Advertisement
Advertisement
Advertisement

2021 में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप कराना जोखिम भरा होता: टूर्नामेंट सीईओ

ऑकलैंड, 10 अगस्त | न्यूजीलैंड के खेल मंत्री ग्रांट रोबर्टसन ने कहा है कि वह 2021 में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सकते थे। पिछले सप्ताह आईसीसी ने 2021 में होने वाले महिला वर्ल्ड कप को कोरोनावायरस के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 10, 2020 • 15:37 PM
2021 Women's World Cup
2021 Women's World Cup (Twitter)
Advertisement

ऑकलैंड, 10 अगस्त | न्यूजीलैंड के खेल मंत्री ग्रांट रोबर्टसन ने कहा है कि वह 2021 में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सकते थे। पिछले सप्ताह आईसीसी ने 2021 में होने वाले महिला वर्ल्ड कप को कोरोनावायरस के चलते फरवरी-मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया था। इसी कारण 2021 में होने वाला पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप भी स्थगित कर दिया गया था।

एनजेडहेराल्ड डॉट को डॉ एनजेड ने रोबर्टसन के हवाले से लिखा, "यह निश्चित तौर पर क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए निराशाभरा फैसला है। साथ ही न्यूजीलैंड और घर में मौजूद उनके समर्थकों के लिए।"

Trending


उन्होंने कहा, "आयोजन समिति न्यूजीलैंड में सरकार के साथ मिलकर सुरक्षित टूर्नार्मेंट के आयोजन को लेकर काम कर रही थीं। हम इसे 2021 में इसका आयोजन कर सकते थे लेकिन अब हम 2022 में करेंगे।"

खेल मंत्री ने कहा, "न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए मैं जानता हूं कि यह निश्चित तौर पर निराशाजनक बात होगी। हम न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के साथ मिलकर उन्हें आने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौके देने के लिए उनका समर्थन करेंगे।

वहीं टूर्नार्मेंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आंद्रे नेल्सन ने कहा कि टूर्नार्मेंट को स्थगित करना का संबंध न्यूजीलैंड की मेजबानी की काबिलियत से नहीं है।

उन्होंने स्थानीय मीडिया ग्रुप एनजेडएमई से बात करते हुए कहा, "हमने इस इवेंट के लिए काफी कुछ रणनीति बनाई थी, ताकि हम इसका सफलतापूर्वक आयोजन कर सकें- लेकिन अंतत: इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया। कोई भी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अभी क नहीं हो सका है इसलिए क्वालीफाई करने के लिहाज से और फिर 2021 में खेलने के लिहाज से, यह काफी जोखिम भरा हो सकता था।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement