टिम साउदी ने कहा, ऋषभ पंत का रन आउट होना बड़ी सफलता रही ! Images (twitter)
22 फरवरी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह में ऋषभ पंत का रन आउट होना उनकी टीम के लिए बड़ा विकेट साबित हुआ। साउदी ने कहा कि पंत ज्यादा रन बनाकर भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते थे।
दिन के चौथे ओवर में ही पंत उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (46) के साथ हुई गलतफहमी का शिकार हो कर रन आउट हो गए थे। उन्होंने अपने पहले दिन के स्कोर में नौ रनों का इजाफा किया और 19 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने के बाद साउदी ने कहा, "मुझे लगता है कि सुबह पंत का रन आउट होना हमारे लिए बड़ा विकेट साबित हुआ। वह खतरनाक खिलाड़ी हैं। खासकर जब दूसरी नई गेंद आती तो वह रहाणे के साथ अच्छा स्कोर कर सकते थे।"