क्रेग की फिरकी में फंसा वेस्टइंडीज, 186 रनों से हारा
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पदार्पण मैच खेलने वाले मार्क क्रेग की शानदार बॉलिंग की बदौलत न्यूजीलैंड
किंग्सटम/नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पदार्पण मैच खेलने वाले मार्क क्रेग की शानदार बॉलिंग की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में उन्हीं की धरती पर 186 रन से पटखनी दे डाली। ऑफ स्पिनर क्रेग ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए और वेस्टइंडीज की टीम को 216 रन पर आलआउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 403 रन की जरूरत थी। क्रेग ने दोनों पारी में कुल आठ विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की जीत के हिरो रहे क्रेग ने पहली पारी में 24 ओवर में 91 रन देकर चार विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 15 ओवर में 97 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। क्रेग के लिए शायद इससे बेहतर टेस्ट डेब्यू नहीं हो सकता था। पहली पारी में 246 रन की लीड लेने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 156 रन के योग पर डिक्लेयर की। ओपनर टॉम लाथम ने 73 रन की जुझारू पारी खेलकर विंडीज के सामने 403 रन का लक्ष्य रखा। बारह वर्षों के बाद न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को उसी के घर पर पराजित किया है।
इस टेस्ट मैच में निम्न तीन ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने बतौर पुछल्ले बल्लेबाज शिलिंगफोर्ड ने सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाई। न्यूजीलैंड के लिए मार्क क्रेग ने बनाया पदार्पण टेस्ट का रिकॉर्ड तथा बारह वर्ष बाद न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को उसी के घर में हराया।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप