Advertisement

2014 टी-ट्वंटी- बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की जीत के साथ ही सुपर 10 मुकाबलों के लिए उसकी राह आसान हो गई वहीं अफगानिस्तान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की जीत के साथ ही सुपर 10 मुकाबलों के लिए उसकी राह आसान हो गई वहीं अफगानिस्तान की उम्मीद कम हो गई। क्वालिफायर ए 1 में जो टीम टॉप पर रहेगी वहीं सुपर 10 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी। अफगानिस्तान की हार की वजह उसकी कमजोर बैटिंग रही। बांग्लादेश के जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, जिन्होंने 8 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट के लिए लेकिन उन्होंने हैट्रिक लेने का मौका गंवा दिया। इसके अलावा अनामुल हक के ऩॉटआउट 44 रन और तमीम इकबाल के 21 रनों ने बांग्लादेश की जीत में योगदान दिया।  

अफगानिस्तान- 72-10(17.1 ओवर)- गुलबादिन नईब- 21 रन
बांग्लादेश- 78-1 (12 ओवर), अनामुल हक- 44, तमीम इकबाल-21

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS