अफगानिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है। उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रहमत शाह के दोहरे शतक और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के शतक की मदद से 125 ओवर में 2 विकेट खोकर 425 रन बना लिए है। तीसरे दिन अफगानिस्तान ने एक भी विकेट नहीं खोया। वो अभी भी 161 रन पीछे है।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमत शाह ने बनाये। उन्होंने 416 गेंद में 23 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 231 रन की पारी खेली। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 276 गेंद में 16 चौको की मदद से नाबाद 141 रन की शतकीय पारी खेली। टेस्ट के एक ही दिन में बिना विकेट खोए 300 से अधिक रन बनाने जनवरी 2019 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन हुआ था। ज़िम्बाब्वे की तरफ से एक-एक विकेट ब्लेसिंग मुज़ारबानी और ट्रेवर ग्वांडू को मिला।
ज़िम्बाब्वे पहली पारी में दूसरे दिन 135.2 ओवर में 586 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 154(174) रन सीन विलियम्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। ब्रायन बेनेट ने 110(124)* रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान क्रेग एर्विन ने 104(176) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए।