आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इयोन मोर्गन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित ने पारी का तीसरा छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक छक्कों के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के ऑलटाइम रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रोहित के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में सिर्फ 134 पारियों में 234 छक्के दर्ज हैं। मैच की बात करें तो रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए की। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने इस मैच में 47 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
HISTORY IN INTERNATIONAL CRICKET:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2024
- Rohit Sharma has the most sixes as a Captain in International cricket pic.twitter.com/J2yaXtUaQM
इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के