Meg Lanning (Image Credit: Twitter)
कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 101) के बेहतरीन शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले गए मैच मे न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (79) और एमी स्थारवेट (69) की पारियों के बूते 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 252 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 45.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे में लगातार 20वीं जीत है जिसमें लेनिंग के 14वें शतक के अलावा राचले हायनेस के 82 रनों का भी अहम योगदान रहा। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की।
हायनेस 89 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का मार कर 154 के कुल स्कोर पर आउट हो गई लेकिन लेनिंग टिकी रहीं। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 96 गेंदों का सामना कर नौ चौके और तीन छक्के लगाए।