत तक धौनी ने टीम को संभाला और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।  दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नगिड़ी और रबादा ने दो-दो विकेट लिए। मौरिस, मोर्ने मोर्केल को एक-एक विकेट मिला। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement