मेग लेनिंग के धमाकेदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने जीता लगातार 20वां वनडे ,न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 101) के बेहतरीन शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले गए मैच मे न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (79)
कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 101) के बेहतरीन शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले गए मैच मे न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (79) और एमी स्थारवेट (69) की पारियों के बूते 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 252 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 45.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे में लगातार 20वीं जीत है जिसमें लेनिंग के 14वें शतक के अलावा राचले हायनेस के 82 रनों का भी अहम योगदान रहा। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की।
Trending
हायनेस 89 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का मार कर 154 के कुल स्कोर पर आउट हो गई लेकिन लेनिंग टिकी रहीं। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 96 गेंदों का सामना कर नौ चौके और तीन छक्के लगाए।
इससे पहले न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को छोड़कर उसका मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा। डिवाइन ने 115 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के मारे। एमी ने 73 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन ने चार विकेट लिए।