Advertisement
Advertisement
Advertisement

कृष्णा ने दिखाया अपना कहर, लगातार गेंदों पर स्मिथ, शॉर्ट किया शिकार, देखें वीडियो

प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लिए।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap September 24, 2023 • 19:02 PM
कृष्णा ने दिखाया अपना कहर, लगातार गेंदों पर स्मिथ, शॉर्ट किया शिकार, देखें वीडियो
कृष्णा ने दिखाया अपना कहर, लगातार गेंदों पर स्मिथ, शॉर्ट किया शिकार, देखें वीडियो (Image Source: Google)
Advertisement

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ही शुरुआत में लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर दोहरे झटके दे दिए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इस  मैच में नियमित कप्तान पैट कमिंस चोटिल है इसलिए उनकी जगह स्मिथ कप्तानी कर रहे है। 

पारी का दूसरा ओवर करने आये प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी गेंद लेंथ पर डाली जो ऑफ के बाहर स्विंग कर रही थी। मैथ्यू शॉर्ट ने इसे ऑफ साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए थर्ड मैन पर चली गयी। वहां पर रविचंद्रन अश्विन ने दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। शॉर्ट ने 9 गेंद में 2 चौकी की मदद से 8 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये स्टीव स्मिथ को कृष्णा ने अगली गेंद लेंथ पर आउटसाइड ऑफ पर डाली। स्मिथ ने इसे खड़ा-खड़े स्लैप करने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में चली गयी। ये काफी तेज कैच था। कृष्णा ने इस तरह कप्तान स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। 

Trending


भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाये। उन्होंने 90 गेंदों में 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 200 (164) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। 

Also Read: Live Score

अंत में सूर्या ने 72(37)* रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने कप्तान केएल राहुल (38 गेंद में 52) के साथ 53 (34) रन की साझेदारी की। सूर्या ने ग्रीन के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कैमरून ग्रीन को मिले। हालांकि वो महंगे साबित हुए। एक-एक विकेट जोश हेज़लवुड, एडम ज़ाम्पा और सीन एबॉट को मिला। 


Cricket Scorecard

Advertisement