कोलकाता, 12 जनवरी केएल राहुल (64 नाबाद), मोहम्मद सिराज (3/30) और कुलदीप यादव (3/51) के शानदार प्रदर्शन की वजह से यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका के 215 रनों के जवाब में भारत ने 43.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, कसुन रजिथा और धनंजय डी सिल्वा एक-एक विकेट लिया।
एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरू में लड़खड़ाती नजर आई, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में 67 रन पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (17), शुभमन गिल (21) और विराट कोहली (4) जल्द पवेलियन लौट गए। इस बीच, श्रेयस ने कुछ आकर्षक बाउंड्रियां लगाई, लेकिन 14.2 ओवर में रजिथा की गेंद पर श्रेयस (28) एलबीडब्ल्यू हो गए, जिससे भारत को 86 रन पर चौथा झटका लगा। इस समय तक भारत संकट में दिख रहा था, लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की।